यूथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष बनें जितेंद्र पाठी

यूथ कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर सिंह भुल्लर ने तीर्थनगरी के कर्मठ व युवा जितेंद्र पाल पाठी को ऋषिकेश महानगर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जितेंद्र पाठी ने सदैव संगठन को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किया है। उनके संगठन के प्रति ईमानदारी को देखते हुए उन्हें यह दायित्व दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जितेंद्र संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं, जितेंद्र पाल पाठी ने कहा कि संगठन ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उस पर वह खरा उतरेंगे।

खरोला का आरोप, सरकार बेरोजगारी और महंगाई के आंकड़े छुपा रही

कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड सरकार अपनी वाहवाही सुनने के लिए प्रचार पर सरकारी खजाने से करोड़ो रूपये खर्च कर रही है। वहीं एनएसओ सर्वे की रिपोर्ट 22 राज्यों के अनुसार, उत्तराखंड सरकार अब कटघरे में खड़ी है।
खरोला ने बताया कि एनएसओ सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड राज्य बेरोजगारी में 9वें और महंगाई में 10वें स्थान पर है। यह आंकड़े उत्तराखंड राज्य के लोगो के लिए लिए चौकाने वाले है परन्तु सरकार आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है। जबकि प्रदेश का युवा आज रोजगार के लिए सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर है।
खरोला ने कहा कि उत्तराखंड सरकार रोजगार देना तो दूर स्वरोजगार कैंप तक नहीं लगा सकी। सरकार 22 हजार सरकारी नौकरी का एलान कर रही है जबकि विधानसभा सत्र द्वारा विपक्ष द्वारा पूछने पर सरकार कहती है कि 15 हजार रिक्त पद है। इससे साफ़ होता है कि सरकार किस हद तक राज्य की जनता से झूठ बोलकर अपनी वाहवाही सुनने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रही है।
खरोला ने कहा कि अगर युवा बेरोजगार है तो यह सरकार की हार है और अगर बेरोजगारी मिटानी है तो यह सरकार को हटाना होगा। राज्य का युवा इस बात को समझ चूका है कि 3 मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी सरकार के पास युवाओं को देने के लिए कुछ नहीं है तो यह सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे राज्य के युवा भाजपा को उत्तराखंड से जड़ से खत्म करने का काम करेंगे ।

7 अक्टूबर को देहरादून में बने नये टर्मिनल का लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के साथ उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की।
नागर विमानन मंत्री, भारत सरकार ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ जौलीग्रांट, देहरादून में बने नये टर्मिनल का लोकार्पण किया जायेगा। हेली समिट के दौरान देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर-देहरादून हवाई सेवा का फ्लैग ऑफ भी किया जायेगा। यह सेवा पवनहंस द्वारा दी जायेगी। देहरादून-पिथौरागढ़ हेली सेवा को जल्द स्वीकृति दी जायेगी।
केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि उत्तराखण्ड में उड़ान के तहत देहरादून-श्रीनगर-देहरादून, देहरादून-गौचर-देहरादून, हल्द्वानी-हरिद्वार-हल्द्वानी, पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर, चिन्यालीसौड़-सहस्त्रधारा-चिन्यालीयौड़, गौचर-सहस्त्रधारा-गौचर, हल्द्वानी-धारचूला-हल्द्वानी तथा गौचर-सहस्त्रधारा-गौचर हेली सेवाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के लिए जो 13 हेलीपोर्ट चिन्हित किये गये हैं, उनमें से 11 की डीपीआर तैयार हो चुकी है। मसूरी हेलीपोर्ट की डीपीआर भी जल्द तैयार हो जायेगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शहरों की कनेक्टिविटी और बढ़ाई जायेगी। पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की कार्यवाही में और तेजी लाई जायेगी। उन्होंने सुझाव दिया कि उत्तराखण्ड में वैट के चार्जेज एटीएफ पर अधिक हैं, इस चार्ज को कम किया जाय तो राज्य में एयर कनेक्टिविटी और तेजी से बढ़ेगी और राजस्व में भी वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड को एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में दी गई इन सौगातों के लिए केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने देहरादून-पिथौरागढ़ हेली सेवा की स्वीकृति पर कहा कि इस सेवा के शुरू होने से सीमान्त क्षेत्र पिथौरागढ़ के विकास के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। इस हेली सेवा की मांग मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार से पहले भी कर चुके थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तेजी से नागर विमानन मंत्री द्वारा निर्णय लेकर कार्यरूप में परिणीत किया इससे मैं अभिभूत हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चिन्हित 13 हेलीपोर्ट में से 8 पर टेंडर प्रक्रिया गतिमान है, जो 20 अक्टूबर तक पूर्ण हो जायेंगे। ये सभी कार्य इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने के प्रयास किये जा रहे हैं। 11 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री ने नागर विमानन मंत्री से भेंट के दौरान पवनहंस की हेलीकॉप्टर सेवा यात्रियों को मंहगी पड़ने का मुद्दा उठाया गया। केन्द्रीय मंत्री द्वारा इसका शीघ्र समाधान करने एवं देहरादून से श्रीनगर 42 प्रतिशत एवं देहरादून से गौचर 50 प्रतिशत किराया कम करने पर मुख्यमंत्री ने उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया भी मौजूद थे।

विस अध्यक्ष बोले विधानसभा में आंतरिक सड़कों का हो रहा विकास

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साहबनगर में जनता संवाद कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र में विभिन्न आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने घोषणा की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह ईमानदारी से समान रूप से हर क्षेत्र का विकास कार्य कर रहे है एवं अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए संकल्पित है।
पंचायत भवन, साहबनगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया गया। अग्रवाल ने भी जनता के इस प्रेम एवं उत्साह को देखकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बुजुर्गों एवं महिलाओं को सम्मानित भी किया। इस दौरान अग्रवाल ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना साथ ही उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो भी मांगे हैं उन्हें वह पूरा कर रहे है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण को सर्वाेपरी मानते हुए अभूतपूर्व कार्यों के माध्यम से विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं। आधारभूत विकास के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्ति को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण को संकल्पित होकर कार्यरत है। जिसके तहत आवास योजनाएं, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अटल स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस दौरान क्षेत्र के कई स्थानीय लोगों ने संगठन की विचारधारा से जुड़ने का फैसला लिया जिनका विधानसभा अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर संगठन में स्वागत किया।
इस मौके पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रदेश प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष सोबन सिंह केंतुरा, प्रधान भगवान सिंह महर, सत्यानंद बहुगुणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, अनीता राणा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष समा पवार, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान सिंह कश्यप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला नैथानी, रोशन कुडियाल, आनंद सिंह कंडियाल, प्रिंस रावत, भूपेंद्र रावत, अंबर गुरंग, सुरेंद्र बिष्ट, भरत सिंह भंडारी, सुंदर सिंह कंडियाल, जगदंबा प्रसाद बडोनी, शैलेंद्र व्यास, ज्ञान सिंह रौथान, गीता रावत, सुशीला देवी, संगीता खत्री, मकानी देवी, मीना बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रीतम सिंह का दावा-2022 में ऋषिकेश से जीतेगा कांग्रेस का प्रत्याशी

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश में कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। अभियान की शुरुआत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह द्वारा भरत मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक हर्षवर्धन शर्मा को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाकर की गई। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान से जोड़ा गया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष प्रितम सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा ऋषिकेश विधानसभा के लिए 20000 सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मुश्किल लक्ष्य नहीं है। यदि ऋषिकेश में कांग्रेस का कार्यकर्ता ईमानदारी के साथ बूथ बूथ जाकर लोगों को जोड़ने का कार्य करेगा तो निश्चित तौर से लक्ष्य को आसानी से पूरा कर किया जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि घर घर जाकर कांग्रेस की रीति नीति को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाये। उन्होंने दावा किया कि 2022 में ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी जीतकर आएगा।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष द्वारा कार्यक्रम मोहम्मद हदीस, रमाकांत तिवारी, युवराज दत्त नौटियाल, अमित कश्यप, किशन लाल शर्मा, धृपाल सिंह राँगड़, पुरंजय भारद्वाज, प्रदीप चंद्रा, रतन सिंह भंडारी, नरेश गुप्ता, तेज प्रकाश गुलाटी, विनोद कुमार अग्रवाल, सत्य प्रकाश शर्मा, हरीश कुमार, रजनीकांत, मदनलाल, पूनम कश्यप, धर्मेश मनचंदा सहित कई लोगों को सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम में पूर्व पीसीसी सदस्य संजय गुप्ता को कांग्रेस सदस्यता अभियान महानगर ऋषिकेश का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। सचिव विजय पाल सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री लल्लन राजभर, दीप शर्मा, राजपाल खरोला, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, विजय सारस्वत द्वारा भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष परवादून गौरव चौधरी ने की और कार्यक्रम का संचालन महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुधीर राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महंत विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, राहुल शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, विवेक तिवारी, दीपक जाटव, त्रिलोकी नाथ तिवारी, मनोज गुसाईं, गजेंद्र विक्रम शाही, बर्फ सिंह पोखरियाल, आशा सिंह चौहान, अंशुल त्यागी, प्रमोद शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा, राकेश सिंह मियां, जगत सिंह नेगी, भगवान सिंह पवार, शकुंतला शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, सरोज देवरानी, विमला रावत, मधु जोशी, चंदन सिंह पवार, संजय भारद्वाज, नंदकिशोर जाटव आदि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पत्रकार की सीएम केजरीवाल को चिट्ठी-पूछा वायदों को कैसे करेंगे पूरा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है। उत्तराखंड की सियासी पिच पर अभी तक भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा चुनावी घमासान होता रहा है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के लिए सिरदर्द बनने जा रही है। कारण साफ है कि आप की ओर से की जाने वाली तमाम घोषणाओं ने यहां का माहौल गर्माना शुरू किया है। आप की ओर से की जारही लगातार चुनावी घोषणाएं एक ओर लोक लुभावन है। तो वहीं, सियासी पार्टियों के साथ ही राज्य के बुद्धिजीवी भी इन घोषणाओं को लेकर तमाम सवाल खड़े कर रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार और वरिष्ठ पत्रकार रमेश भट्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को उनकी ही घोषणाओं पर चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि वह अरविंद केजरीवाल का साक्षात्कार कर यह जानना चाहते हैं कि जनता को फ्री सुविधाएं देने के पीछे केजरीवाल का इकोनॉमिक प्लान क्या है?
बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पत्रकार रमेश भट्ट ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को खुला पत्र भेजकर चुनौती दी है। उन्होंने केजरीवाल से साक्षात्कार के लिए समय देने का आग्रह किया है। अपने पत्र में श्री भट्ट ने केजरीवाल को लिखा है कि आपने उत्तराखंड के युवाओं के लिए कई घोषणाओं के साथ तमाम चुनावी वादे किए हैं। राज्य का निवासी होने के नाते मैं जानना चाहता हूं कि उत्तराखंड के लिए केजरीवाल का इकोनॉमिक प्लान क्या है? अपनी घोषणाओं को पूरा करने के लिए वे बजट की व्यवस्था कहां से करेंगे? एक आम उत्तराखंडी होने के नाते यह जानना मेरा हक है कि प्रदेश से किए जा रहे वादों के बारे में जानकारी लूं।
श्री भटट ने पत्र में लिखा है कि केजरीवाल, आप समय और स्थान तय करें ताकि मैं इन वादों पर आपका साक्षात्कार कर सकूं। आप की ओर से फिलहाल इस पत्र पर कोई जवाब तो नहीं आया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो केजरीवाल श्री भटट को समय दे सकते है। इस पर वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि उनकी भी तैयारी पूरी है। जिससे कि जनता को राजनीतिक पार्टियों का एजेंडा साफ पता चल सके।

सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही-धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जनपद हरिद्वार में संत रविदास मंदिर भगवानपुर से मक्खनपुर तक जन आशीर्वाद रैली में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि भगवानपुर क्षेत्र में ग्राम डांडा पट्टी से झींवरहेड़ी तक सड़क को इंटर लॉकिंग टाइल्स के द्वारा निर्माण कार्य कराया जाएगा। ग्राम खेलड़ी से ग्राम सिकरोड़ा रोड तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। ग्राम सुग्गनपुर हाइवे से ग्राम सुग्गनपुर के अन्दर तक सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा। ग्राम चुड़ियाला में मेन रोड से संजय त्यागी के घर तक निर्माण कार्य कराया जाएगा। नेशनल हाईवे के अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण किये जायेंगे तथा उनको सर्विस रोड से जोड़ा जायेगा, लोगों को उनकी भूमि का मुआवजा भी दिलाया जायेगा। नगर पंचायत भगवानपुर के अंतर्गत सीवर लाइन के जो प्रस्ताव होंगे, उन पर कार्यवाही की जाएगी। भगवानपुर में कार्यरत सफाई कर्मियों आदि के वेतन भत्तों को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। वर्तमान में नगर पंचायत भगवानपुर के जो प्रस्ताव शासन में लम्बित हैं, उनको स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुचाना हमारा उदे्श्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जन समस्याओं के सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के साथ सबकी सन्तुष्टि के मंत्र के साथ कार्य कर रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। हमारी सरकार ने महिलाओं की समस्या को देखते हुए मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराई, शौचालयों का निर्माण किया गया, जोकि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत आम जनता को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराये गये हैं, जिसका लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लोगों को आवास उपलब्ध कराकर जरूरतमंदों के आवास का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2022 तक हर घर को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा।

भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का होगा समाधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि सबको विकास का समान अधिकार एवं अवसर मिलें। राज्य सरकार इसी के तहत कार्य कर रही है। प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में प्रातः 10 से 12 बजे तक अधिकारियों को जन सुनवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। इस कार्य में यदि कोई ढिलाई करता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने दो दिन पहले ही उद्योगपतियों के साथ विचार-विमर्श किया एवं उनकी समस्याओं को सुना, जिससे उद्योगों का विकास हो और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली जलभराव की समस्या का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी उद्योग घरानों से अपेक्षा है कि वे उद्योगों में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करायें।

युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार को जोड़ने के किये जा रहे प्रयास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। सभी प्रक्रियायें जल्द ही पूर्ण की जायेंगी। 31 मार्च, 2022 तक जो भी भर्ती की परीक्षायें होंगी, उनमें कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार लाखों लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रही है। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है, जिसके लिए जगह-जगह कैम्प लगाये जा रहे हैं।

उत्तराखण्ड को आदर्श एवं विकसित राज्य बनाना हमारा उद्देश्य
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज इस रैली में आप लोगों ने जिस उत्साह एवं उमंग से हमें अपना आशीर्वाद दिया है, उससे मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में उत्तराखण्ड प्रत्येक क्षेत्र-उद्योग, वानिकी, कृषि, शिक्षा, बागवानी, स्वास्थ्य आदि में नम्बर-एक रहेगा। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में उत्तराखण्ड को आगे ले जाने के लिये कार्य करेंगे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानन्द, विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक झबरेड़ा देशराज कर्णवाल, विधायक रूड़की प्रदीप बत्रा, विधायक रानीपुर आदेश चौहान, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, सुबोध राकेश, संयोजक कुलदीप कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विकास तिवारी ने किया।

आप नेता का दावा, सरकार आने पर रिवर्स पलायन कर रोजगार देंगे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को चित्त करने के लिए आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली की घोषणा के बाद अब हर घर में रोजगार का ऐलान कर सियासी माहौल को गर्मा के रख दिया है। पार्टी के सुप्रीमो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोजगार को लेकर प्रदेश की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। आप की सरकार बनने के बाद 6 महीने में 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी के अनुसार, रोजगार के मामले में दोनों राष्ट्रीय दल उत्तराखंड में फिसड्डी साबित हुए हैं। शिक्षित बेरोजगारी उत्तराखंड में पलायन की एक बड़ी वजह रही है जिसके लिए पार्टी ने रोड़ मैप तैयार कर लिया है। सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के सभी बेरोजगार के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इससे रिर्वस पलायन में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 6 महीने के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएगी। उत्तराखंड के बच्चों के लिए एक जॉब पोर्टल बनाया जाएगा और यहां के लोगों के लिए रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा। तब तक हर परिवार से एक युवा को 5,000 रुपए महीना दिया जाएगा। इसके अलावा सरकारी और निजी क्षेत्र में 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिजर्व की जाएंगी।

तीसरे दौरे में केजरीवाल ने युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार के अपने उत्तराखंड (कुमाऊं) दौरे के दौरान युवाओं को लुभाने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने युवा वोटरों को लुभाने के लिए छह बड़ी घोषणाएं कीं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हल्द्वानी दौरे के दौरान युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर छह माह में एक लाख नौकरी दी जाएंगी। साथ ही सरकारी और निजी क्षेत्र में 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखंड के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी। आप की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार न मिलने तक हर परिवार से एक युवा को पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी पांच साल का स्थाई मुख्यमंत्री भी देगी। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दूसरे दलों में जो अच्छे लोग हैं उनका स्वागत है। अरविंद केजरीवाल आज रविवार को उत्तराखंड के एक दिनी दौरे पर रहे। हल्द्वानी में मीडिया से बात करने के बाद अरविंद केजरीवाल तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। समर्थन में आए कार्यकर्ता और लोग हाथों में तिरंगा लिया संकल्प यात्रा में पहुंचे। इस दौरान केजरीवाल और कर्नल (रिटा.) अजय कोठियाल के समर्थन में खूब नारेबाजी की गई। गौरतलब है कि बीते दो महीनों में केजरीवाल देहरादून का दो बार दौरा कर चुके हैं। वहीं, आज उनका कुमाऊं क्षेत्र का पहला दौरा है।

आईडीपीएल क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार-जयेन्द्र रमोला

नगर निगम क्षेत्र में आईडीपीएल क्षेत्र को सम्मिलित करने को लेकर आवासीय कल्याण समिति द्वारा दिये जा रहे एक दिवसीय धरने को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने अपना समर्थन दिया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा जन आर्शीवाद कैली के माध्यम से जनता का आर्शीवाद मांग रही है। वहीं दूसरी ओर अपनी मूलभूत समस्याओं के लिये लोगों को धरने में बैठना पड़ रहा है। आज आईडीपीएल में रहने वाले लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। ये लोग ना तो नगरीय क्षेत्र में नाही ग्रामीण क्षेत्र में शामिल हैं। ऐसे में यहां रह रहे लोगों को अपनी समस्याओं के लिये संघर्ष करना पड़ता है। जबकि कभी आईडीपीएल ऋषिकेश के व्यापार की रीढ़ होता था, परन्तु आज सालों से बैठें जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यहां की स्थिति बद से बदतर हो रही है। रमोला ने अपना व कांग्रेस पार्टी का पूर्ण समर्थन धरने को देते हुऐ कहा कि इस लड़ाई के लिये किसी भी स्तर पर जाकर अगर आंदोलन करना पड़ेगा, तो हम तैयार हैं।
धरने पर बैठने वाले समिति के सचिव सुनील कुटलैहडिया, रामेश्वरी चौहान, नीलम चंदानी, मौली कर्माकर, सूरज कुकरेती, सुमित्रा बिष्ट थे। जबकि धरना स्थल पर बढ़ी संख्या में महिलायें व वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।