जीत का चौका लगाने पर ऋषिकेश विधायक का निकला भव्य विजयी जुलुस

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा जीत का चौका लगाने के बाद जनता का आभार व्यक्त करने के लिए ऋषिकेश शहर में विजय जुलूस निकाला गया। उधर, जनता ने भी ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा से अपने विधायक का जोरदार स्वागत किया। विजय जुलूस में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों द्वारा बीजेपी एवं प्रेमचंद अग्रवाल के जीत के जयकारे लगाए गए। साथ ही अबीर गुलाल लगाकर होली खेलते हुए जीत का जश्न मनाया गया।

विजय जुलूस हरिद्वार रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका से प्रारंभ होकर तिलक रोड, रेलवे रोड होते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरा। मुखर्जी मार्ग स्थित बीजेपी के चुनाव कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।

विधानसभा अध्यक्ष ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों से वह जनता की सेवा में तत्पर रहें एवं इस बार भी जनता ने अपना भरपूर आशीर्वाद देकर उन्हें रिकॉर्ड तोड़ प्रचंड जीत दिलाई। कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है एवं कार्यकर्ताओं के कड़े परिश्रम का परिणाम है। जनता के द्वारा दिए गए जनादेश ने उनमें एक बार फिर उर्जा का संचार कर दिया है, उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह हमेशा ही जनता की सेवा में समर्पित और प्रतिबद्ध रहेंगे एवं जनता से किए गए वादों को पूर्ण कर जनता की भावनाओं का सम्मान करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड सहित 4 राज्यों और केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने जो काम करके दिखाया है, एक तरह से जनता ने इस विजय के द्वारा उस काम को अपना समर्थन दिया है. जनता के द्वारा दिए गए इस विश्वास के साथ निश्चित रूप से इन राज्यों और देश का विकास होगाद्य श्री अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज देश और देश का स्वाभिमान सुरक्षित है. देश की जनता ने फिर से मोदी जी को दिल में जगह दी हैद्य उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति, भाजपा की नीयत और भाजपा के निर्णयों पर अपार विश्वास जताते हुए जनता ने प्रचंड बहुमत से चारों राज्य में बीजेपी की सरकार बनाई हैद्य श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार द्वारा राज्य का चौमुखी विकास होगाद्य

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष दिनेश सती, संदीप गुप्ता, रविन्द्र राणा, गोपाल सती, रमन अरोड़ा, संजय शास्त्री, सुमित थपलियाल, शिव कुमार गौतम, नितिन सक्सेना, जयंत शर्मा, सुमित सेठी, दुर्गेश कुमार, विकास तेवतिया, प्रदीप कोहली, संदीप खुराना, मनोज जैन, भूपेंद्र राणा, विजय जुगरान, कविता शाह, अनीता तिवारी, सुमित पंवार, विजेंद्र मोघा, राकेश पारछा, सुमित सेटी, दुर्गेश कुमार, प्रतीक कालिया, चंदू यादव, सरदार मंगा सिंह, सरदार सतीश सिंह, संदीप गुप्ता, श्रद्धा सिंह आदि उपस्थित थे।

चंद घंटों में विस चुनाव का रिजल्ट, सुरक्षा मुस्तैद

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में अब सिर्फ चंद घण्टों का इंतजार है। ऐसे में राज्यों में हलचल का माहौल बना हुआ है। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है तो पुलिस-प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर कोई कमी छोड़ना नहीं चाह रहा।

उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को होने वाली मतगणना को देखते हुए 70 हजार सिविल पुलिस वर्कर्स को तैनात किया जाएगा। वहीं पैरामिलिट्री की 245 कंपनियों और पीएसई की 69 कंपनियों को तैनात किया जाएगा।

यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। सुरक्षाबलों की तैनाती संवेदनशील इलाकों में भी की जाएगी। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि हमने ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम सुबह 7 बजे इलेक्शन ऑब्जर्वर्स और उम्मीदवारों की मौजूदगी में खोले जाएंगे। काउंटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी। संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग की जाएगी।

