राज्य में रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू, ये होंगी पाबंदियां

कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ और कोविड केसों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। जिला प्रशासन और पुलिस को सख्त हिदायत दी गई है कि नाइट कर्फ्यू को प्रभारी ढंग से लागू किया जाए। प्रदेशभर में रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा।
नाइट कर्फ्यू के दौरान अधिकांश सेवाएं खुली रहेंगी। हालांकि निजी वाहनों से निकलने वालों को वैध आईडी कार्ड दिखाने पर केवल इमरजेंसी की स्थिति में ही आवागमन की इजाजत दी जाएगी। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था सोमवार रात से ही शुरू हो गई है। इस दौरान अस्पताल, उद्योग, स्टोरेज, पेट्रोल पंप सहित अन्य आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। इनसे जुड़े कर्मचारियों को आई कार्ड के आधार पर आवागमन की इजाजत भी होगी।
नाइट कर्फ्यू के दौरान ऐलोपैथी अस्पतालों के साथ ही आयुष अस्पतालों को भी खुले रहने की इजाजत होगी। परिवहन निगम की बसों को राज्य व राज्य के बाहर परिहवन निगम की ओर से पूर्व में जारी एसओपी के अनुसार संचालन की अनुमति इस दौरान दी जाएगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से टैक्सी, ऑटो रिक्शा आदि यात्री वाहनों से टिकट के आधार पर यात्रा की अनुमति, इन वाहनों को रात में चलने की इजाजत दी जाएगी।
उत्तराखंड में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद अल्मोड़ा जिला प्रशासन सर्तक है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के प्रवेश द्वारों पर बाहरी लोगों की जांच कर रहीं है। जिसके बाद ही लोगों को जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। रविवार को नगर के प्रवेश द्वार लोधिया में दिन तक दस बाहरी लोगों के कोरोना जांच को सैंपल लिये गये।
दरअसल बीते दिनों ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद डीएम ने एहतियातन जिले के प्रवेश द्वारों पर रैडम जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीमों का गठन कर प्रवेश द्वारों पर जांच शुरू की। रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोधिया, भुजान, मोतियापाथर और मोहान में बाहर से पहुंच रहे लोगों की रैंडम जांच की। जिसके बाद ही लोगों को जिले में प्रवेश दिया गया। जिससे की आने वाले खतरे को टाला जा सके।

ये सेवाएं खुली रहेंगी
-सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं
– सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आने जाने की इजाजत
– तेल,गैस का उत्पादन, वितरण और परिवहन
– पेट्रोल पंप, एलपीजी आउटलेट खुले रह सकेंगे
– बिजली उत्पादन, वितरण, कर्मचारियों का आवागमन,
– डाक सेवाएं
– इंटरनेट, दूर संचार और प्रसारण सेवाएं,
– कोल्ड स्टोरेज और वेयर हाउस,
– माल वाहक वाहनों को आवागमन व लोड, अपलोड की इजाजत,
– प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के कर्मचारी, वाहनों का आवागमन,
– कोविड मानकों के तहत उद्योगों को भी चलाने की इजाजत होगी

अमृत महोत्सव के द्वितीय राष्ट्रीय समिति की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के द्वितीय राष्ट्रीय समिति की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद सचिव संस्कृति को निर्देश दिये कि आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में राज्य में अभी तक आयोजित हुए कार्यक्रमों के साथ ही भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं सुझावों से सम्बन्धित विवरण अविलम्ब तैयार कर उपलब्ध करायें ताकि तदनुसार भारत सरकार को भी अवगत कराया जा सके।

उत्तराखंड में बढ़ी युवा मतदाताओं की संख्या, कल मुख्य चुनाव आयुक्त राज्य के दौरे पर

