मूलभूत मांगों को लेकर धरना दे रहे लोगों को कांग्रेस नेता रमोला ने समर्थन दिया

कृष्णा नगर व खाण्ड गांव क्षेत्र को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने की मांग को लेकर त्रिवेणी घाट गांधी स्तम्भ में दिये जा रहे धरने को एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा जन आर्शीवाद रैली के माध्यम से जनता का आर्शीवाद मांग रही है। वहीं दूसरी ओर अपनी मूलभूत समस्याओं के लिये लोगों को धरने में बैठना पड़ रहा है। आज कृष्णानगर व खाण्ड गांव में रहने वाले लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। ये लोग ना तो नगरीय क्षेत्र में ना ही ग्रामीण क्षेत्र में शामिल हैं। ऐसे में यहां रह रहे लोगों को अपनी समस्याओं के लिये संघर्ष करना पड़ता है जबकि खाण्ड गांव के लोगों को तो दो बार विस्थापन का दंश झेलना पड रहा है। पहले टिहरी से रायवाला में विस्थापित हुऐ फिर रायवाला से हाइवे पर विस्थापित किये गये। लेकिन अभी तक इनको नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र में वोटिंग का अधिकार नहीं मिला। वहीं, कभी आईडीपीएल ऋषिकेश के व्यापार की रीढ़ होता था परन्तु आज सालों से बैठें जनप्रतिनियों की उदासीनता के कारण यहां की स्थिति बद से बदतर हो रही है। रमोला ने अपना व कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन इस धरने को देते हुऐ कहा कि इस लड़ाई के लिये किसी भी स्तर पर जाकर अगर आंदोलन करना पड़ेगा तो हम तैयार हैं।

राजपाल खरोला ने स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को रोजगार देने की मांग की

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे विकास निगम कार्यालय के समीप हिल ट्रक ट्रांसपोर्ट महासंघ ऋषिकेश (गढ़वाल क्षेत्र) के बैनर तले 21 अक्टूबर से चल रहे धरने को अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर खरोला ने कहा कि कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेलवे प्रोजेक्ट के तहत जो भी कंपनिया अंडरटेकिंग कार्यरत है उन्होंने कुछ दिनों तक तो लोकल ट्रांसपोर्टर को तो कार्य दिया परन्तु जैसे डीजल के भाव बढे तो स्थानीय ट्रांसपोर्टरो ने कम्पनी से भाड़े बढाने की बात करी तो कंपनियों ने सारा काम बाहर की कंपनियों को दे दिया जिससे लोकल ट्रांसपोर्टर का सारा काम ही खत्म हो गया।
खरोला ने कहा कि सरकार ने बाहरी और लोकल भारी वाहनों के लिए भी अलग अलग मानक बना रखे है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वाहन स्वामी गत 9 दिन से धरने में बैठे है परतु रेलवे विकास निगम के अधिकारी इस विषय पर संज्ञान नहीं ले रहे है और ना ही उनका कोई आला अधिकारी एवं जिम्मेदार लोग अभी तक वार्तालाप करने पहुंचे।
खरोला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उतराखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं से लोकल के व्यवसायी और बेरोजगार बहुत खुश थे कि उन्हें काम मिलेगा परन्तु इसके विपरीत सभी बाहर की कम्पनियों का काम दे दिया गया और कंपनिया बाहरी राज्यों के लोगो को ही काम पर रख रही है जो राज्य के हित के लिए बिल्कुल भी नहीं है।
खरोला ने कहा कि सरकार को इसके प्रति गंभीर होने की जरूरत है और कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेलवे प्रोजेक्ट और अन्य प्रोजेक्ट में 8 प्रतिशत रोजगार स्थानीय वाहन स्वामियों को और स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को देने का नियम बाहरी कंपनियों के लिए बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही रेलवे विकास निगम इस विषय पर कोई समाधान नहीं निकालता तो कांग्रेस उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।