मतगणना के दिन किसी तरह की गड़बड़ी या अफरा-तफरी न हो इसके लिए कानपुर पुलिस के कप्तान ने सख्त आदेश जारी किए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने मतगणना में बाधा डालने की कोशिश की तो उसे देखते ही गोली मार दी जाएगी।

दूसरी ओर उत्तराखंड में भी कल नतीजों का ऐलान किया जाएगा। हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे ने कहा, हरिद्वार में तीन स्तरीय सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। जिले में 11 विधानसभा सीटें हैं. सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है और जुलूस निकालने की मनाही है।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने बताया कि कल 8 बजे मतगणना शुरू होगी। अधिकारियों को 3-4 चरण की ट्रेनिंग दी गई है। वोटर हेल्पलाइन एप पर निर्वाचन आयोग से जैसे-जैसे अनुमति मिलती रहेगी मीडिया के लिए डाटा जारी किया जाएगा। मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात की गई है।

कांग्रेस नेता रमोला ने प्रदेश सरकार पर लगाया, यूक्रेन में फंसे लोगों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप

यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही दो छात्राएं आज ऋषिकेश पहुंच गई है। उनके ऋषिकेश पहुंचने पर अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन गई। उधर, कांग्रेस नेता व ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार जयेंद्र रमोला ने दोनों छात्राओं के घर जाकर मुलाकात की, उनकी कुशलक्षेम जानकर यूक्रेन के हालात पर भी वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार पर यूक्रेन में फँसे प्रदेश के लोगों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है। कहा कि राज्य सरकार की ओर से वहां फंसे लोगों के लिए कोई सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है, जो कि शर्मनाक है।

कांग्रेस नेता ने आज आवास विकास ऋषिकेश निवासी आयुषी राय जो की यूक्रेन में एमबीबीएस कि पाँचवें वर्ष में अध्ययनरत है, जबकि श्यामपुर ऋषिकेश निवासी निशा ग्रेवाल जोकि एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा है जो आज सायं युक्रेन से अपने घर पहुंची, उनसे मुलाकात की। इस मौके पर आयुषी की माताजी, उनके छोटे भाई व निशा के माता पिता को शुभकामनाएँ दी।

रमोला ने उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा यूक्रेन से लौटने वाले उत्तराखंड के लोगो को मुफ्त यात्रा का आश्वासन दिया था परंतु आयुषी को मुम्बई से देहरादून कि यात्रा का खर्चा स्वयं वहन करके आना पड़ा और निशा ग्रेवाल की मदद एक एयरपोर्ट पर मौजूद जवान प्रकाश ने मदद की। रमोला ने कहा उत्तराखंड सरकार को आयुषी राय के द्वारा किए गए खर्च को अपने वादे अनुसार उसको वापस देना चाइए व मेरी सरकार से मांग है कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। ताकि यूक्रेन से लौटने वाले अन्य छात्र छात्राओं सहित उत्तराखंड निवासियों को इस तरह कि असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

उत्तराखंड सरकार अपने नागरिकों के प्रति असंवेदनशील है जबकि महाराष्ट्र सरकार ने लौटे अपने प्रदेश के बच्चों के लिये एयरपोर्ट पर बस को सजा कर भेजा गया व सरकार के लोग मौक़े पर मौजूद थे परन्तु उत्तराखण्ड सरकार ने कोई भी सुविधा प्रदान नहीं की जोकि शर्मनाक है।
आयुषी से मिलने वाले कांग्रेस नेता वा पूर्व पार्षद राम कुमार संगर व पूर्व प्रधान जयेन्द्र रावत मौजूद रहे।

70 विधानसभाओं में हुआ 62.5 प्रतिशत मतदान

प्रदेश में 70 विधानसभाओं में 62.5 प्रतिशत मतदान प्रतिशत रहा जो पिछली बार से कम हैं पिछली बार 65 प्रतिशत से ज्यादा था आकड़ा मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोजान्या ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 14 फरवरी, 2022 को राज्य की सभी 70 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11,697 मतदेय स्थलों, पर मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो चुका है। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में राज्य में लगभग 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान पार्टियों के संग्रह केन्द्र पर लौटने के पश्चात की मतदान के प्रतिशत वास्तविक आंकड़े जारी किए जा सकेंगें।