23 दिसंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा पूरी टीम के साथ उत्तराखंड के दो दिनी दौरे पर आएंगे। वह जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के उत्तराखंड का दो दिवसीय दौरा तय किया गया है।
23 दिसंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त शाम चार बजे देहरादून पहुंचेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद प्रदेश के सभी डीएम और एसएसपी समेत मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक करेंगे। 24 दिसंबर को मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद चुनाव व्यय निगरानी अधिकारी, मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेंगे। फिर प्रेस वार्ता कर वापस दिल्ली लौटेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने उनके दौरे की पुष्टि की है।

उत्तराखंड में बढ़ी युवा मतदाताओं की संख्या
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में और अधिक संख्या में युवा मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन विभाग की ओर से नवंबर में चलाई गई विशेष मुहिम में बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीकरण कराकर अपना वोट बनवाया है। दरअसल अक्तूबर में निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची का प्रकाशन किया था। इसके साथ ही 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच विशेष अभियान चलाने की घोषणा की गई थी। निर्वाचन विभाग ने विशेष अभियान चलाने के साथ ही करीब ढाई लाख नए युवा मतदाता जोड़ने पर भी फोकस किया।
विभाग के मुताबिक इस एक माह में करीब चार लाख एंट्री हुई हैं, जिसमें नए मतदाता जोड़ने के साथ ही मतदाता डिलीट होने और पते आदि के संशोधन शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन चार लाख में करीब डेढ़ लाख के बीच युवा मतदाता हो सकते हैं। हालांकि निर्वाचन विभाग की ओर से जनवरी में मतदाता सूची प्रकाशन होने के बाद ही असल युवा मतदाताओं की संख्या स्पष्ट हो पाएगी। पुरानी मतदाता सूची के मुताबिक, उत्तराखंड में कुल 78,46,000 मतदाता थे। माना जा रहा है कि नई सूची में इनकी संख्या 80 लाख के आसपास हो सकती है।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ नौकरशाह रह चुके हैं डा. राकेश कुमार को नई जिम्मेदारी

पूर्व आइएएस डा. राकेश कुमार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। वे 1992 बैच उत्तराखंड कैडर के आइएएस थे। फिलहाल, वे यूएस एड संगठन में भारत के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे पौड़ी, नैनीताल और देहरादून के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।
पूर्व आइएएस डा. राकेश कुमार को लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद शासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उत्तराखंड में शिक्षा सचिव रहते हुए राकेश कुमार ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने पहाड़ के सभी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की थी। इसके साथ ही वे शिक्षा ही स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, राजस्व समेत कई विभागों में महत्पूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। भारत सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहते हुए उन्होंने दिल्ली के साथ ही कई जगहों पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उत्तराखंड में नई खेल नीति की अधिसूचना जारी

राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकार नौकरी और खेल का माहौल उपलब्ध कराएगी। नई खेल नीति को कैबिनेट की मंजूरी के बाद मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं छोटी उम्र के उभरते खिलाड़ियों के लिए भी सरकार की ओर से खजाना खोला गया है। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत आठ से 14 साल तक के खिलाड़ियों को शारीरिक टेस्ट और दक्षता के आधार पर हर महीने 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
प्रदेश की नई खेल नीति के मुताबिक, ओलंपिक खेल में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को समूह ख पद (ग्रेड पे-5400) पर नियुक्ति दी जाएगी। जबकि ओलंपिक खेल में प्रतिभाग, विश्व चौंपियनशिप, विश्वकप, एशियन खेल एवं राष्ट्रमंडल खेल के पदक विजेता खिलाड़ी को ग्रेड पे-4600 एवं 4800 के सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
अधिसूचना के अनुसार, सैफ खेल व राष्ट्रीय खेल में पदक विजेता खिलाड़ियों, एशियन खेल, राष्ट्रमंडल खेल, मान्यता प्राप्त खेल संघों की ओर से आयोजित विश्व चौंपियनशिप, विश्वकप के प्रतिभागियों, एशियन चौंपियनशिप, राष्ट्रमंडल चौंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को उनकी खेल प्रतिस्पर्धा के स्तर एवं उसकी महत्ता के अनुसार विभागों के चिह्नित समूह ग के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। जिन पदक विजेता खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी, उन्हें अगले पांच साल तक संबंधित खेल के उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खेल का माहौल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा प्राथमिकता वाले खेलों के विकास के लिए सेंटर फॉर एक्सिलेंस बनाए जाएंगे।

खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
प्रदेश के 14 से 23 साल तक के मेधावी खिलाड़ियों को खेल संबंधी जरूरतों के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। हर साल 2,600 खिलाड़ियों को दो हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रदेश में राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। प्रदेश के खिलाड़ियों को शैक्षणिक, तकनीकी संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पांच फीसदी खेल कोटा दिया जाएगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री खेल विकास निधि की भी स्थापना की जाएगी।

एक्सरे के बाद सीएम के हाथ में चढ़ा प्लास्टर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम मुख्यमंत्री-11 ने तो मंगलवार को भाजयुमो-11 को परास्त कर दिया लेकिन सीएम धामी अपना हाथ फ्रैक्चर करवा बैठे। दरअसल क्रिकेट मैच के दौरान सीएम चोटिल हो गए थे जिससे उनके हाथ में सूजन आ गई थी।
सूजन के बाद चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को एक्सरे की सलाह दी थी। डॉक्टरों की सलाह पर सीएम ने आज सुबह दून मेडिकल कॉलेज पहुंच एक्सरे कराया जिसमें उनकी कलाई में हेयर लाइन फ्रैक्चर निकला। इसके बाद डॉक्टरों ने उनके हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया है। इससे पूर्व सीएम ने दून अस्पताल का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में मरीज और तीमारदारों से भी बातचीत की।

घनसाली विधानसभा में 77 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा घनसाली के अंतर्गत अमन रेजीडेंसी लॉज प्रांगण चमियाला में विभिन्न विकास की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 3 करोड़ 38 लाख लागत की कुल 7 योजनाओं का लोकार्पण किया। जबकि 74 करोड़ 55 लाख लागत की कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया। लोकार्पण में ग्रामीण निर्माण विभाग की 6 जबकि लघु सिंचाई विभाग की एक योजना शामिल है। शिलान्यास में लोक निर्माण विभाग की 15, ग्रामीण निर्माण विभाग की 4 जबकि जल संस्थान व जल निगम की एक-एक योजना शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य जब 25वां स्थापना दिवस मना रहा होगा, तब राज्य सभी क्षेत्रों में देश का अग्रणी एवं आदर्श राज्य होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। सरकार इसके लिए कृतसंकल्प है। सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य कर रही है। जिसके तहत प्रत्येक विभाग को आने वाले 10 साल का रोड मैप तैयार करने को कहा गया हैं। उन्होने कहा लोगों की राय एवं संवाद, विकास में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा पलायन रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा जैसे तमाम मुद्दों पर आने वाले सालों में किस तरह सरकार और जनता के बीच समन्वय बनाकर कार्य किया जाए इसके लिए सरकार ने बोधिसत्व विचार श्रृंखला कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से सरकार विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर चुके अनुभवी लोगों से सुझाव ले रही है, उन्होंने कहा इसके आधार पर विकास की रूपरेखा बनाई जाएगी।उन्होंने कहा 25 साल का होने पर उत्तराखंड , हिंदुस्तान का श्रेष्ठ राज्य बने इसके लिए विकल्पों रहित संकल्प के मंत्र के साथ हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा हमारी सरकार प्रत्येक व्यक्ति से आए सुझाव पर कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो घोषणा की जा रही हैं, उन सभी का समय पर शासनादेश भी किया जा रहा है। हर घोषणा से पहले उनका वित्तीय आकलन भी किया जाता है। उन्होंने कहा हम राजनीति में लोकनीति पर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने लंबे समय से चली आ रही मांगों को देखते हुए पी.आर.डी जवानों, उपनल कर्मियों,ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा उत्तराखंड आंदोलनकारियों को मिलने वाली पेंशन को भी हमारी सरकार ने बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य में नई खेल नीति लाई गई है। उन्होंने कहा हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे चौबीस हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चली आ रही पुलिस भर्ती की मांग को भी सरकार ने पूरा करने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सरलीकरण समाधान और निस्तारण के मंत्र के साथ आगे बढ़ने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनभावनाओ के दृष्टिगत घनसाली क्षेत्र को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल करने के लिए इसकी प्रक्रिया शुरू करते हुए लक्ष्य तक पहुचाने की बात कही साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए की गई 42 मांगो को प्रस्ताव में शामिल किए जाने की बात कही।
इस अवसर पर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर आदि उपस्थित रहे।

