एसबीएम इंटर कॉलेज के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी

उत्तराखंड महापंचायत द्वारा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सत्र 2020-2021 में कक्षा 6, 7 तथा 8 के सर्वाेच्च अंक प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को 501 प्रति छात्र की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। जिनमें कक्षा 6 में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली कुमारी अदिति शर्मा, कक्षा 7 में
कुमारी इशिका सैनी तथा कक्षा 8 में सत्यम शाह को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य ने आमन्त्रित अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
महापंचायत के सचिव तथा भारतीय साहित्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र रांगड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी समाज की नीव होते हैं, और देश के भविष्य के कर्णधार भी है, उन्होंने छात्रों से कहा कि हमें आपसे बहुत सी अपेक्षाएं हैं जिनपर आपको खरा उतरना है तथा देश दुनिया में एक मिसाल कायम करनी है।
समाजसेवी गजेंद्र सिंह कंडियाल कहा कि शिक्षा प्राप्त करना सभी का मौलिक अधिकार है और धन के अभाव में कोई भी अशिक्षित नहीं रहना चाहिये।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि महामारी कोरोना ने जहां एक और देश और समाज की रीढ़ पर प्रहार किया, वही आप जैसे समाजसेवियों ने आगे बढ़कर मुक्त हाथों से समाज सेवा व दान पूण्य कर समाज को मजबूती प्रदान की है।
इस अवसर पर मनसादेवी जलकल्याण समिति की अध्यक्ष ऊषा भंडारी, समाजसेवी यतींद्र कंडियाल, उप प्रधानाचार्य वाई.पी. त्रिपाठी, नवीन मैंदोला, रेखा बिष्ट, विकास नेगी, रंजना आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिवप्रसाद बहुगुणा ने किया।

दूसरे दिन सीएम ने खटीमा में बूथ कार्यक्रम में भाग लिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज प्रातः से ही अपने निजी आवास नगला तराई खटीमा में आम जनता की जन समस्याएं सुनी। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने फाईबर कम्पनी के परिसर में पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए बूथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि सरकार प्रत्येक जनमानस के साथ हर दुख-सुख में खड़ी है। उन्होने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति के हित के बारे में लगातार विकास कार्याे कर रही है। उन्होने कहा कि खटीमा नागरिक चिकित्सालय में एक हजार एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है व पुराना अस्पताल में अस्थाई सैनिक कैन्टीन बनाया जा रहा है, जिसे आगामी माह नवम्बर तक संचालित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि खटीमा में बस अड्डा निर्माण, खटीमा बाईपास निर्माण, एकलव्य विद्यालय निर्माण, राजकीय आश्रम पद्धति जनजाति स्कूल, शहीद स्मारक एवं मण्डी में धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि कार्याे में तेजी लाते हुये शीघ्र कार्य पूर्ण करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क ईलाज व 207 प्रकार की जांचे निःशुल्क की जा रही हैं। कोविड-19 संक्रमण के दौरान अनाथ हुये बच्चों के लिये वात्सल्य योजना के तहत तीन हजार रूपया प्रत्येक बच्चे को दिया जा रहा है व बच्चे को बड़े होने पर पांच प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। बहनों एवं नवजात कन्याओं को महालक्ष्मी किट प्रदान की जा रही है।नौजवानो को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये निःशुल्क आवेदन करने की प्रक्रिया, ग्राम प्रधानों का मानदेय रू0 1500 से बढाकर 3500, आशा कार्यकत्रियों को रू0 3500 से बढ़ाकर 6500, उपनल कर्मियों की मांग मानते हुये दस साल की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को मानदेय में रूपया-2000 व दस वर्ष से अधिक सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को रूपया 3000 देने का काम सरकार द्वारा किया गया है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा लगातार सभी के लिये कुछ ना कुछ रास्ता निकाला जा रहा है जिसके लिये सब लोगों का साथ बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि प्रत्येक न्यायपंचायत स्तर युवाओं के लिये ओपन जिम खोला जायेगा जिससे की हमारे युवा स्वस्थ व निरोग्य रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मगरमछ के हमले से मृत्यु होने के कारण मृतक के परिजन लक्ष्मी देवी को तीन लाख रूपये का चौक अर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, अध्यक्ष किच्छा मण्डी समिति कमलेन्द्र सेमवाल, अध्यक्ष मण्डी समिति खटीमा नन्दन सिंह खड़ायत, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, एसएसपी दलीप सिंह कुवंर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, तुषार सैनी, जनप्रतिनिधि मोहनी देवी, उर्मिला, माया जोशी, सतीश गोयल, अजय मौर्या, नवीन चन्द्र, गोविन्द, किशन, खुब सिंह विकल, तेज सिंह मेहरा, पूजा बत्रा, प्रियंका आदि उपस्थित थे।

