अनेकों ड्रीम योजनाओं को मेयर अनिता ने अपने राजनीतिक कौशल से कराया पूरा

ऋषिकेश नगर निगम के दो वर्ष उपलब्धियों की दृष्टि से शहरवासियों के लिए बेमिसाल साबित हुए हैं। यह तेजी के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है। ट्रिपल इंजन की सरकार के सहयोग से निगम ने योजनाओं को धरातल पर उतारा और जनता को एक विकास का रास्ता दिखाया। यह बात मेयर अनिता ममगाई ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान कही।

मेयर अनिता ममगाई ने अपने दो वर्षों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए निगम द्वारा सभी वार्डो में 50 हजार डस्टबिन निशुल्क बांटे गए। हर घर कूड़ा गाड़ी पहुंचाने का लक्ष्य भी पूरा हुआ। इसके लिए सरकार की मदद से 20 नए कूड़ा वाहन खरीदे गए।

जानकारी देते हुए बताया कि सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए जियो टैगिंग, जीपीएस और डिजिटल मॉनिटरिंग के लिए बापू ग्राम में एक कंट्रोल रूम बन रहा है।
– लाल पानी में नए टचिंग ग्राउंड की सैद्धांतिक स्वीकृति एवं गोविंद नगर से पिछले 40 साल से कूड़ा हटाने के प्रयास की भी शासन द्वारा स्वीकृति मिलना ऋषिकेश नगर निगम की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है।
– पथ प्रकाश की बात करें तो नगर निगम में 5000 नई स्ट्रीट लाइट एवं 330 डबल आर्म डिवाइडर लाइट भी शहर वासियों के लिए लगवाई है। जिसके चलते शहर के अंधकार को दूर कर जगमगाती रोशनी के रूप में तब्दील करने में निगम कामयाब रहा है।
– निगम का तीसरा सबसे महत्वपूर्ण कार्य शहर को खुले में शौच मुक्त करना और पब्लिक टॉयलेट का निर्माण कराना रहा है। इसी को देखते हुए निगम ने प्रथम चरण में 5 हाईटेक शौचालय बनाए जा रहे हैं। प्रथम चरण जनवरी माह में पूरा हो जाएगा। बताया कि शहर वासियों के लिए 10 नये हाईटेक शौचालय बनाने का लक्ष्य है।
– वेंडिंग जोन का कार्य जिसमें रेहड़ी और खोखे वाले नियम अनुसार बसाये जा रहे हैं और उनको सरकार द्वारा सब्सिडाइज लोन की प्रक्रिया भी कराई जा रही है। निगम की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में शामिल है।
– चैक और घाट के सौंदर्यीकरण के लिए इंद्रमणि बडोनी चैक, आम्बेकर चैक, 72 सीढ़ी घाट
का सौंदर्यीकरण जैसी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया। इसी तर्ज पर गौरा देवी चैक का भी जल्द लोकार्पण होना है।
– कोरोना काल में विशेष सफाई अभियान और निशुल्क राशन वितरण के लिए शासन द्वारा कोरोना वारियर की उपाधि से नवाजी गई। वह उत्तराखंड की पहली मेयर रही जिन्हें यह पुरस्कार मिला।
उन्होंने बताया कि भवन कर में 50ः की छूट कराना, मेयर हेल्पलाइन के माध्यम से जनता की समस्या को सुलझाना, ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन का नाम योग नगरी ऋषिकेश देना निगम की उपलब्धियों में चार चांद लगाने वाला साबित हुआ।
– एम्स में उत्तराखंड वासियों और ऋषिकेश वासियों के लिए अलग ओपीडी की व्यवस्था कराकर जनता को राहत पहुचाने की कोशिश की गई। मिशन 2021 के लिए उन्होंने बताया कि गंगा की धारा को त्रिवेणी घाट तक लाना,संजय झील का जीर्णोद्धार, शहर के प्रमुख पार्को का सौंदर्यीकरण जैसी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं।महापौर ममगाई ने बताया लालपानी में 50 करोड़ की लागत से कूड़ा निस्तारण प्लांट का लगना अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगा।