कुमाऊ मंडल के तीन जनपदों की सीएम घोषणाओं की हुई समीक्षा

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत जिलों की मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा की। बैठक में विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, चन्दन राम दास, कैलाश चन्द्र गहतौड़ी, वर्चुअल माध्यम से विधायक चन्द्रा पंत, विशन सिंह चुफाल उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाय। स्थानीय स्तर पर समस्या के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विधायकगणों से समन्वय स्थापित किये जाए। हर माह मुख्यमंत्री सीएम घोषणाओं की समीक्षा करेंगे। कार्यों में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारियों को 15 दिनों में घोषणाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये गये हैं। सीएम घोषणा पोर्टल पर भी सभी घोषणाओं को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये।

जनपद पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री की 152 घोषणाओं में से 98 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं। शेष पर कार्य प्रगति पर है। जनपद बागेश्वर में 58 घोषणाओं में से 36 पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि शेष पर कार्य चल रहा है। चम्पावत जनपद में 88 घोषणाओं में से 53 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं, अवशेष पर कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि घोषणाओं को समय पर पूर्ण करने के साथ ही कार्यों की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर पेयजल, आवागमन एवं अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाय। शौचालयों के निर्माण के साथ ही उनके मेंटिनेंस की व्यवस्था भी की जाए। जल के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए। पेयजल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं वाले कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।

पिथौरागढ़ः पिथौरागढ़ जनपद में मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत मुख्यतः बरम-कनार मोटर मार्ग, सिमल से नाग मोटर मार्ग, डुंगातोली से चुनरगांव मोटर मार्ग, बनकोट से भटृटीगांव मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्यों, अनेक मोटरमार्गों के डामरीकरण सुधारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। डिगरा मुवानी कलौन गाड एवं गुंजी पेयजल योजना की स्वीकृति दी जा चुकी है। ऑवला घाट से पिथौरागढ़ पेयजल योजना पूर्ण की जा चुकी हैं। डीडीहाट पेयजल योजना एवं मुनस्यारी नगर पेयजल योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है। पिथौरागढ़ को पर्यटक शहर के रूप में विकसित करने के लिए 85.80 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई। पिथौरागढ़ में पार्किंग के निर्माण, मदकोट एवं सेरा स्थित गर्म पानी के स्रोतों के विकास, मुनस्यारी को पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने, होम स्टे को बढ़ावा देने एवं हाई टैक शौचालय निर्माण की घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं। थरकोट झील के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। ऐलागाड, तवाघाट एवं धारचुला में तटबंध निर्माण हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां दी जा चुकी हैं। पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में टेलीरेडियोलॉजी की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं।

बागेश्वरः बागेश्वर जनपद में सीएम घोषणाओं के तहत मुख्यतः पिण्डारी ग्लेशियर ट्रेकिंग रूट के दवाली में 60 मी. स्पान झूला पुल एवं सोराग से सुन्दर ढ़ुंगा तक नये ट्रेकिंग रूट की घोषणा पूर्ण हो चुकी है। बिलौना, कालापैरकापडी, म्यून्डा लिफ्ट सिंचाई योजना, विभिन्न सड़क मार्गों का नव निर्माण एवं डामरीकरण एवं पेयजल योजनाओं से संबंधित घोषणाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है। बागनाथ मंदिर में धर्मशाला एवं बैजनाथ मंदिर गरूड़ में संग्रहालय निर्माण की घोषणा पूर्ण हो चुकी है।

चम्पावतः चम्पावत जनपद में मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत मुख्यतः जनपद मुख्यालय के सौन्दर्यीकरण, चम्पावत एवं टनकपुर में आधुनिक शौचालयों के निर्माण , जनपद में विभिन्न पार्कों के सौन्दर्यीकरण, वाणासुर एवं चम्पावत में ट्रेक रूट के विकास, चम्पावत में पार्किंग व बस अड्डा के निर्माण एवं विभिन्न सड़को के नव निर्माण एवं डामरीकरण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. के. सुधांशु, अमित नेगी, दिलीप जावलकर, हरबंस सिंह चुघ, प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी, कुमाऊं कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्यांकी, शासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं सबंधित विभागों के निदेशक उपस्थित थे।