सीएम ने विकास कार्यों को दी प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र थराली के अन्तर्गत ग्वालदम-बैजनाथ मोटर मार्ग के ताल से बीनातोली तक 3 कि०मी० मोटर मार्ग का पी०सी० से निर्माण हेतु 58.89 लाख रूपये, जनपद उत्तरकाशी के नगर पंचायत, पुरोला में पार्किंग के निर्माण हेतु 1 करोड़ रूपये, विधानसभा क्षेत्र सहसपुर में ग्राम पंचायत नौगांव बाती बस्ती के आंतरिक मार्ग व पीपल चौक से डीबीआईटी तक इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण हेतु 82.44 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री में सिलक्यारा से मंजगांव तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण हेतु 1 करोड़ 5 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 1 करोड़ 6 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर के अन्तर्गत विभिन्न 11 निर्माण कार्यों हेतु 7 करोड़ 27 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खानपुर के अन्तर्गत हस्तमौली से सोलानी नदी घाट पर आर.सी.सी./प्रीस्ट्रेस (डबल लेन) मोटर सेतु एवं पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु 44.82 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पुरोला में बिजोरी भौंती मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 1 करोड़ 10 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत डिवाईडर, स्ट्रीट लाइट एवं फुटपाथ का निर्माण कार्य, खटीमा-मझौला राज्य मार्ग में किमी० 1.00 में चौड़ीकरण एवं पेव्ड सोलर तथा खटीमा मेलाघाट मार्ग में पेव्ड सोल्डर निर्माण व सौन्दर्यीकरण हेतु 1 करोड़ 78 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत विभिन्न 3 निर्माण कार्यों हेतु 1 करोड़ 3 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के अन्तर्गत नौलाकोट से बगड़गांव की ओर गगास नदी पर पैदल सेतु के नवनिर्माण हेतु 3.87 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र सहसपुर में आंतरिक मार्ग एवं नाली निर्माण हेतु 1 करोड़ 29 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र भीमताल के अन्तर्गत काठगोदाम-हैड़ाखान-साननी बैण्ड-सिमलिया मोटर मार्ग में वैकल्पिक मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य हेतु 1 करोड़ 70 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र रूद्रप्रयाग के अन्तर्गत विभिन्न 8 निर्माण कार्यों हेतु 4 करोड़ 57 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में विभिन्न 7 निर्माण कार्यों हेतु 4 करोड़ 11 लाख रूपये, सी०आर०आई०एफ० के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विकासखण्ड डोईवाला में भानियावाला-ऋषिकेश मोटर मार्ग में किमी0 15 में 280 मीटर स्पान के पी०एव०डी० गार्डर सेतु के निर्माण हेतु 16 करोड़ 19 लाख रूपये, कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत् सामान्य व पिछड़ी जाति छात्र-छात्राओं को भी एस०एसी०/एस०टी० छात्र-छात्राओं की भाँति निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध कराये जाने हेतु 21 करोड़ 25 लाख रूपये, जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड जाखणीधार के अन्तर्गत ग्राम मन्दार में 200 मीट्रिक टन क्षमता के राजकीय खाद्यान्न गोदाम निर्माण हेतु 99.48 लाख रूपये, जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड गंगोलीहाट की वासुकीनाग (जीओवी) पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 37 करोड़ 57 लाख रूपये एवं स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट टैक्नोलॉजी एण्ड न्यूट्रीशन संस्थान, नई टिहरी के भवन निर्माण हेतु 15 करोड़ 6 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