विस अध्यक्ष ने विद्युत लाइन बदलने और नए ट्रांसफर लागाने के दिए निर्देश

विद्युत वितरण खंड, ऋषिकेश में नये अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद ने कार्यभार संभालने के बाद बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दीपावली त्योहार के सीजन को देखते हुए क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या ना रहे इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभाग द्वारा किए गये कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 4 करोड से अधिक के कार्य ऋषिकेश विधानसभा में विद्युत विभाग के माध्यम से किए जाएंगे। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 490 नए विद्युत पोल लगाए जाएंगे जबकि विभिन्न क्षेत्रों में 7 नए ट्रांसफर लगाए जाएंगे, इससे लो वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा। वहीं, हरिपुर कला में 33 केवी तथा 11 केवी की सभी पुरानी लाइनें बदली जाएगी, जिसकी लंबाई 30 किलोमीटर है। इसके अलावा गीता नगर, मालवीय नगर, शिवाजी नगर आदि क्षेत्रों में 11 केवी लाइन बदली जाएगी, जिसकी लंबाई 12 किलोमीटर ह।
विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि प्रतीत नगर, तहसील चौक, रेलवे रोड आदि क्षेत्रों में भी 11 केवी विद्युत लाइन को बदलने का कार्य भी किया जाएगा, जिसकी लंबाई 12 किलोमीटर है। उन्होंने कहा है कि पुराने जर्जर तारों को बदलने का कार्य शांति नगर, हनुमंतपुरम, गंगानगर आदि क्षेत्रों में भी 12 किलोमीटर लंबाई की 11 केवी के पुराने तारों को बदलकर नई तारे बिछाई जाएगी।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष अग्रवाल ने नए विद्युत तारों के बदलने एवं विद्युत पोल लगाने के कार्य को क्षेत्र में शीघ्र प्रारंभ करने के विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक घर को विद्युत कनेक्शन से पहले ही जोड़ दिया गया है। सैकड़ों किलोमीटर में पूर्व में भी वचिंग केवल का कार्य किया है। साथ ही सैकड़ों विद्युत पोल भी बदले गए है। उन्होंने नए विद्युत तारों के बदलने एवं विद्युत पोल लगाने के कार्य को क्षेत्र में शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद, उपखंड अधिकारी राजीव कुमार आदि सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

मेरा बूथ मेरा अभियान के तहत बूथों को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस

मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने सर्वहारा नगर में बूथ स्तर पर महिलाओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बूथ कमेटी का गठन कर वोटर लिस्ट वितरण किया और वोटर लिस्ट में छूटे नाम, नये नाम जोड़ने व ग़लत नाम हटाने के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत कांग्रेसजनों के साथ बूथ स्तर की बैठक कर उनके साथ संवाद स्थापित कर बूथ स्तर पर कांग्रेस की मज़बूती के लिये एकजुट होकर कार्य करने को कहा। रमोला ने बताया कि चुनाव से पूर्व बूथ स्तर पर एक अध्यक्ष एक बीएलओ एक युवा व एक महिला कार्यकर्ता की पोस्ट रहेगी और उनके साथ दस अन्य सदस्य भी रहेंगे। इस तरह से कमेटी हर बूथ पर बनाई जा रही जिसके तहत आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो।
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस नेत्री चन्द्रकान्ता जोशी, महानगर ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, रामबदन साहनी, विद्यावती देवी, गंगा यादव, गीता थापा, अशोक थापा, कैलाशी देवी, कांति यादव, सुमन, मधु, पूनम, कमला देवी, सावित्री, निक्की, नीलम, नविता, शीतल कुमारी, कमला जाटव, अनिता, मुकुल यादव, काम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

9 करोड़ से होंगे बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्य, विस अध्यक्ष ने बैठक के बाद दी जानकारी

