विशेष समुदाय का धार्मिक स्थल बनाने पर आक्रोश

हिन्दू संगठनों ने कुनाऊ गांव में प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

ऋषिकेश।
मंगलवार सुबह हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल, स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े लोग कुनाऊ गांव पहुंचे। वे गंगा से सटे इलाके में एक धार्मिक स्थल बनाने से आक्रोशित थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां से मवेशियों की तस्करी भी की जाती है। भाजयुमो के जिला महामंत्री संजीव चौहान ने कहा कि प्रशासन को पहले भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप लगाया कि यहां बिना अनुमति के एक समुदाय का धार्मिक स्थल बनाया जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने धार्मिक स्थल नहीं ढहाया तो आंदोलन किया जाएगा। देर शाम तक पुलिस और हिन्दू संगठन से जुड़े लोग मौके पर मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों में मंजीत सिंह,विकास सेमवाल, रवि रावत, पवन भट्ट, अमन कुमार, पंकज भट्ट, मनीष कुमार, मुकेश पाण्डेय, राहुल कुमार, गौरव, सोनू, पंकज रयाल,राहुल चंद्र आदि शामिल थे।

धार्मिक स्थल एक घर है जो पहले से बना है। जहां से मवेशी तस्करी की बात कही जा रही है, वहां इस तरह की कोई गतिविधि नहीं मिली है। कुछ लोगों ने तस्करी की शिकायत की है। जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात की गई है।
बीएल भारती, एसओ लक्ष्मणझूला