राज्य में लगभग 80 हजार अधिकारियों/कर्मचारियों तथा लगभग 40 हजार सुरक्षा कर्मियों, जिसमें केन्द्रीय अद्धसैनिक बल सहित लगभग 1.20 लाख कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के सफल सम्पादनार्थ मतदान कार्मिक आदि के रूप में निर्वाचन संबंधी विभिन्न दायित्वों के लिए तैनात किया गया था।

܀ आज मतदान के दिनांक को मॉकपोल से मतदान की समाप्ति तक लगभग- 137 बी.यू. तथा 155 सी.यू. एवं 294 वीवीपैट में कुछ तकनीकी खराबी की सूचना प्राप्त हुई थी जिन्हें तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेटों के द्वारा रिजर्व मशीनों से बदल दिया गया था। मतदान पार्टियों के वापस संग्रह केन्द्र पर लौटने के पश्चात ही इस संबंध में अंतिम आंकड़े जारी किए जा सकेंगें।

मतदान की समाप्ति के पश्चात दिनांक 14 फरवरी, 2022 की देर रात्रि तक 11 697 मतदान पार्टियों में से 9,385 मतदान पार्टियां दिनांक 14 फरवरी, 2022 को ही संग्रह केन्द्रों पर लौट जायेंगी और शेष दूरस्थ क्षेत्र की कुल- 2,312 मतदान पार्टियां दिनांक 15 फरवरी, 2022 को संग्रह केन्द्रों पर लौटेंगी।

܀ मै राज्य के उन सभी संभ्रान्त नागरिको/ मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहती हूँ जिन्होंने कोविड के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मतदान में प्रतिभाग कर, मतदाता के रूप में अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का निर्वहन किया। मै निर्वाचन ड्यूटी में तैनात उन सभी अधिकारियों / कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों का भी आभार व्यक्त करना चाहूँगी जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं स्वतंत्र तथा निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभायी। मै सभी राजनैतिक दलों तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की भी बहुत-बहुत आभारी हूँ जिन्होंने राज्य की आपसी भाईचारे की परम्परा को कायम रखते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन में अपना विशेष योगदान दिया गया।

सोमवार को ऋषिकेश विस के लिए 1,67,924 मतदाता चुनेंगे अपना विधायक


सोमवार को ऋषिकेश विस के लिए 1,67,924 मतदाता विधायक चुनने जा रहे है। इनमें पुरुष मतदाता 87,452 और महिला मतदाता 80,468 हैं। ऐसे में सभी 12 प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से आज पूरी ऐड़ी-चोटी का जोर लगाने में जुटे हुए है। राजनीतिक विशेषज्ञों का यह मानना है कि मतदान से एक दिन पूर्व का समय उम्मीदवारों के लिए काफी अहम होता है। यह दिन बता देता है कि मतदाता का मूड क्या है। चुनावी मैदान में राजनीतिक दलों सहित कुल 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। ऋषिकेश विधानसभा में कुल 92 मतदान केंद्र बनाए गए है।

उत्तराखंडः मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा के साथ पुलिसकर्मी तैनात

उत्तराखंड में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पुलिस तैयार है। विभिन्न जिलों में 145 संभावित विवाद वाले मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा के साथ ही सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे। राज्य में 8624 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए करीब 50 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

विवाद वाले केंद्रों में वायरलैस व मोबाइल नेटवर्क के जरिए पल-पल की जानकारी ली जाएगी। इनमें एक-एक सेक्शन फोर्स भी तैनात रहेगा। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिए 110 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल, 26 कंपनी पीएसी, राज्य से 4604 व दूसरे राज्यों से 13200 होमगार्ड जवान, 4178 पीआरडी और 26 कंपनी वन रक्षकों की सुरक्षा में तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि विवाद वाले सबसे सबसे मतदान केंद्र हरिद्वार में 51, देहरादून में 40, नैनीताल में 20, यूएसनगर में 17, अल्मोड़ा में 14, पौड़ी में दो और रुद्रप्रयाग में एक शामिल हैं। इन सभी केंद्रों पर 11 कंपनी अतिरिक्त फोर्स की तैनाती रिजर्व के तौर पर की गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल से सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने को लगाया जा सकें। उत्तराखंड में 145 स्पेशल ट्रबल वाले मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं । हालांकि इन सभी में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। लेकिन एहतियात के तौर पर वहां अन्य मतदान केंद्रों से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई है। शांति और निष्पक्ष मतदान के लिए वहां सभी राजनीतिक दलों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी पूरी तरह से पुलिस प्रशासन ने संपर्क कर लिया है।

