इंपोर्ट ड्यूटी घटने से सोने की कीमत में आ सकती है कमी

कम होते व्यापारिक घाटे के चलते केंद्र सरकार सोने की इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का फैसला कर सकती है। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सोने पर आयात शुल्क घटाए जाने से स्थानीय मार्केट में कीमतें कम होंगी और मांग में इजाफा हो सकता है। बीते करीब 6 सप्ताह से सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर चल रही हैं। जून में पहली बार कीमतों में मामूली गिरावट के बाद अब एक बार फिर से इजाफे का दौर है।
1 जुलाई से गोल्ड ज्वैलरी पर सेल्स टैक्स बढ़ाने का फैसला लिए जाने के बाद सोने की स्मगलिंग बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी कम करने का फैसला ले सकती है। भारतीय वाणिज्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रटरी मनोज द्विवेदी ने कहा, फिलहाल चालू खाता घाटे में सुधार हो रहा है और इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का फैसला बजट में ही लिया जाना चाहिए था। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने वित्त मंत्रालय से सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का फैसला होना है। हालांकि यह साफ नहीं है कि मंत्रालय की ओर से कब यह फैसला लिया जाएगा। इस मामले पर वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। चालू खाता घाटे में सुधार के लिए केंद्र सरकार ने अगस्त, 2013 में गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 पर्सेंट करने का फैसला लिया था।

200 रुपये के नोट बाजार में आने को तैयार

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पांच महीने पहले से ही 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी है। बैंक अब छोटे नोटों की छपाई पर जोर दे रहा है। इसके तहत आरबीआई के मैसूर प्रेस में 200 रुपये के नोटों की छपाई शुरू भी हो गई है। सूत्रों के अनुसार, अगले महीने करीब एक अरब रुपये मूल्य के 200 रुपए के नोट बाजार में आने की उम्मीद है। केंद्र सरकार की होशंगाबाद स्थित प्रेस यूनिट में सैंपल नोट की क्वालिटी और सिक्युरिटी फीचर चेक होने के बाद इन नोटों को कर्नाटक स्थित मैसूर और पश्चिम बंगाल स्थित सालबनी में आरबीआई की प्रिंटिंग प्रेस में मुद्रण के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा 500 रुपए के नोट की छपाई भी बढ़ा दी गई है। जब 200 रुपए का नोट बाजार में आएगा तो यह छोटे नोट की कमी को दूर कर देगा।
एक एटीएम मशीन में औसतन 10,000 के नोट होते हैं। अगर हम मान लें कि एटीएम में केवल 100 रुपये के ही नोट है तो इनकी संख्या और आपूर्ति बढ़ जाती है। मसलन, एटीएम मशीन में करीब 25000 करोड़ की अतिरिक्त नकदी पड़ी हुई है। 200 रुपये के नए नोट बाजार में आने से न सिर्फ रोजमर्रा के लेन देन में आसानी होगी बल्कि अतिरिक्त मांग और छोटे गुणांक के नोटों की सप्लाई में एक बैलेंस बनेगा।
साथ ही आरबीआई के पास एक प्रस्ताव भेजा गया है और सुझाव के अनुसार इन 200 रुपए के नोटों को बाजार में एटीएम के जरिए नहीं लाया जाएगा। ये नोट सीधे तौर पर बैंक की शाखाओं से मिलेगें। ऐसा करने से 2000 के नए नोट के बाजार में आने पर जो मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, उनसे बचा जाएगा।

पंतजलि के सहयोग से बदलेगी प्रदेश के किसानों की आर्थिकी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बाबा रामदेव की मौजूदगी में राज्य सरकार और पतंजलि के बीच सहयोग कार्यक्रम पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से 5 क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर सहमति बनी।
मुख्यमंत्री आवास पर हुए इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड को जैविक कृषि और जड़ीबूटी राज्य बनाना, राज्य के मोटे अनाज की व्यवसायिक खपत को बढ़ाना, राज्य में आयुष ग्रामों की स्थापना करना, एक विशाल गोधाम (गाौ शाला) की स्थापना करना और पर्यटन को बढ़ावा देना सम्मिलित है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सारे सेक्टर राज्य की समृद्धि और खुशहाली की दृष्टि से गेम चेंजर साबित होंगे। इन सारे क्षेत्रों में संभावनाओं पर अभी तक काफी विचार-विमर्श हुआ है, लेकिन अब इस क्षेत्र में कुछ कर दिखाने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार कड़े और साहसिक फैसले लेने से नहीं हिचकेगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो एक महीन के अन्दर सभी क्षेत्रों में ठोस कार्ययोजना तैयार करें, जिसको लेकर ठीक एक महीने बाद समीक्षा बैठक की जाएगी और ठोस कार्ययोजना के आधार पर राज्य सरकार और पतंजलि के बीच आवश्यक समझौते भी किये जायेंगे। मुख्यमंत्री का कहना है कि जड़ीबूटी, औद्यानिकी, योग, आयुर्वेद और पर्यटन से राज्य के लोगों की आमदनी बढ़ाने पर कार्य किया जायेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन रोकना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना बहुत आवश्यक है।