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सौंग नदी पर स्थित ग्राम गौहरीमाफी में 9 करोड रुपए की लागत से बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। इसकी जानकारी आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के संग बैठक के बाद दी।
बैराज स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तटीय इलाकों पर बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नेपाली फॉर्म रायवाला में सौंग नदी के दाएं तट पर गौहरीमाफी बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए नाबार्ड से 9 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिस पर सिंचाई विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद जल्द ही गौहरीमाफी में सौंग नदी पर 1 किलोमीटर लंबाई की बाढ़ सुरक्षा दीवार कार्य का निर्माण प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि विगत कई समय से गौहरीमाफी में बाढ़ सुरक्षा कार्य योजना के लिए वह लगातार प्रयासरत थे जिसके चलते उनके द्वारा इस संबंध में सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों के संग कई बार बैठक भी की गई थी। उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षा दीवार का निर्माण होने से गौहरीमाफी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित किया जा सकेगा।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ठाकुरपुर, साहब नगर, गुमानीवाला बाढ़ सुरक्षा कार्य एवं नहरों हेतु प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। जिस पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आर के तिवारी ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि लगभग 4.50 करोड़ रुपए की लागत से ठाकुरपुर बाढ़ सुरक्षा कार्य, 4.93 करोड़ रुपए की लागत से साहब नगर बाढ़ सुरक्षा कार्य योजना, 3.41 करोड़ रुपए की लागत से गुमानीवाला में बंगला नाला बाढ़ सुरक्षा कार्य, 1.32 करोड़ रुपए की लागत से गौहरीमाफी नहर एवं पुरानी गूलों के पुनरुद्धार निर्माण की योजना, 1.77 करोड़ रुपए की लागत से हरिपुर नहर एवं पुरानी गूलों के पुनरुद्धार निर्माण की योजना एवं 3 करोड रुपए की लागत से रायवाला नहर एवं गूलों के पुनरुद्धार निर्माण की योजना नाबार्ड की स्वीकृति हेतु प्रेषित की गई है जोकि अंतिम चरण में है, जिस पर शीघ्र ही स्वीकृति मिलने के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को ठाकुरपुर, साहब नगर, गुमानीवाला में प्रस्तावित बाढ़ सुरक्षा कार्य योजनाओं को शीघ्र स्वीकृत कराने के लिए निर्देशित किया। विस अध्यक्ष ने गौहरीमाफी बाढ़ सुरक्षा कार्यों के निर्माण के दौरान गुणवत्ता एवं मानकों के अनुसार निर्माण कार्य करवाने की बात कही। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त न करने की भी हिदायत दी।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी, अधिशासी अभियंता डीसी उनियाल एवं सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल मौजूद रहे।

स्वर्ण पदक जीतने पर आप ने किया खिलाड़ियों का सम्मान

विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर शहर को गौरवान्वित करने वाले युवाओं ने अब खेलों के बड़े मंचों पर भी सफलता की इबारतें लिखनी शुरू कर दी हैं। सहासिक खेल कराटे के बाद अब फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं टेबल टेनिस में भी ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह शानदार सफलता नेपाल में 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच नेपाल के काठमांडू पोखरा में आयोजित इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2021 में तीर्थ नगरी के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हासिल हुई है। उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए ऋषिकेश के आर्यन बिष्ट ने वॉलीबॉल में स्वर्ण, अशोक सैनी ने फुटबाल में स्वर्ण एवं सिद्धार्थ शरदा ने टेबिल टेनिस में स्वर्ण पदक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सभी खिलाड़ियों, फुटबाल कप्तान एवं कोच अभिषेक रांगड़ के नेतृव्व में ऋषिकेश से गए थे।
तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। नेपालीफार्म स्तिथ पार्टी कार्यालय में ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नेगी ने कहा कि शहर के लिए गौरव की बात है कि सीमित संसाधनों के बावजूद यहां के खिलाड़ी बड़े मंचों पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के हर हुनरमंद खिलाड़ी की हर संभव मदद की जाएगी। स्वागत करने वालों में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, मनमोहन नेगी, नरेंद्र सिंह, अजय रावत, हिमांशु नेगी, अश्वनी सिंह, चंद्रमोहन भट्ट, सुनील सेमवाल, पंकज गुसाईं उपस्थित रहे।

श्यामपुर नंबरदार फार्म में जनसमस्यायें सुनकर मौके पर ही निस्तारण करवाया

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामपुर के नंबरदार फार्म में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी है और मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण भी किया। इस दौरान विस अध्यक्ष अग्रवाल ने आंतरिक मोटर मार्ग निर्माण के लिए विधायक निधि से 6 लाख रुपये एवं 1.50 लाख रुपये शौचालय निर्माण के लिए सहित 20 स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की।
श्यामपुर नंबरदार फार्म में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधि का कर्तव्य विकास को धरातल पर उतारना होता है और उन्होंने हमेशा विकास को महत्व दिया है। परिणाम स्वरूप आज ऋषिकेश विधानसभा के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, श्री अग्रवाल ने कहा है कि चुनाव का समय नजदीक है इसलिए कुछ तथाकथित नेता जनता को बरगलाने का कार्य भी करेंगे।
विस अध्यक्ष अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास की योजनाएं गिनाते हुए कहा है कि नंबरदार फार्म में आंतरिक मोटर मार्गाे का जाल बिछा हुआ है जबकि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों की योजनाएं संचालित की गई है। विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए मोटर मार्ग, विद्युत व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था प्रमुख होती है उन्होंने इन तीनों ही विभागों से व्यापक स्तर पर कार्य किया है। जिसका लाभ स्थानीय जनमानस को हो रहा है। विस अध्यक्ष ने कहा है कि नेपाली फ़ार्म तिराहे पर टोल प्लाजा को लेकर भी लोगों ने बेवजह का हंगामा किया परंतु वास्तविकता जनता के सामने है।
विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने विगत दिनो ऋषिकेश के सड़क मार्गाे के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए की घोषणा की है। वह भी जल्द ही धरातल पर उतरेगी साथ में श्यामपुर फाटक के पास ओवर ब्रिज बनाने के लिए भी उन्होंने हर स्तर पर प्रयास किया है, यह कार्य भी जल्द ही धरातल पर होगा।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी कमला नेगी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैनूली, कार्यक्रम अध्यक्ष रामचंद्र जोशी, दीपक जुगलान, विक्रांत कंडवाल, मोहन पेटवाल, पदमा नैथानी, नीलम चमोली, पूर्णानंद पेटवाल, हर्षपति रयाल, सरदार सिंह पवार, लालमणि सिलस्वाल,भवानी दत्त डंगवाल, कुलानंद नौटियाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने दूंगा-खरोला

