व्यासी सड़क दुर्घटना में 12 लोग घायल

-9 लोग हायर सेंटर रेफर

ऋषिकेश।
शनिवार सुबह आठ बजे व्यासी के पास देहरादून से कर्णप्रयाग जा रही मैक्स (यूके11-पीए 0577) और ट्राला (यूके07सीए 3339) की भिड़ंत हो गई। भिड़त होते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया। जहां नौ की हालत बिगड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। टक्कर के बाद करीब दो घंटे तक हाईवे बंद रहा। एसओ मुनिकीरेती रवि कुमार ने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भर्ती कराया गया। जहां नौ की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों में दलवीर सिंह (55) पुत्र जबर सिंह, निवासी खलीमाणा, रुद्रप्रयाग, विजय सिंह 76 पुत्र बख्तावर सिंह निवासी कोटी, चमोली, गौरव (17) पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी गडग्वाड़, नोटी, चमोली, विलाल 24 पुत्र मोहम्मद आबिद, निवासी शिमला बाईपास, देहरादून, कुसुम भट्ट 34 पत्नी दिनेश निवासी गोपेश्वर, चमोली, राकेश 29 पुत्र सोहन सिंह निवासी चौरासेण, चमोली, अशोक कुमार 33 निवासी कपचोरी, चमोली, रेखा देवी 26 पत्नी मदन प्रसाद निवासी बालावाला, देहरादून, गौरव नवानी 17 पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी नालापानी देहरादून, कलसुम 23 पत्नी विलाल अहमद निवासी शिमला बाईपास, देहरादून, कमला देवी 55 पत्नी गोविन्द सिंह निवासी कोटी, चमोली, विशंभरी देवी 52 पत्नी शीशपाल सिंह, निवासी कृषाल, चमोली शामिल हैं।