किसानों की मदद करेगा पतंजलि
इस दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि संस्थान उत्तराखण्ड के किसानों को उनके उत्पादों के लिए प्रतिवर्ष एक हजार करोड़ रूपये से अधिक का भुगतान करने में सक्षम है। सिक्किम जिसे हाल ही में ऑर्गेनिक स्टेट का दर्जा दिया गया है, उससे कही अधिक भूभाग पर उत्तराखण्ड में ऑर्गेनिक खेती हो रही है।

नए पर्यटक स्थलों पर स्थापित होंगे पतंजलि आयुष ग्राम
कहा कि पतंजलि राज्य के उत्पादों के लिए बाईबैक सिस्टम बना रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के 13 जिले 13 नये पर्यटन स्थल बनाने के लक्ष्य की सराहना करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि सभी नये पर्यटन स्थलों पर पतंजलि आयुष ग्राम की स्थापना में सहयोग देने को तैयार है।

विशाल गौशाला तैयार करने की योजना
यह भी कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से एक विशाल गोशाला की स्थापना करने की योजना है, जिसमें 40 से 60 लीटर दूध देने वाली गायों की नस्ल तैयार की जायेगी। वहीं कार्यक्रम में मौजूद आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि की रिसर्च लैब और अन्य सुविधाओं को आयुर्वेद के शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए खोला जायेगा। पतंजलि के 300 से अधिक वनस्पति विज्ञानी राज्य की एक-एक जड़ीबूटी और पौधे का सर्वेक्षण कर उनका डॉक्यूमेंटेशन कर सकते हैं।

चीन ने पीएम मोदी की प्रशंसा कर विश्व को चौंकाया

चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारत की खुली विदेश आर्थिक नीति की बुधवार को प्रशंसा की है। डोकलाम को लेकर जारी तनातनी और उकसावे भरे अपने बयानों के बीच चीन का यह बयान चौकाने वाला है।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ से जारी एक बयान में कहा गया है, भारत लगातार ही विदेशी निवेश आकर्षित कर रहा है, उसने निवेश के लिए सकारात्मक माहौल बनाया है और पिछले दो वर्षों के दौरान दुनिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सबसे बड़ा गंतव्य रहा है।
इसमें साथ ही कहा गया है, भारत और चीन के बीच व्यापार सहयोग मजबूत करने और उनकी खुली व्यापार नीति की पैरवी से निश्चित रूप से मुक्त वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने और संरक्षणवाद का मुकाबला करने में प्रोत्साहन मिलेगा। इस बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक सक्रीय विदेश नीति लागू की, विदेशी निवेश नीति को सुधारा है और घरेलू उद्यमों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतरने के लिए प्रोत्साहित किया है।
भारत में चीनी राजदूत के हवाले से इस लेख में कहा गया है, भारत का मौजूदा सुधार प्रक्रिया और खुली नीति बेहद आकर्षक है। इसमें साथ ही कहा गया है, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों विकासशील राष्ट्रों का रुख एक समान है। उदाहरण के लिए, भारत ने हरित अर्थव्यवस्था के प्रति अपनी प्रतिबधता दिखाई है और पेरिस जलवायु समझौते को लागू करने अग्रणी रहा है।
डोकलाम को लेकर भारत के खिलाफ उकसावे भरे बयानों के बीच शिन्हुआ में प्रकाशित यह लेख एक अप्रत्याशित अपवाद के रूप में देखा जा रहा है। इससे पता चलता है कि बीजिंग वैश्विक वित्तीय संस्थानों में उभरते राष्ट्रों को अधिक अधिकार दिए जाने, वैश्विकरण विरोधी रुख का विरोध करने सहित उन तमाम मुद्दों पर भारत से साथ चाहता है, जो उसे अपने हित में दिखते हैं।