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून रोड पर मालवीय मार्ग में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 7 जो भारत की आजादी से पूर्व से यहां पर चल रहा है, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के द्वारा शिकायत किए जाने पर आज स्कूल के निरीक्षण के दौरान पता चला की स्कूल में 2 कमरों में 85 बच्चे पढ़ रहे है जो अत्यधिक निंदनीय है। अभिभावकों द्वारा बताया गया कि कुछ समय से कुछ लोगों के द्वारा स्कूल के बच्चों को छत पर जाने नहीं दिया जा रहा है और विद्यालय के छत पर बने शौचालय को भी बंद कर दिया गया है।
खरोला ने कहा कि जहा एक तरफ सरकार बच्चो की पढ़ाई को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाओं से सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए तमाम घोषणाए करती रहती है उनके विपरीत जमीनी हकीकत में सरकारी स्कूलो की हालत बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार स्लोगन तो बहुत अच्छे दे रही है लेकिन हकीकत कुछ ओर ही है।
खरोला ने कहा कि क्षेत्र के सांसद केंदीय शिक्षा मंत्री रह चुके है और स्थानीय विधायक विधानसभा के अध्यक्ष है परन्तु तब भी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयो की दशा निंदनीय है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। खरोला ने कहा कि स्कूल के शिक्षक और स्टाफ के द्वारा पूर्व में एसडीएम ऋषिकेश थाना प्रभारी तहसीलदार को इस घटना के विषय में जानकारी दी जा चुकी थी परंतु सभी सक्षम अधिकारी एक दूसरे के ऊपर बात को डालने का कार्य कर रहे रहे। जब यह खबर उन्हें अभिभावकों द्वारा मिली तब मैंने वहां जाकर सारी स्थिति को देखा और सभी अभिभावकों के साथ ऋषिकेश कोतवाली जाकर इस विषय में बात की और वहीं से ऋषिकेश तहसीलदार से भी फोन पर वार्ता की गई। जिसके बाद खरोला ने कहा कि मालवीय मार्ग में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पर भूमाफियाआंे द्वारा हो रहे अत्याचार के लिए एसडीएम सभी सक्षम अधिकारियों से यह कहा गया कि यदि जल्द ही इस स्कूल के शौचालय का रास्ता और छत पर जाने का मार्ग नहीं खोला गया तो कांग्रेस उन सभी दलित परिवार के बच्चों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए विवश होगी।
खरोला ने कहा कि अगर जल्द प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान उनके साथ ऋषि पोसवाल, सोनू पांडे, दीपक धमांदा आदि मौजूद रहे।

भैरव कॉलोनी में सीवर की समस्या को दूर करने के लिए विस अध्यक्ष ने किया स्थलीय निरीक्षण