मतदान की तैयारियां हुई पूरी, सभी 13 जिलों में सुरक्षा के पुख्ता हुए इंतजाम


उत्तराखंड में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। आयुक्त ने राज्य के सभी 13 जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिया है। जहां राजधानी देहरादून में चुनाव के लिए 23 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, यूकेडी, बसपा और सपा के साथ ही कई राजनीतिक दलों के 632 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमें 155 प्रत्याशी निर्दलीय अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

देहरादून के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया है कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जहां देहरादून समेत सभी जिलों के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है और चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल भी तैनात हो चुकी है। वहीं इस चुनाव में पहली बार सखी पोलिंग बूथ बनाए बनाए गए हैं।

राज्य में पहली बार चुनाव के लिए बर्फबारी वाले इलाकों में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने 24 घंटे पहले ही चुनाव आयोग से परमिशन ले ली है। आपको बता दें दूरस्थ इलाकों के लिए 1442 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। वहीं 262 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां मतदान के लिए लगभग 5 किलोमीटर तक पैदल परेड करनी पड़ेगी।

पहली बार सखी पोलिंग बूथ
राज्य में पहली बार महिलाओं की मतदान के लिए 101 सखी पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इस केंद्रों पर केवल महिला वोटर्स ही मतदान कर सकेंगी और सभी अधिकारी और कर्मचारी भी महिलाएं ही होंगी। इसमें महिलाओं के मतदान के लिए अलग से व्यवस्थाएं कराई जा रही है। आपको बता दें उत्तराखंड में 3932995 महिला मतदाता हैं। जिसमें 2602 सर्विस महिला मतदाता हैं।

प्रेमचंद अग्रवाल परिवार सहित यहां डालेंगे वोट


14 फरवरी को ऋषिकेश विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल अपने परिवार सहित ज्योति स्पेशल स्कूल में मतदान करेंगे।

मतदान की पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि निर्भीक होकर मतदान करें। निर्वाचन आयोग और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने पहुंचे। स्वस्थ लोकतंत्र के इस महापर्व को हर्षाेल्लास के साथ बनाएं।
उन्होंने आज ऋषिकेश विधानसभा के आवास विकास, छिदरवाला, रायवाला, प्रतीत नगर, श्यामपुर भटोवाला खैरी कला, हरिपुर कला, साहब नगर, खांड गांव सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के भेंट मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए रणनीति बनाई।
इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिह पोखरियाल, देवेंद्र नेगी, रविंद्र राणा, संजय शास्त्री, इंद्र कुमार गोदवानी, दिनेश सती, अरविंद चौधरी, गणेश रावत, सुमित पवार, शिव कुमार गौतम सुंदरी कंडवाल, भूपेंद्र रावत, कविता साहा, रवि शर्मा आदि सहित अनेक प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पार्षदों के साथ चर्चा वार्ता की।

ऋषिकेश विस क्षेत्र में आप की दिल्ली विधायक ने किया लांच सशक्त महिला, समृद्ध उत्तराखंड कैंपेन

आम आदमी पार्टी ने मातृ शक्ति संवाद कार्यक्रम में पार्टी की सशक्त महिला, समृद्ध उत्तराखंड कैंपेन की जानकारी दी। इस दौरान दिल्ली शालीमार बाग की विधायक वंदना कुमारी ने बताया की आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाते हुए सशक्त महिला, समृद्ध उत्तराखंड कैंपेन की शुरुवात की है। जिसके लिए महिला गारंटी रेजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है।

