मोतीचूर रेंज का गेट खुलते ही टाइगर रिजर्व पर्यटकों से गुलजार
पहले दिन 45 देशी-विदेशी पर्यटकों ने किया वन्यजीवों का दीदार
ऋषिकेश।
विधिवत पूजा के बाद मंगलवार को वार्डन प्रदीप कुमार, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख शिवा गिरी और रेंजर महेंद्र गिरी गोस्वामी ने रेंज के गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए। पहले दिन कुल 42 देशी-विदेशी पर्यटकों ने पार्क क्षेत्र का भ्रमण कर वन्यजीवों का नजदीक से दीदार किया। प्रतिवर्ष देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में यहां घूमने आते हैं। इस वर्ष किराये नहीं बढ़ाया गया है। स्वदेशी पर्यटकों के लिए प्रति व्यक्ति डेढ़ सौ रुपये और ढाई सौ रुपये वाहन का शुल्क निर्धारित है। जबकि विदेशियों के लिए छह सौ रुपये प्रति व्यक्ति और पांच सौ रुपये वाहन का किराया तय है। पार्क भ्रमण के लिए सुबह साढ़े छह से साढ़े नौ और शाम दो बजे से साढ़े तीन बजे तक का समय निर्धारित है। इस मौके पर गोविंद सिंह खाती, विजय सिंह, देवी प्रसाद सुयाल, नरेंद्र पाल सिंह, सुरेंद्र जोशी, अमीरचंद्र आदि उपस्थित रहे।
मोतीचूर रेंज की खासियत
मोतीचूर रेंज में हाथियों के अलावा हिरन, सांभर, गुलदार, मोर, सुअर बहुतायत में पाए जाते हैं। इसके अलावा पार्क की अन्य रेंजों की अपेक्षा यहां घना जंगल है। पर्यटकों को घुमाने के लिए सूखी नदी के किनारे से होते हुए कुल 22 किमी का ट्रैक तैयार है। पर्यटकों के लिए गेट पर गाड़ियां भी उपलब्ध रहती हैं।