बहुगुणा ने हरीश पर बोला हमला, कहा-अपनी सीट घोषित करे रावत

’’कई बार रंग बदला है आसमां सहर होने तक’’ इस वाक्य के साथ पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कांग्रेस के लिए अगले दो सप्ताह बहुत सावधान रहने के निर्देश दिये है। वहीं, बहुगुणा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी अपनी विधानसभा सीट घोषित करने की चुनौती भी दी है। भाजपा की सियासत में चल रही सरगर्मी के बीच दो दिन से देहरादून में डेरा जमाये हुए पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने आज मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान भाजपा में सब कुछ सामान्य होने की बात कही और कांग्रेस में बड़ी टूट के संकेत दिए। राजनीतिक पंडित अब इसके गुणाभाग में जुट गये है।
भाजपा में असंतुष्ट बताए जा रहे हरक सिंह, उमेश शर्मा काऊ सहित अन्य नेताओं की बयानबाजी पर पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने दो साफ कहा कि 2016 में भाजपा में आए सभी नौ लोग साथ बने रहेंगे। फिर उन्होंने शायराना अंदाज में ’’कई बार रंग बदला है आसमां सहर होने तक’’ की टिप्पणी करते हुए कहा कि समय बीत जाने दीजिए, कांग्रेस का क्या हाल होगा बस 15 दिन रुक जाओ। बहुगुणा बोले कि हरीश रावत बहुत मेहनती नेता हैं लेकिन वो अपने लिए विधानसभा क्षेत्र की घोषणा तो करें, कहीं ऐसा तो नहीं कि जिस लहर का वो अपने दम पर दावा कर रहे हैं, उसमें खुद ही डूब जाएं।
भाजपा आलाकमान द्वारा असंतुष्ट नेताओं से बातचीत के लिए भेजे जाने के सवाल पर बहुगुणा ने कहा कि कुछ दिन से चल रही चर्चाओं के कारण राजनैतिक धुंध उत्पन हो गई थी। अपने देहरादून आने के मकसद को उन्होंने कोविड के बाद की सामान्य मेल मुलाकात करार देते हुए कहा कि जिन राजनैतिक वजहों से कांग्रेस से संबंध तोड़े गए थे, उन परिस्थितियों में आज भी कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व और प्रदेश के विकास के लिए मोदी और भाजपा ही एक मात्र विकल्प हैं। इसलिए हम सब मिल कर 22 के चुनाव में जीत का प्रयास करेंगे। बहुगुणा ने कहा कि हरक, सुबोध, चैम्पियन, सिंघल, शैलारानी सभी स्वीकार करतें हैं कि हालात नहीं बदले हैं। अलबत्ता उन्होंने स्वीकार किया कि राजनीति में कुछ वाद विवाद होते रहते हैं, इन्हें हल कर लिया जाएगा। इसमें उनकी जो भूमिका होगी, उसे निभाने का प्रयास करेंगे।