कृष्णा नगर कॉलोनी के लेडीज क्लब में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए वंदना कुमारी ने कहा कि ये गारंटी महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ा क़दम साबित होगी। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की इस गारंटी को लेकर पूरे उत्तराखंड में महिलाओं के अंदर खासा उत्साह है और महिलाएं इस गारंटी के बाद काफी खुश हैं।

उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी का लक्ष्य उत्तराखंड की प्रत्येक महिला को केजरीवाल की चौथी गारंटी एक रुपये प्रति माह महिला सम्मान राशि के बारे में बताना है और महिलाओं को उत्तराखंड में सशक्त करना पहला लक्ष्य है। ताकि हमारी मातृ शक्ति को अब किसी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े। इस दौरान ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड बनाने में महिला शक्ति का बड़ा योगदान है। लेकिन पिछले 21 सालों में भाजपा और कांग्रेस ने उनके हालात बद से बदतर करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।उन्होंने कहा,जब से अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की महिलाओं को चौथी गारंटी दी है तब से उत्तराखंड की महिलाओं में उत्साह है। महिलाओं को हौसले के साथ साथ आने वाले समय में बेहतर जीवन मिलेगा।
इस अवसर पर जोनल प्रभारी अमित मिश्रा, हेमा भंडारी, दिनेश असवाल, सीता पयाल, उषा बुडाकोटी, सुषमा राणा, रजनी कश्यप, योगाचार्य भारती, पूजा नेगी, गोदावरी देवी, अमित मोहन, अरुण कुमार, चंद्रमोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, सुनील सेमवाल, भानु वर्मा, पंकज गुसाईं, सरदार निर्मल सिंह, गुरुप्रीत सिंह, अभिषेक थापा, राहुल थापा, चन्द्र प्रकाश क्षेत्री, विक्रांत भारद्वाज, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, जय प्रकाश भट्ट आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकेशः गली मोहल्लों में कांग्रेस नेता ने मांगे सुझाव

ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामसभा प्रतीत नगर के मुर्गी फार्म, एलजी प्लॉट, नदी पार मोहल्ला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला व स्थानीय कांग्रेसजनों ने आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत घर-घर जाकर आमजनमानस से ऋषिकेश के विकास के लिए सुझाव माँगे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत घर घर जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है जिसमें मुख्य स्थानीय समस्याओं व उनके मुख्य सुझावों को हम ऋषिकेश प्रतिज्ञा पत्र में शामिल करेंगे, जिसमें अधिकतर युवाओं और महिलाओं के सुझाव काफी मिल रहे हैं इसी तरह घर घर जाकर कांग्रेस की मज़बूती के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा किये कार्यों के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।साथ ही आमजन मान चुका है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की विफलताओं से सभी परेशान हैं, रमोला ने बताया कि भाजपा सरकार में बढ़ती महँगाई से आमजनमानस बहुत परेशान हो चुका है और एक बार फिर कांग्रेस के प्रति अपना भरोसा दिखाते हुए भाजपा को हटाने का प्रण ले कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनायेंगे।

ज़िला महासचिव दीपा चमोली ने कहा कि ग्राम सभा प्रतीत नगर की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है, वर्ल्ड बैंक द्वारा ग्राम सभा में पानी के पाइप बिछाने के कारण सड़कों को खोद दिया है परंतु पाइप लाइन बिछने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है जिससे सड़कों में वाहन की तो बात दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्र में बिजली, पानी की काफी समस्याएं हैं जिससे आम जनमानस परेशान है। आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

जनसम्पर्क में पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, वार्ड सदस्य संदीप खंतवाल, बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, दीपा चमोली, अलका क्षेत्री, गीता देवी, ग्रामसभा अध्यक्ष गोपाल दत्त जोशी, ओमप्रकाश पांडे, अजय कुमार, लल्लन यादव, विवेक रावत, जितेन्द्र त्यागी, राजन बिष्ट, गब्बर कैन्तुरा, पूरन बहादुर थापा, सुंदर थापा, हेमलाल शर्मा, किशोर कुमार, राजकुमार, किशोर सिंह नेगी, रवीन्द्र बिजल्वाण, पिंटू प्रजापति आदि मौजूद थे।