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भैरव कॉलोनी में सीवरेज की समस्याओं के निदान को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भैरव कॉलोनी क्षेत्र में पहुंच कर पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों के संग मौका मुआयना किया। विधानसभा अध्यक्ष ने भैरव कॉलोनी, त्रिवेणी कॉलोनी एवं पंचकुटी को जर्मन सरकार के क्लाइमेट प्रूफिग प्रोजेक्ट (केएफडब्ल्यू) के अंतर्गत 462.93 करोड़ रुपए की लागत से 180 किलोमीटर बिछने वाली सीवर योजना से जोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
भैरव कॉलोनी में सीवर की समस्या को देखते हुएविस अध्यक्ष अग्रवाल ने आज अधिकारियों के संग मौके पर निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भैरव कॉलोनी, त्रिवेणी कॉलोनी एवं पंचवटी कॉलोनी में ढालवाला प्रोजेक्ट से सीवर लाइन बिछाई जाना प्रस्तावित है। इन क्षेत्रो में सीवर की समस्या का शीघ्र निदान के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों क्षेत्रों को जर्मन सरकार की केएफडब्ल्यू योजना के अन्तर्गत जोड़ने की बात कही। इस सम्बंध में विधानसभा अध्यक्ष ने मौक़े पर ही प्रोजेक्ट डायरेक्टर उदय राज सिंह से दूरभाष पर वार्ता की जिस पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने भी शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जर्मन सरकार की केएफडब्ल्यू संस्था एवं भारत सरकार के बीच इस योजना के लिए लोन एग्रीमेंट भी हस्ताक्षरित हो चुके हैं। साथ ही इस योजना की कंसलटेंट कंपनी नियुक्त हो चुकी है, जिसके द्वारा जल्द ही डीपीआर तैयार कर जर्मन सरकार के केएफडब्ल्यू के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर कार्यदायी संस्था द्वारा इस योजना को धरातल पर उतारा जाएगा। योजना के बनने के बाद ऋषिकेश में सीवर की समस्या का समाधान हो जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केएफडब्ल्यू से 462.93 करोड़ रुपए की लागत से 180 किलोमीटर बिछने वाली सीवर योजना से शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा उन्होंने कहा कि पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीवर लाइन बिछाई जाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर पेयजल निगम के परियोजना प्रबंधक आरके सिंह, परियोजना अभियंता रविंद्र सिंह, परियोजना अभियंता धर्मेंद्र प्रसाद कुकरेती, जल संस्थान के सहायक अभियंता हरीश कुमार बंसल, कनिष्ठ अभियंता आशीष चमोली, कनिष्ठ अभियंता ललित सतपाल, कनिष्ठ अभियंता अतुल कुमार सहित स्थानीय पार्षद शकुंतला शर्मा, परीक्षा धीमान, राजमती, शांति स्वरूप, रोशन पाल, चंद्रपाल, सुधीर धीमान, ओम प्रकाश शर्मा, सुधीर रावत संजय जायसवाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, सुमित पवार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों को विस अध्यक्ष ने किया सम्मानित

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टीएचडीसी के परिसर में स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के तहत दो दिवसीय राज्य स्तरीय चयन शिविर के समापन दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से शिविर में प्रतिभाग करने वाले 59 बच्चों को दो- दो हज़ार एवं 15 कोचों को भी दो-दो हज़ार रुपये देने की घोषणा की साथ ही राज्य स्तरीय चयन शिविर का आयोजन करने वाली सूर्यकिरण वेलफेयर सोसाइटी को भी एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
टीएचडीसी परिसर के सामुदायिक भवन में आयोजित दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय चयन शिविर के समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
बता दें कि स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के तहत राज्य स्तरीय चयन शिविर का आयोजन उत्तराखंड में पहली बार हुआ है जिसमें उत्तराखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से दिव्यांग खिलाड़ियों ने हैंडबॉल, टेबल टेनिस, पावर लिफ्टिंग, बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं स्केटिंग जैसी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, इन खेल प्रतियोगिताओं में 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिनमें 12 बालिका एथलीट एवं 38 बालक एथलीट सम्मिलित हुए साथ ही 15 कोच, 15 स्वयंसेवी एवं 10 खेल विशेषज्ञ भी राज्य स्तरीय चयन शिविर का हिस्सा बने।आयोजन समिति ने बताया कि 30 स्पेशल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किए गए हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के तहत राज्य स्तरीय चयन शिविर का आयोजन कर स्पेशल खिलाड़ियों को समाज की सामान्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने आयोजको का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल शिविर का आयोजन करने से दिव्यांग खिलाड़ियों को भी आगे आने का मौका मिलेगा।
विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि भारत के खिलाड़ियों द्वारा ओलंपिक एवं पैरा ओलंपिक में कई मेडल अपने नाम किए एवं भारत का नाम विश्व में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि स्पेशल खिलाड़ियों के प्रदर्शन से अन्य युवाओं को भी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के लिए संकल्पित है एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, वरिष्ठ खेल कोच डीपी रतूड़ी, नगर निगम पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल, खेल कोच नागेश राजपूत, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, समाज सेवी राजेश भट्ट, सरदार निरपाल सिंह, दिनेश पैन्यूली, रंजन अन्थवाल, सुनील थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री सहित अन्य लोग उपस्थित थे।