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने चलाया छापेमारी अभियान

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने क्षेत्र में कूड़ा फैलाने, प्लास्टिक का प्रयोग करने और गंदगी करने वालों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कुल छह चालान किए गए, जिनसे कुल 23 सौ रूपए का राजस्व वसूला गया।
कर निरीक्षक अनुराधा गोयल और सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में पालिका की टीम 14 बीघा पुल स्थित चौराहे पर पहुंची। यहां कूड़ा फैलाने, प्लास्टिक का प्रयोग करने और गंदगी करने वाले फुटकर विक्रेताओं और दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इसके बाद राजीव ग्राम, ढालवाला में टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। अचानक छापेमारी की कार्रवाई को देख यहां दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई में कुल छह चालान, दो कूड़ा फेंकने, तीन प्लास्टिक का प्रयोग करने और एक थूकने पर किए गए। जिनसे कुल 23 सौ रूपए का राजस्व वसूला गया। इस दौरान कर निरीक्षक ने सभी से कूड़ा न फैलाने, प्लास्टिक का प्रयोग न करने और जगह-जगह न थूकने की अपील भी की। छापेमारी अभियान में सुपरवाईजर जितेंद्र सिंह सजवाण भी मौजूद रहे।

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने दूंगा-खरोला

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून रोड पर मालवीय मार्ग में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 7 जो भारत की आजादी से पूर्व से यहां पर चल रहा है, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के द्वारा शिकायत किए जाने पर आज स्कूल के निरीक्षण के दौरान पता चला की स्कूल में 2 कमरों में 85 बच्चे पढ़ रहे है जो अत्यधिक निंदनीय है। अभिभावकों द्वारा बताया गया कि कुछ समय से कुछ लोगों के द्वारा स्कूल के बच्चों को छत पर जाने नहीं दिया जा रहा है और विद्यालय के छत पर बने शौचालय को भी बंद कर दिया गया है।
खरोला ने कहा कि जहा एक तरफ सरकार बच्चो की पढ़ाई को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाओं से सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए तमाम घोषणाए करती रहती है उनके विपरीत जमीनी हकीकत में सरकारी स्कूलो की हालत बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार स्लोगन तो बहुत अच्छे दे रही है लेकिन हकीकत कुछ ओर ही है।
खरोला ने कहा कि क्षेत्र के सांसद केंदीय शिक्षा मंत्री रह चुके है और स्थानीय विधायक विधानसभा के अध्यक्ष है परन्तु तब भी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयो की दशा निंदनीय है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। खरोला ने कहा कि स्कूल के शिक्षक और स्टाफ के द्वारा पूर्व में एसडीएम ऋषिकेश थाना प्रभारी तहसीलदार को इस घटना के विषय में जानकारी दी जा चुकी थी परंतु सभी सक्षम अधिकारी एक दूसरे के ऊपर बात को डालने का कार्य कर रहे रहे। जब यह खबर उन्हें अभिभावकों द्वारा मिली तब मैंने वहां जाकर सारी स्थिति को देखा और सभी अभिभावकों के साथ ऋषिकेश कोतवाली जाकर इस विषय में बात की और वहीं से ऋषिकेश तहसीलदार से भी फोन पर वार्ता की गई। जिसके बाद खरोला ने कहा कि मालवीय मार्ग में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पर भूमाफियाआंे द्वारा हो रहे अत्याचार के लिए एसडीएम सभी सक्षम अधिकारियों से यह कहा गया कि यदि जल्द ही इस स्कूल के शौचालय का रास्ता और छत पर जाने का मार्ग नहीं खोला गया तो कांग्रेस उन सभी दलित परिवार के बच्चों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए विवश होगी।
खरोला ने कहा कि अगर जल्द प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान उनके साथ ऋषि पोसवाल, सोनू पांडे, दीपक धमांदा आदि मौजूद रहे।

भैरव कॉलोनी में सीवर की समस्या को दूर करने के लिए विस अध्यक्ष ने किया स्थलीय निरीक्षण

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भैरव कॉलोनी में सीवरेज की समस्याओं के निदान को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भैरव कॉलोनी क्षेत्र में पहुंच कर पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों के संग मौका मुआयना किया। विधानसभा अध्यक्ष ने भैरव कॉलोनी, त्रिवेणी कॉलोनी एवं पंचकुटी को जर्मन सरकार के क्लाइमेट प्रूफिग प्रोजेक्ट (केएफडब्ल्यू) के अंतर्गत 462.93 करोड़ रुपए की लागत से 180 किलोमीटर बिछने वाली सीवर योजना से जोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
भैरव कॉलोनी में सीवर की समस्या को देखते हुएविस अध्यक्ष अग्रवाल ने आज अधिकारियों के संग मौके पर निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भैरव कॉलोनी, त्रिवेणी कॉलोनी एवं पंचवटी कॉलोनी में ढालवाला प्रोजेक्ट से सीवर लाइन बिछाई जाना प्रस्तावित है। इन क्षेत्रो में सीवर की समस्या का शीघ्र निदान के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों क्षेत्रों को जर्मन सरकार की केएफडब्ल्यू योजना के अन्तर्गत जोड़ने की बात कही। इस सम्बंध में विधानसभा अध्यक्ष ने मौक़े पर ही प्रोजेक्ट डायरेक्टर उदय राज सिंह से दूरभाष पर वार्ता की जिस पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने भी शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जर्मन सरकार की केएफडब्ल्यू संस्था एवं भारत सरकार के बीच इस योजना के लिए लोन एग्रीमेंट भी हस्ताक्षरित हो चुके हैं। साथ ही इस योजना की कंसलटेंट कंपनी नियुक्त हो चुकी है, जिसके द्वारा जल्द ही डीपीआर तैयार कर जर्मन सरकार के केएफडब्ल्यू के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर कार्यदायी संस्था द्वारा इस योजना को धरातल पर उतारा जाएगा। योजना के बनने के बाद ऋषिकेश में सीवर की समस्या का समाधान हो जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केएफडब्ल्यू से 462.93 करोड़ रुपए की लागत से 180 किलोमीटर बिछने वाली सीवर योजना से शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा उन्होंने कहा कि पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीवर लाइन बिछाई जाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर पेयजल निगम के परियोजना प्रबंधक आरके सिंह, परियोजना अभियंता रविंद्र सिंह, परियोजना अभियंता धर्मेंद्र प्रसाद कुकरेती, जल संस्थान के सहायक अभियंता हरीश कुमार बंसल, कनिष्ठ अभियंता आशीष चमोली, कनिष्ठ अभियंता ललित सतपाल, कनिष्ठ अभियंता अतुल कुमार सहित स्थानीय पार्षद शकुंतला शर्मा, परीक्षा धीमान, राजमती, शांति स्वरूप, रोशन पाल, चंद्रपाल, सुधीर धीमान, ओम प्रकाश शर्मा, सुधीर रावत संजय जायसवाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, सुमित पवार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

टिहरी के अदरक को पहचान दिलाने के लिए अंतराष्ट्रीय अदरक महोत्सव का आयोजन

टिहरी जनपद के अदरक को विश्वभर में पहचान मिलेगी। इसके लिए मुनिकीरेती क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय अदरक महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बुधवार को पोखरी, चाका में आयोजित सम्मान समारोह के संबोधन के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह बात कही।
पोखरी, चाका में भाजपा मंडल के पदाधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने नरेंद्रनगर मंडी अध्यक्ष पद पर वीर सिंह रावत को मनोनीत किए जाने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया। सभी ने कैबिनेट मंत्री और मंडी अध्यक्ष का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य मिले यही सरकार का उद्देश्य है। बताया कि नरेंद्रनगर की मंडी प्रदेश की बेहतरीन मंडियों में शुमार है, इसमें पर्वतीय क्षेत्र का किसान सुनियोजित प्लान के तहत अपने उत्पादों को मंडी में बेच सकेगा। साथ ही मंडी में अत्याधुनिक सुविधाएं होने के कारण ऑफसीजन में भी उचित मूल्य पर उत्पाद बिक सकेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा हेतु उत्तरकाशी जनपद में 13 करोड़ की लागत से जल्द मंडी खुलेगी। इसके साथ ही आराकोट में 23 करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोरेज भी खोला जाएगा। बताया कि इससे प्रदेश में कृषि उत्पादों के बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी।
मौके पर ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, मीना खाती, मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल, क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी, जिला अध्यक्ष रेखा राणा, रोशनी राणा, गजेंद्र खाती आदि उपस्थित थे।

सीएम ने अपनी विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचकर क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ तहसील खटीमा के सभागार में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी विकास कार्य होने हैं उन्हें शीघ्र प्राथमिकता एवं जनहित को देखते हुये प्रारंभ करें एवं जो विकास कार्य प्रगति पर हैं उनमें गुणवत्ता, पारदर्शिता के शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को निर्देश दिए हैं कि सड़को को गड्डामुक्त करने हेतु पैचवर्क का शीघ्र पूर्ण करें व जिन मार्गों का स्टीमेट नहीं बना है उनका तत्काल स्टीमेट बना कर शासन को प्रस्तुत करें। उन्होंने विकास प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बस अड्डा, कुष्ठ आश्रम, तहसील का सौन्दर्यीकरण आदि विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम व जल संस्थान के कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण करें। उन्होंने स्वास्थ्य, विद्युत, पुलिस आदि विभागों की समीक्षा की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग अपने कार्यों को तेजी से पूर्ण करें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने मुख्यमंत्री को जनपद में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्याे एवं अतिवृष्टि (आपदा) के दौरान प्रभावित हुये लोगों हेतु राहत कार्याे के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होने बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि मुख्यमंत्री घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवगत कराया कि अतिवृष्टि से जलभराव होने के कारण जनजनित रोगों की रोकथाम हेतु सभी नगर निकायो को साफ सफाई, कीटनाशक छिड़काव, फागिंग आदि कराने के निर्देश दिये गये है।
इस अवसर पर विधायक प्रेम सिंह राणा, किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, अध्यक्ष मण्डी समिति नन्दन सिंह खड़ायत, कमलेन्द्र सेमवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, सीएमओ डीएस पंचपाल , पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डॉ. महेश कुमार, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, तहसीलदार युसुफ अली, मण्डल अध्यक्ष भाजपा सतीश मौर्या आदि उपस्थित थे।

शासनादेश जारी होने से अब मिल सकेगा 50 हजार तक का ऋण

उत्तराखंड में छोटे व्यवसायियों एवं उद्यमियों को मजबूत बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड शासन ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो योजना का संशोधित शासनादेश जारी कर दिया है।
पूर्व के शासनादेश को संशोधन करते हुए योजना के अंतर्गत ऋण देने की सीमा को 50 हज़ार रुपए तक बढ़ा दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस योजना को संशोधित करने के पीछे का मकसद प्रदेश में छोटे उद्यमी एवं व्यापारियों को आत्मनिर्भर और उन्हें मजबूत करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में ऋण सीमा बढ़ाने से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी फल रेड़ी, सब्ज़ी, चाय ठेली, दर्जी, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मोबाइल रिपेयरिंग, मोबाइल रिचार्ज, पेपर बैग निर्माण, छोटी बेकरी शॉप, लॉन्ड्री जैसे व्यवसाय से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे।
सचिव उद्योग अमित नेगी ने उक्त योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान हेतु प्रदेश में 5 श्रेणियाँ क्रमशः ए, बी, बी$, सी और डी निर्धारित की गई हैं।
श्रेणी ए में पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले को शामिल किया गया है। इस श्रेणी में सामान्य अभ्यर्थियों को (परियोजना की लागत पर) 35 प्रतिशत अधिकतम 17500 रुपए एवं अनुसूचित जाति/अनु जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/महिला/दिव्यांग पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु 40 प्रतिशत अधिकतम 20 हज़ार रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
इसी प्रकार श्रेणी बी और बी $ में अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल के मात्र पर्वतीय बहुल विकासखण्ड (श्रेणी बी $ में वर्गीकृत क्षेत्रों को छोड़कर), नैनीताल और देहरादून जिले के मात्र पर्वतीय बहुल विकासखण्ड (बी $ और सी श्रेणी में वर्गीकृत क्षेत्रों को छोड़कर), पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा विकासखण्ड के कोटद्वार सिगड्डी और इनसे जुड़े हुए मैदानी क्षेत्र तथा टिहरी गढ़वाल के फकोट विकासखण्ड के ढालवाला, मुनीकी रेती, तपोवन तथा उससे जुड़े हुए मैदानी क्षेत्र, नैनीताल के कोटाबाग विकासखण्ड का सम्पूर्ण क्षेत्र और देहरादून के कालसी विकासखण्ड के मैदानी क्षेत्र में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु (परियोजना लागत पर) 30 प्रतिशत और अधिकतम 15000 रुपए एवं अनुसूचित जाति/अनु जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/महिला/दिव्यांग पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु 35 प्रतिशत अधिकतम 17500 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
इसी प्रकार श्रेणी सी और डी हेतु देहरादून जिले के विकासखंड रायपुर, सहसपुर, विकासनगर व डोईवाला विकासखण्ड के समुद्रतल से 650 मी. से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र, नैनीताल जिले के रामनगर और हल्द्वानी विकासखण्ड में आने वाले क्षेत्र, हरिद्वार और उधमसिंहनगर का सम्पूर्ण क्षेत्र तथा देहरादून व नैनीताल जिले के अवशेष समस्त मैदानी क्षेत्र (श्रेणी-बी, बी $ और श्रेणी सी सम्मिलित क्षेत्र को छोड़कर) सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु (परियोजना लागत पर) 25 प्रतिशत और अधिकतम 12500 रुपए एवं अनुसूचित जाति/अनु जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/महिला/दिव्यांग पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु 30 प्रतिशत अधिकतम 15000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

अचानक पहुंचे सीएम अपनी विधानसभा, लोगों से मुलाकात कर समस्यायें जानीं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अपराह्न में खटीमा पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन आश्रम पद्धति जनजाति विद्यालय खटीमा के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा संबंधित कार्यदायी संस्था एवं अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने खटीमा कृषि उत्पादन मंडी में धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां रखे नमी यंत्र की गुणवत्ता को भी देखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कांटे में रखकर धान तोल यंत्र का भी निरीक्षण किया व मंडी में किसानों से वार्ता कर उनकी समस्यायें भी सुनी तथा उसके निराकरण के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने खटीमा में नवनिर्मित एकलव्य स्कूल भवन का अवलोकन किया नागरिक चिकित्सालय खटीमा में पहुंच कर उन्होंने आयुष विभाग की आकस्मिक सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। वहां भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे हालचाल पूछा उन्होंने नागरिक चिकित्सालय में स्थापित हो एक हजार क्षमता वाले गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्माणाधीन शहीद स्मारक के निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यों में गति लाने के निर्देश देते हुए कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने पुराना अस्पताल खटीमा में अस्थाई सैनिक कैंटीन के निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया तथा कर्नल चंद्रा से फोन पर वार्ता कर 9 नवंबर से पहले कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री द्वारा भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से भी बातचीत की तथा लोगों का हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय मार्केट खटीमा में ठेले पर मूंगफली का भी स्वाद लिया तथा मूंगफली विक्रेता चिरौंजी से उनका हाल-चाल भी पूछा। उन्होंने कहा कि इस दुकान पर आने से पुरानी यादें ताजी हो गई। मुख्यमंत्री ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की भी कामना की।