बैराज रोड स्थित स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय का घेराव करने जा रहे उत्तराखंड जन एकता पार्टी के नेता कनई धनाई सहित 33 समर्थकों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। सभी को आईडीपीएल चैकी लाया गया। अरेस्ट लोगों में 11 महिलाएं भी शामिल रहीं। बता दें कि पिछले 14 दिनों से नेपाली फार्म तिराहा पर कनई धनई विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक पर 14 सवालों को लेकर धरना दे रहे थे।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार, आज कनक धनाई अपने समर्थकों के साथ कैंप कार्यालय विस अध्यक्ष पहुंचे। कोतवाली पुलिस की ओर से इन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। आंदोलन कर रहे सभी लोगों ने स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद बैरिकेडिंग तोड़ने का असफल प्रयास किया। तभी पुलिस ने कनक धनाई सहित 33 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
इनकी हुई अरेस्टिंग
सोम अरोड़ा, गुरमुख सिंह, राजेश कुमार सोनी, दीपक चैहान, मोहन सिंह सती, संदीप, मनीष रावत, विकास सिंह असवाल, नरेंद्र गुसाई, राम सिंह, कपूर सिंह धनाई, विशाल वर्मा, सूरज यादव, किशन सिंह, अरविंद भट्ट, धीरज सिंह, अमित रावत, शान सिंह रागढ़, हिमांशु पंवार, अंकित बिश्नोई, नितिन पोखरियाल, रोशनी धनाई, हीमा देवी, विमला देवी, रेखा देवी, स्वाति नेगी, सुमित्रा राणा, निर्मला देवी, सावित्री देवी, सुनैना कंडियाल, मनु रावत, पुष्पा देवी।