मेयर अनिता को ज्ञापन देकर आईडीपीएल में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने की मांग

युवा मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक प्रकांत कुमार ने मेयर अनिता ममगाई ंको प्रतिनिधि मंडल के साथ ज्ञापन दिया। बताया कि आईडीपीएल संस्थान में उत्पादन पूर्णता बंद है। यहां की गलियों में कूड़े का अंबार लगने लगा है, जो भविष्य में बीमारियों का कारण बन सकता है। प्रकांत कुमार ने बताया कि यहां निवासरत लोगों के स्वास्थ्य की हानि का खतरा बढ़ सकता है उन्होंने मेयर अनिता से नैतिकता के आधार पर मांग की, कि जनता के हित में आईडीपीएल कॉलोनी में नगर निगम द्वारा समय-समय पर सफाई कैंप लगाकर कूड़ा उठान व सफाई व्यवस्था कराने की महान कृपा करें।

ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष अक्षय खैरवाल, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, आकाश कुमार, शुभ गुप्ता, ओमप्रकाश, संजीव सिलस्वाल, अनुज कुमार, रतन भारद्वाज, विशाल चैहान, शुभम कुमार आदि उपस्थित रहे।

कुंभ के तहत मेयर अनिता ने किया त्रिवेंणी घाट का निरीक्षण

मेयर अनिता ममगाई ने बंसत पंचमी के महा स्नान को लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने अधिकारियों सहित त्रिवेणी घाट का रखरखाव करने वाली गंगा सभा के पद्दाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शहर की तमाम समाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं से भी शाही स्नान में प्रशासन को हर संभव सहयोग करने की अपील की है।

मेयर अनिता ममगाई ने अपर सहायक अभियंता आशीष बिष्ट को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्वालुओं के सुरक्षित स्नान के लिए लगवाई जा रही चेनों का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण होना चाहिए, इसके लिए लेबर को भी बढाया जाये। घाट पर जगह-जगह बिखरी निर्माण सामग्री को देख उन्होंने तुरंत गंगा महासभा के अध्यक्ष राहुल शर्मा को फोन कर अपनी नाराजगी जताते हुए शांम तक व्यवस्थाओं को चाकचैबंद करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें कहा कि महिलाओं के स्नान की भी अलग से व्यवस्था होनी चाहिए।उन्हें स्नान में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, यह जिम्मेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।

मेयर अनिता ने उम्मीद जताई कि शाही स्नान पर्वों पर शहर की तमाम संस्थाएं आस्था के महा कुंभ में कंधे से कंधा मिलाकर सफल, सुरक्षित और सुखद बनाने में प्रशासन को अपना अमूल्य योगदान देंगी। महापौर ने बताया कि कुम्भ को लेकर भव्य पैमाने पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस दौरान सिचांई विभाग के अपर सहायक अभियंता आशीष बिष्ट, पार्षद राजेश दिवाकर, अनीता प्रधान, विजय बडोनी, मनीष बनवाल, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, राजपाल ठाकुर, हैप्पी सेमवाल, प्रकांत कुमार, अक्षय खेरवाल, प्रिया धक्काल, मनीष मिश्रा, निर्भय गुप्ता, रणवीर सिंह, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश विधायक विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रहे, जबकि सच्चाई अलगः जयेंद्र रमोला


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि जहॉं एक ओर ऋषिकेश विधायक व विधानसभा अध्यक्ष विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर विधानसभा क्षेत्र में लगातार रोड़ों को लेकर आम जनता धरने व प्रदर्शन कर रही है चाहे वह रायवाला, गुलरानी, निर्मल बाग विस्थापित सहित कई जगहों का मामला हो चाहे वह शिवाजी नगर का मामला हो सभी जगह आम जन परेशान है।

