विशेष बच्चों के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत मददगार साबित होगाः प्रेमचंद

ज्योति स्पेशल स्कूल में स्पेशल ओलंपिक भारत के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें स्पेशल बच्चों का पंजीकरण, स्क्रीनिंग फिट फाइव, स्पेशल स्माइल, रनिंग इन प्लेस, तथा खेल और मनोरंजन कार्यक्रम किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, महिला मोर्चा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति रावत, निदेशक टीडीएस अरविंद बलूनी, पूर्व राज्यमंत्री संजय सहगल, डा. दीपा रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विशेष बच्चों के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है। जिससे उनका विकास हो सके और उनके अंदर भी समाज के मुख्यधारा में चलने की प्रेरणा उत्पन्न हो। कार्यक्रम अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि विशेष बच्चों के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो भी आवश्यक कार्य होंगे। उनको प्रशासन के द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा और स्पेशल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। हर तरह का सहयोग भी सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

इस अवसर पर एरिया डायरेक्टर स्पेशल ओलंपिक भारत डीबीपीएस रावत ने कहा कि आज के कार्यक्रम में लगभग 75000 से अधिक स्पेशल बच्चे ठीक 11 बजे ऑनलाइन हुए रनिंग इन प्लेस के द्वारा गिनीज बुक रिकॉर्ड के लिए भी एक कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर हैं।

विशिष्ट अतिथि अरविंद बलूनी निदेशक टीडीएस ग्रुप चंडीगढ़, दीप्ति रावत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, संजय सहगल आदि ने स्पेशल बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य शिक्षा डॉ धन सिंह रावत और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति रावत के द्वारा स्पेशल बच्चों के लिए कार्य करने वाले सभी स्पेशल कोच और ट्रेनर तथा सहयोगी स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति रावत के द्वारा पंजीकरण स्क्रीनिंग, स्पेशल इस्माइल, रनिंग इन प्लेस ,खेल मनोरंजन आदि का निरीक्षण किया। भविष्य में विशेष बच्चों के लिए हर तरह के सहयोग का भी आश्वासन दिया गया।

अमृत महोत्सव के इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक भारत के डायरेक्टर दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत, स्पोर्ट्स निदेशक स्पेशल ओलंपिक भारत जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक भारत शशि राणा, डॉ मनीष अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल सती, नागेश राजपूत, विजयलक्ष्मी, प्रशासनिक अधिकारी मंजू चौहान, अंजना रावत, सुधीर राय, प्रमोद शर्मा, राहुल रावत, सीआरसी संजय, राजीव थपलियाल, प्रोफेसर पुष्कर गौड़, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, पुष्कर गौड़, संकेत गोयल, कमलेश भाटिया, सतीश बलूनी, भास्करानंद कुलियाल, आरसी भट्ट, अनिल मैथानी, रंजन अंथवाल, अंकुर अग्रवाल, कपिल क्षेत्री, शिवानी कोटनाला, नीरजा गोयल, संजय प्रेम सिंह बिष्ट, राजेंद्र गुप्ता कराटे कोच, हर्षित गौती, नूपुर गोयल, आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों को विस अध्यक्ष ने किया सम्मानित

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टीएचडीसी के परिसर में स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के तहत दो दिवसीय राज्य स्तरीय चयन शिविर के समापन दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से शिविर में प्रतिभाग करने वाले 59 बच्चों को दो- दो हज़ार एवं 15 कोचों को भी दो-दो हज़ार रुपये देने की घोषणा की साथ ही राज्य स्तरीय चयन शिविर का आयोजन करने वाली सूर्यकिरण वेलफेयर सोसाइटी को भी एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
टीएचडीसी परिसर के सामुदायिक भवन में आयोजित दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय चयन शिविर के समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
बता दें कि स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के तहत राज्य स्तरीय चयन शिविर का आयोजन उत्तराखंड में पहली बार हुआ है जिसमें उत्तराखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से दिव्यांग खिलाड़ियों ने हैंडबॉल, टेबल टेनिस, पावर लिफ्टिंग, बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं स्केटिंग जैसी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, इन खेल प्रतियोगिताओं में 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिनमें 12 बालिका एथलीट एवं 38 बालक एथलीट सम्मिलित हुए साथ ही 15 कोच, 15 स्वयंसेवी एवं 10 खेल विशेषज्ञ भी राज्य स्तरीय चयन शिविर का हिस्सा बने।आयोजन समिति ने बताया कि 30 स्पेशल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किए गए हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के तहत राज्य स्तरीय चयन शिविर का आयोजन कर स्पेशल खिलाड़ियों को समाज की सामान्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने आयोजको का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल शिविर का आयोजन करने से दिव्यांग खिलाड़ियों को भी आगे आने का मौका मिलेगा।
विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि भारत के खिलाड़ियों द्वारा ओलंपिक एवं पैरा ओलंपिक में कई मेडल अपने नाम किए एवं भारत का नाम विश्व में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि स्पेशल खिलाड़ियों के प्रदर्शन से अन्य युवाओं को भी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के लिए संकल्पित है एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, वरिष्ठ खेल कोच डीपी रतूड़ी, नगर निगम पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल, खेल कोच नागेश राजपूत, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, समाज सेवी राजेश भट्ट, सरदार निरपाल सिंह, दिनेश पैन्यूली, रंजन अन्थवाल, सुनील थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री सहित अन्य लोग उपस्थित थे।