ऋषिकेश। देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे रहने को मजबूर बागड़ियों के समक्ष अब दहशत का माहौल है। पिछले दो दशक से सड़क किनारे रह रहे इन बागड़ियों के साथ पहली दफा ऐसी घटना हुई, जिसमें उनके परिजनों को जान से हाथ धो बैठना पड़ा।
बता दें कि पिछली देर रात्रि देहरादून मार्ग पर एक ट्रक बागड़ियों की झोपड़ी में जा घुसा। जिससे गहरी नींद में सो रहे चार लोग चपेट में आ गये। इसमें करण उर्फ करनैल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल पहुंचने के बाद 19 वर्षीय विक्रम ने दम तोड़ दिया। हादसे दो संगे भाई रणजीत व संगीत का अस्पताल में उपचार किया जा रहा था। मगर, भगवान को कुछ और ही मंजूर था। इसमें उपचार के दौरान संगीत ने दम तोड़ दिया। वहीं, रणजीत की हालात खतरे से बाहर है। वहीं, मामले में कर्ण पुत्र बनवारी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।