संतों की शरण में पहुंचे भाजपाई पार्षद, भगवा रंग का समर्थन किया

भगवाकरण के मामले में ऋषिकेश नगर निगम के पार्षद आज मायाकुंड स्थित कृष्ण कुञ्ज आश्रम पहुंचे। अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी गोपालाचार्य महाराज और महासचिव स्वामी अखंडानंद महाराज के समक्ष उन्होंने अपनी बात रखी। सभी पार्षदों ने लिखित में भगवाकरण का समर्थन किया। साथ ही सभी पार्षदों ने हस्ताक्षर कर अपनी तरफ से स्वीकृति भी दी। वहीँ संतों ने बताया ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने इस मामले में मध्यस्ता की और गतिरोध समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई।

कहा कि मेयर अनिता ममगाईं द्वारा लाया गए प्रस्ताव का हम सभी पूर्व समर्थन करते हैं, यदि उपरोक्त प्रस्ताव वापस ले लिए गया है तो हम भाजपा के पार्षद पूर्ण समर्थन के साथ सदन में प्रस्तुत करते हुए पास कराएंगे। मुलाकात करने वालों में पार्षद विकास तेवतिया, जयेश राणा, सोनू प्रभाकर, रीना शर्मा, शारदा सिंह, शिव कुमार गौतम, राजू दिवाकर, राम अवतारी पंवार, मीनाक्षी,रविंद्र बिड़ला और तनु तेवतिया मौजदू रहे।

संत समिति के अलावा इस मौके पर नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती भी मौजूद रहे।

संत समाज ने की नागरिकों से अपील, गंगा में न डालें पूजन सामाग्री

गंगा में राफ्टिंग का संत समाज विरोध नहीं करता है, मगर राफ्टिंग की आड़ में गंगा में मादक पदार्थ लेकर पर्यटकों का जाना से अमर्यादित है। इससे गंगा तो दूषित हो ही रही है, साथ ही आस्था पर भी ठेस पहुंचती है, तो ऐसे लोग जो गंगा में मादक पदार्थ लेकर आते है, इसका विरोध संत समाज करता है। संत समाज सरकार से यह भी मांग करता है कि इसके लिए कानून बनाया जाए। यह बात महामंडलेश्वर ईश्वरदार महाराज ने कही।

आज नमामि गंगे और अखिल भारतीय संत समिति की महाकुंभ 2021 को लेकर मायाकुंड स्थित कृष्ण कुंज आश्रम में आयोजित की गई। इसमें नमामि गंगे के प्रदेश प्रमुख कपिल गुप्ता व उनकी टीम ने संत समाज के साथ एक स्वर में ऋषिकेश में भी महाकुंभ को लेकर विकास कार्य किए जाने पर सहमति बनाई। साथ ही गंगा की अविरलता को बनाए रखने के लिए लोगों से भी अपील की। संत समाज ने कहा कि गंगा में पूजन सामग्री न प्रवाहित की जाए। संतों की ओर से निश्चित तिथि पर गंगा की सफाई के लिए प्रयास किए जाएं। कुंभ में स्नान के लिए त्रिवेणी घाट का विस्तार किया जाए।

इस मौके पर महामंडलेश्वर दयाराम दास, महामंडलेश्वर गणेश दास, महंत केशव स्वरूव ब्रह्मचारी, महंत बलवीर सिंह, महंत सुखवीर सिंह, महंत स्वामी अखंडानंद महाराज, महंत गोपाल गिरी, महंत लोकेश दास, पंडित रवि शास्त्री, जुगल किशोर शर्मा, संतोष मुनि, अभिषेक शर्मा, हर्षित गुप्ता, मिंटू तिवारी, पंकज गुप्ता, प्रदीप कोहली, सिमरन गाबा, दिनेश शर्मा, अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।