शिवाजी नगर की रोड़ के लिये पूर्व में निगम की मेयर ने एक कार्य के लिये 25 लाख के चार बोर्ड अलग अलग दूरी पर लगाये हैं वहीं दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष ने 13 फरवरी को को बीस लाख की घोषणा उक्त मार्ग के लिये की है जिसके लिये क्षेत्र के लोग उनका स्वागत करने उनके कार्यालय पर गये। जबकि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 17 नवम्बर 2020 में भी इसी बीस लाख की घोषणा पर अपना स्वागत करवा चुके हैं।

ये अपने आप में बहुत ही निन्दनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष एक ही घोषणा और वो भी जिसका धरातल पर उतरने का इन्तजार तीन माह से शिवाजी नगर के लोग कर रहे हैं परन्तु काम तो कुछ हुआ नहीं रोड जस की तस और विधानसभा अध्यक्ष ने अपना स्वागत दो बार करवा लिया जो दर्शाता है कि ऋषिकेश विधानसभा में घोषणाओं के बाद ठेकेदारों से स्वागत करवाने के अलावा विधानसभा अध्यक्ष कोई काम धरातल पर नहीं कर रहे हैं हम कांग्रेस जनों के साथ ऋषिकेश के पीड़ित लोग एसी घोषणाओं का विरोध करते हैं जो धरातल पर ना हो बल्कि हवाहवाई हो।

साथ ही 13 फरवरी को घोषणा और 15 फरवरी को कार्य शुरू होने का नारियल फोड़ना ये अपने आप में आश्चर्यजनक है कि दो दिन के अन्दर घोषणा पर अमल हो गया, मेरी तो विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन है कि आपने पिछले तीन चुनावों बहुत घोषणाएँ की है उन पर भी इस तत्परता अमल करवा दीजिए।

राशन की कालाबाजारी, घटतोली व बदसलूकी का आरोप लगा कार्डधारकों ने किया प्रदर्शन

बनखंडी में एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में आज उपभोक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर राशन कार्डधारकों ने डीलर पर राशन में घटतोली व कालाबाजारी का आरोप भी लगाया। चेतावनी दी कि विभागीय कार्यवाही ना होने पर आंदोलन किया जाएगा।

शनिवार को पूर्व सभासद हरीश तिवाडी के नेतृत्व में बनखंडी के उपभोक्ता राशन डीलर राजेन्द्र यादव की दुकान पहुचे। जहा दुकान बंद मिलने पर हरीश तिवाड़ी ने जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत कंडारी को फोन कर समस्या की जानकारी दी। बताया कि ऑन लाइन फॉर्म भरने के नाम पर पूर्व में राशन डीलर दो बार उपभोक्ताओ से फॉर्म जमा करा चुका है। लेकिन कई कार्डधारकों को दो माह से राशन नही दे रहा है। जब लोग राशन की मांग कर रहे है तो तुम्हारा राशन नहीं आया है तीसरी बार फॉर्म भरकर दो तब राशन तीन महीने बाद मिलेगा कहकर परेशान कर रहा है। जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

पूर्व सभासद हरीश तिवाडी ने बताया कि काफी समय से राशन डीलर के विरुद्ध लोगों की शिकायतें आ रही थी। राशन कार्ड धारकों का कहना है कि डीलर महिलाओं से अभद्रता से भी पेश आता है। उन्होंने कहा अगर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नही होती है तो सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत कर राशन की दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की जाएगी।

वही, स्थानीय कार्ड धारकों का कहना है कि राशन विक्रेता द्वारा सप्ताह में सिर्फ 3 दिन दुकान खोली जाती है बाकी दिन दुकान बंद ही रहती है। अभी कुछ दिन पहले राशन विक्रेता के विरुद्ध आवाज उठाई गई थी राशन विक्रेता को शनिवार तक का समय दिया गया था। लेकिन आज जब कार्ड धारक दुकान पर एकत्रित हुए तो राशन विक्रेता की ओर से दुकान ही नहीं खोली गई। स्थानीय राशन कार्ड धारक रजनी देवी का कहना है कि डीलर द्वारा सफेद कार्ड पर पीले राशन कार्ड का राशन दिया जा रहा है।

