दो टायर एक साथ पंचर हुए, दूसरी एंबुलेंस पहुंचने में लगा समय
ऋषिकेश।
बड़े हादसे के वक्त 108 एंबुलेंस सेवा एक बार फिर दगा दे गई। गैंडखाल और आमसैंण के बीच खाई में जीप गिरने की सूचना पर पहले तो नजदीक की दोनों एंबुलेंस नहीं मिल सकी। वहीं ऋषिकेश से भेजी गई 108 एंबुलेंस के गड्डूघाट में दोनों टायर एक साथ पंचर हो गए। एंबुलेंस के इंतजार में वक्त गंवाए बगैर स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया।
गैंडखाल और आमसैंण के बीच जीप के खाई में गिरने पर प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। घटनास्थल के समीप बिनक और लक्ष्मणझूला में एंबुलेंस रहती हैं, लेकिन हादसे के वक्त को दोनों एंबुलेंस दूसरे केस में लगी हुई थीं। ऐसे में ऋषिकेश से 108 एंबुलेंस को मौके के लिए रवाना किया गया, लेकिन गड्डूघाट में एबुलेंस के टायर पंचर हो गए। दोनों टायर पंचर होने से एकमात्र अतिरिक्त टायर भी काम नहीं आया। इससे एंबुलेंस समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी। घायलों की हालत देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्राइवेट वाहनों से घायलों को ऋषिकेश अस्पताल पहुंचाया। ऋषिकेश की टायर पंचर होने की सूचना पर कंट्रोल रूम ने व्यासी गूलर की एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना किया। गूलर की एंबुलेंस किसी केस को लेकर ऋषिकेश आयी हुई थी। जब तक गूलर की एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक ज्यादातर घायलों को अस्पताल पहुंचाया पहुंचाया जा चुका था। एक घायल को लेकर 108 एंबुलेंस ऋषिकेश पहुंची। उधर, सीएमओ पौड़ी डॉ. मनीष अग्रवाल का कहना है कि 108 एंबुलेंस के टायर पंचर होने की सूचना पर लक्ष्मणझूला अस्पताल की गाड़ी भी मौके पर भेजा गया। व्यासी से दूसरी 108 एंबुलेंस भी मौके पर भेजी गई।