धामी और सूर्या ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, चुनाव से पहले ही फिजा बदलने में लगी भाजपा

भाजपा युवा मोर्चा की मंगलवार को निकली विशाल जन और बाइक रैली में उमड़े जन सैलाब को देख युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गदगद नजर आए। स्वीत पुल के पास से लगभग चार किलोमीटर की दूरी इस विशाल बाइक रैली के साथ तय करते हुए मुख्यमंत्री और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामलीला मैदान पहुंचे।
इस दौरान आयोजित सभा में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार वालों की नहीं वरन कार्यकर्त्ताओं की पार्टी है, इसीलिए भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। उत्तराखंड का कण-कण देवत्व से जुड़ा है। उत्तराखंड के हर बच्चे के मन में देशभक्ति कूट-कूटकर भरी है।
उत्तराखंड को वीरों और ईमानदारों तथा मेहनती कार्य करने वालों की भूमि बताते हुए सांसद तेजस्वी सूर्या ने इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय परिवहन मंत्री और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी, जनरल बिपिन रावत के साथ ही देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने चिंता जताई कि उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में विशेषकर बाहरी लोग आकर जमीन हथिया रहे हैं। हिंदुत्व को बचाने के लिए ऐसे बाहरी व्यक्तियों को सख्ती से बाहर करना होगा।
मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने श्रीनगर क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास कार्यों का श्रेय पूरी तरह से कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत को देते हुए कहा कि नगर निगम श्रीनगर के गठन का शासनादेश अतिशीघ्र हो जाएगा। बिना नाम लिए मुख्यमंत्री कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को जनता विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी। यह पार्टियां जनता को बरगलाने का कार्य कर रही हैं। उत्तराखंड का युवा भत्ते की बैसाखी नहीं वरन स्वाभिमान से कार्य करना चाहता है। कांग्रेस के पास न नीयत है न नीति है। केवल अपने परिवार का भला करने को ही यह लोग सत्ता चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में युवाओं का जोश और उत्साह विकास का नया इतिहास भी रचने जा रहा है। प्रधानमंत्री को सबसे ज्यादा भरोसा युवा शक्ति पर ही है। पुलिस में 1734 पदों पर भर्ती करवाने के साथ ही बैकलाग के पदों को भी भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है कि आने वाले समय में उत्तराखंड के युवा रोजगार देने वाले बनें।
युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं के दिल को जीत लिया है। लटवाल ने कहा कि तीन महीने पहले तेजस्वी सूर्या की ओर से कर्नाटक से उपलब्ध कराए चंदन के 400 पौधे आज देहरादून में शौर्य स्मारक क्षेत्र में शोभा बढ़ा रहे हैं।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वस्थ युवा स्वस्थ उत्तराखंड योजना के तहत हर ब्लाक के एक गांव में प्रथम चरण में ओपन जिम खोलने को स्वीकृति दे दी है। नगर निगम श्रीनगर के गठन का शासनादेश चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने से पहले जारी हो जाएगा। यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है। डा. रावत ने कहा कि प्रदेश में 78 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। शेष को भी 15 दिन में लगवा दी जाएगी।

पेंशन बढ़ोत्तरी के लिए राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम का दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में राज्य आंदोलनकारी एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा सुशीला बलूनी के नेतृत्व में विभिन्न राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट की। उन्होंने आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ोतरी करने के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया तथा राज्य आंदोलनकारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी जितेंद्र अंथवाल, ओमी उनियाल, सरोज डिमरी तथा सूरवीर सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।