विधानसभा में चीनी सामानों का इस्तेमाल नहीं होगाः प्रेमचंद

स्पीकर उत्तराखंड प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को विधानसभा में चीन निर्मित उत्पादों व उपकरणों पर रोक लगा दी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चीन के सामान का विधानसभा में इस्तेमाल नहीं होगा।

उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि विधानसभा के कार्यालयों में दैनिक इस्तेमाल के लिए कोई भी चीनी उत्पाद व उपकरण का प्रयोग नहीं किया जाए। कहा कि चीन हमारे देश की सीमाओं में ही घुसपैठ नहीं कर रहा, वह भारत में आर्थिक घुसपैठ भी कर रहा है। लगातार बढ़ रहे उसके आर्थिक दखल को रोकने के लिए यह जरूरी है कि हम स्वदेशी को अपनाएं। बताया कि मैंने साफ आदेश कर दिए हैं कि विधानसभा में चीन के उत्पाद इस्तेमाल नहीं होंगे। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे चीन में बने उत्पादों का बहिष्कार करें और स्थानीय उत्पादों पर अपनी निर्भरता बढ़ाएं।