इस पर भी अभी तक 2 महीने तक राशन नहीं दिया गया है। कार्डधारक किरण लता का कहना है कि राशन विक्रेता महिलाओं से अभद्रता से पेश आता है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान फ्री का राशन खाकर तुम लोगो ने मौज की है अब राशन नहीं मिलेगा। इस दौरान लोगो ने बंद दुकान के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर मधु देवी, लक्ष्मी, कंचन अंजलि, गुड़िया, किरण देवी, ममता, रोशनी, राजवती, शकुंतला, पुष्पा, उषा, कुसुम, ममता, पिंकी, मनमीत कुमार, बाली पाल, ललित शर्मा, राकेश पारछा, सुभाष पाल आदि मौजूद थे।

सिंचाई नहर निर्माण में हुई अनियमितता की होगी जांच, सीएम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार और रुद्रप्रयाग जिले में सिंचाई नहर निर्माण में हुई करोड़ों की अनियमितता के मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। इस पर सचिव सिंचाई की ओर से तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है।

नाबार्ड के माध्यम से रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लाक में ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के अंतर्गत 18 किलोमीटर लंबी लस्तर बायें नहर निर्माण परियोजना के लिए 9.84 करोड़ की मार्च, 2012 में स्वीकृति दी गई थी। इसके सापेक्ष पाइपों पर खर्च 2.42 करोड़ की राशि निष्क्रिय व्यय किए जाने व परियोजना के अन्य घटकों पर 46.31 लाख का निष्फल व्यय किए जाने में अनियमितता की शिकायत शासन के पास आई थी। इस पर मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद सिंचाई विभाग के संयुक्त सचिव जे.एल. शर्मा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। इसमें सिचांई विभाग के मुख्य अभियंता जयपाल सिंह और वित्त नियंत्रक कविता नाम्बियाल को सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी दो सप्ताह में इन अनियमितताओं की प्रारंभिक जांच कर शासन को रिपोर्ट सौंपेगी।
हरिद्वार के लक्सर मे विकासखंड में स्थित सुभाषगढ़ सिंचाई नहर की निर्माण के लिए एआईवीपी के अंतर्गत 695.98 लाख की स्वीकृति दी गई थी। योजना में प्रस्तावित कार्यों के सापेक्ष किए गए भौतिक कार्यों का लाभ किसानों को नहीं मिल सका। यानी नहर निर्माण के बावजूद किसानों को पानी नहीं मिल सका। इस शिकायत पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांच बिठाई गई है। शर्मा की अध्यक्षता वाली कमेटी को ही यह जांच दी गई है। उनसे दो सप्ताह में प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट मांगी गी है।

तहसील भवनों के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की धनराशि

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजकीय इंटर कॉलेज बगियाल विकास खण्ड थौलधार एवं राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी में 2 कक्षा कक्षों के निर्माण हेतु कुल 84.56 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।

मुख्यमंत्री ने तहसील कीर्तिनगर की 6 राजस्व उप निरीक्षक चैकियों की मरम्मत एवं अवशेष निर्माण कार्यों हेतु 30.93 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही तहसील रानीखेत के क्षतिग्रस्त आवासों के पुनर्निर्माण, मरम्मत एवं तहसील के कॉफ्रेंस हॉल के निर्माण हेतु 4.14 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही प्रथम किस्त के रूप में एक करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने बंजारावाला में शहीद जीत बहादुर की स्मृति में निर्मित किये जाने वाले शहीद द्वार के निर्माण हेतु 28.99 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने श्रीनगर गढ़वाल में पार्किंग एवं ऑडिटोरियम के निर्माण हेतु 9.76 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने कपीरी छाँतेश्वर महादेव के सौन्दर्यीकरण एवं पैदल मार्ग निर्माण हेतु 46.15 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नगर पालिका परिषद टनकपुर कलस्टर की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना एवं विकेन्द्रीकृत सेग्रीगेशन हॉल निर्माण हेतु 4.70 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।

औद्योगिक आस्थान रूद्रपुर एवं काशीपुर में अवस्थापना सुविधाओं हेतु 3.97 करोड़ स्वीकृत
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने औद्योगिक आस्थान रूद्रपुर एवं काशीपुर से अवस्थापना विकास कार्यों हेतु 3.97 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा मेगा इंडस्ट्रियल व मेगा टेक्सटाईल नीति के तहत सिडकुल को 6 करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत की है।

मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन हेतु भारतीय रेल को भूमि हस्तान्तरण की दी स्वीकृति
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना हेतु जनपद रूद्रप्रयाग के ग्राम रतूड़ा में सुरंगध्पोर्टल के निर्माण हेतु 1.455 हेक्टेयर भूमि भारतीय रेल को हस्तान्तरित करने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उक्त योजना हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल के अन्तर्गत ग्राम लक्षमोली की 0.110 हेक्टेयर एवं रानीहार की 0.041 हेक्टेयर की अधिसूचना निर्गत करने की भी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

कोविड-19 के दृष्टिगत कुम्भ मेले में डी.आर.डी.ओ. बनायेगा 2 हजार बेड का अस्पताल
इससे सम्बन्धित एम.ओ.यू को भी मुख्यमंत्री ने किया अनुमोदित
कुम्भ मेला 2021 में कोविड-19 के दृष्टिगत दो हजार बेड का हास्पिटल डी.आर.डी.ओ. द्वारा निर्मित किया जायेगा। इसकी सहमति रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से भी प्राप्त हो गयी है। इस सम्बन्ध में होने वाले एमओयू को मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। इस हॉस्पिटल के निर्माण से कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चिकित्सा प्रबन्ध समिति के अधीन क्रियाधीन चिकित्सालयों के लिये आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये 10 करोड़ की धनराशि अनुमोदित की है।

पार्षद बडोनी की शिकायत का एसडीएम ने लिया संज्ञान, गैस पाइप बिछाने पर मांगी रिपोर्ट

तीर्थ नगरी में गैस पाइप लाइन बिछाने में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पार्षद विजय बडोनी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने अनियमितता के कारण भी बताए हैं।

पार्षद विजय बरौनी ने ज्ञापन के जरिए बताया कि गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान यातायात सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है ना ही बैरिकेडिंग का प्रयोग किया जा रहा है। पार्षद ने कहा कि खुदाई वाली जगहों पर रिपीटिंग टेप का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। साथ ही किसी भी प्रकार का साइनिंग बोर्ड उपयोग में नहीं लाया जा रहा है, इससे कभी भी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। पार्षद ने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर गैस पाइप लाइन की खुदाई कार्य की मिट्टी व मलबा पक्की सड़कों पर डाला जा रहा है जबकि लोक निर्माण विभाग के नियमानुसार अगर मिट्टी या मलवा पक्की रोड पर डाला जाता है तो उसको साफ करना आवश्यक है। यह भी एक कारण है जिससे दुर्घटनाएं घट रही हैं। पार्षद ने आगे कहा कि गैस पाइप दबाने के बाद मिट्टी से सही तरीके से नहीं भरा किया गया है उन्होंने मामले में जांच की मांग की।

वहीं पार्षद की मांग पर एसडीएम ने जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस कार्यकताओं ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ने का सरकार पर लगाया आरोप, आग के हवाले किया पुतला

कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक गौतम नौटियाल ने नेतृत्व में कार्यकर्ता रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने एकत्रित हुए। यहां बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव गौरव राणा ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ने से युवा हताश हैं। महंगाई के कारण गरीबों की परेशानी बढ़ गई है।

कहा कि देश का किसान बीते दो महीने से आंदोलन पर हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। आंदोलन दबाने के लिए अपनाए जा रहे हथकंडे निंदनीय हैं। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि जन विरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ बाहर करेगी। प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस के जिला महासचिव आर्यन गिरी, पूर्व जिला महासचिव जयपाल सिंह, पूर्व जिला सचिव अमित पाल, जिला सचिव बुरहान अली, जिला महासचिव अजय राजभर, प्रदीप सिंह, देव क्षेत्री, सौरव थापा, अजय कुमार, एकांत गोयल, रोहित जायसवाल, विधान गौतम, अविनाश मल्होत्रा, हिमांशु सिंह, शिवम बिरला, साहुल कुमार, सागर चौहान, रवि कुमार, अजय कुमार, सौरभ वर्मा, भरत, राहुल पांडेय, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया त्यूणी महाविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण

तहसील त्यूणी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नव निर्मित महाविद्यालय भवन लागत 711.21 लाख एवं राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रूसा परियोजना के अंर्तगत कम्प्यूटर प्रयोगशाला लागत 201.99 लाख की महत्वपूर्ण योजना का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने त्यूणी के नव निर्मित महाविद्यालय भवन का नाम पंडित शिवराम शर्मा जी के नाम पर रखने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने जौनसार बावर क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जानी वाले मीनस-अटाल मोटर मार्ग समेत तमाम सड़कों के डामरीकरण, मेघातु पम्पिंग योजना के निर्माण, नीनुस मोटर मार्ग के निर्माण, रायगी में शेड पुड़िया महाराज मंदिर का सौन्दीर्यकरण करने आदि की घोषणाएं कीं।

कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा उन्नयन के क्षेत्र में कई सफल प्रयास किए हैं। आज उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां के सभी महाविद्यालयों में 97 परसेंट फैकल्टी है। त्यूणी माहाविद्यालय में तो 100 फीसदी फैकल्टी तैनात है। इतना ही नहीं हमारा राज्य साक्षरता के लिहाज से देश में अग्रणी राज्यों में हैं। देहरादून उन जिलों में शुमार हुआ है जो लगभग शत प्रतिशत साक्षर है, हालांकि अभी थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मतलब केवल रोजगार नहीं है। 130 करोड़ के देश मे 2.5 करोड़ ही सरकारी कर्मचारी हैं। बाकी लोग अपनी मेहनत से काम कर रहे हैं। हम ऐसा काम करें जिससे हम औरों को भी रोजगार दे सकें। सरकारी नौकरी के बजाए स्वरोजगार को पहली प्राथमिकता में रखें। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देशन में बनी देश की नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति के अनुरूप है जिसका पूरा विश्व अध्ययन कर रहा है।

प्रदेश के उच्च शिक्षा,सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि अगले साल प्रत्येक महाविद्यालय में 4जी नेटवर्क जोड़ दिया जाएगा। प्रत्येक कॉलेज को एनसीसी दी जा रही है। अब स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। महाविद्यालय के टॉपर बच्चे को 1 लाख इनाम दिया जाएगा। गरीब बच्चों के कोचिंग, आईएएस आदि तैयारी करने वाले बच्चों के लिए 1 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चैहान ने कहा कि राज्य सरकार निरन्तर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने डागुठा-मुडाली मोटर मार्ग, चांजोई सड़क मार्ग, झजरेड पुल, सहित सरकार की कई विकासपरक योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं।

विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने भी जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि त्रिवेन्द्र सरकार किस तरह योजनाबद्ध तरीके से राज्य का विकास कर रही है। उन्होंने चमोली आपदा में जनपद के मिसिंग लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उत्तराखंड जनजाति आयोग के अध्यक्ष मूरत राम शर्मा ने भी क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया।

इस दौरान देहरादून जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजाराम, ग्राम प्रधान रतन चैहान, रमेश डोभाल, महाविद्यालय के प्राचार्य अंजना श्रीवास्तव, दर्जाधारी राज्य मंत्री उत्तरकाशी जगवीर सिंह भंडारी समेत कई जनप्रतिनिधिगण व जनता मौजूद रही।