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीएसटी को कश्मीर की इकोनॉमिक आटोनॉमी में दखल बताया

जीएसटी बिल को लेकर मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इंडीपेन्डेंट एमएलए इंजीनियर राशिद ने बिल लागू करने का विरोध किया। वे बीजेपी विधायकों से भिड़ गए। अपोजिशन ने राशिद का समर्थन किया। इस पर स्पीकर ने मार्शल्स से शोर शराबा कर रहे राशिद को सदन से बाहर ले जाने को कहा। लेकिन राशिद और अपोजिशन के मेंबर्स मार्शल्स से भी भिड़ गए। इस खींचातानी में सदन के स्टाफ का एक ऑफिशियल बेहोश हो गया।
राज्य में जीएसटी लागू करने के लिए सरकार ने असेंबली में प्रस्ताव पेश किया। सुबह इस पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान इंजीनियर राशिद ने कश्मीर मसले पर प्रस्ताव पेश की मांग करते हुए कई बार चर्चा को बाधित किया। राशिद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विवादित क्षेत्र है, इस पर एक प्रस्ताव लंबित है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा-राशिद को छूकर दिखाओ
नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने राशिद का बचाव किया। उन्होंने बीजेपी मेंबर्स को चुनौती दी कि वे राशिद को छूकर दिखाएं। हालात बेकाबू होते देख स्पीकर कविन्द्र गुप्ता ने मार्शल्स से राशिद को सदन से बाहर निकालने को कहा। लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अल्ताफ वानी, अब्दुल मजीद भट और मोहम्मद अकबर लोन ने मार्शल्स को राशिद को बाहर निकालने से रोकने की कोशिश की।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का विरोध
– कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यह कहते हुए जीएसटी बिल का विरोध किया है कि यह राज्य की इकोनॉमिक आटोनॉमी में दखल देगा। विधानसभा के बाहर दोनों पार्टियों के नेताओं ने काले झंडे भी दिखाए।
यह भी पढे़ …. राहत के लिए रवाना हेलिकाप्टर गायब होने से मचा हड़कंप

नोट बदलने को बैंकों और डाकघर में उमड़ी भीड़

ऋषिकेश।
क्षेत्र के अधिकांश बैंकों में सुबह नौ बजे से ही लाइन लग गई। सुबह 11 बजे के आसपास भीड़ के चलते आईडीपीएल, दूनमार्ग, हरिद्वार मार्ग स्थित पीएनबी और रेलवे मार्ग, कैलाशगेट, रायवाला स्थित एसबीआई की शाखाओं में पुलिस बुलानी पड़ी। शाम पांच बजे तक ऋषिनगरी के 37 बैंकों में 15 करोड़ का लेनदेन हो पाया। इसमें नोट बदलना और खाते में जमा करना शामिल है। पोस्ट ऑफिस में भी भीड़ रही। शहर में शाम सात बजे तक बैंक खुले रहे। लगभग सभी बैंकों ने अतिरिक्त काउंटर लगाए थे। सुबह के समय भीड़ के चलते सड़क से गुजरना तक मुश्किल हो गया। सड़क पर दुपहिया वाहन खड़े करने से परेशानी आई। उधर, गुरुवार को साप्ताहिक बंदी के चलते बाजार बंद रहे। 104एसबीआई के मुख्य प्रबंधक विश्वमोहन मिश्रा ने बताया कि पहले दिन सभी बैंकों पर नोट बदलवाने और जमा करवाने को दबाव रहा। बैंकों ने दस, बीस, पचास और सौ के नोट ही दिए। 12 नवबंर तक 500 और 2000 के नए नोट बैंकों में उपलब्ध हो जाएंगे। बताया कि शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रहने से ग्राहकों को नोट बदलवाने में आसानी होगी। जबकि शुक्रवार से अधिकांश एटीएम खुल जाएंगे।

घटना का जल्द खुलासा न होने पर आंदोलन को चेताया

शहर में सरेआम लूट की घटना से व्यापारियों में उबाल
कोतवाली में एसएसपी सदानंद दाते से जताई नाराजगी

ऋषिकेश।
ऋषिनगरी में सरेआम ज्वेलर्स से लाखों के जेवरों की लूट की घटना से स्थानीय व्यापारी खासे नाराज हैं। उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे एसएसपी डॉ. सदानंद दाते से नाराजगी जताते हुए आंदोलन को चेताया।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री जयदत्त शर्मा के नेतृत्व में शहरभर के व्यापारी बुधवार को कोतवाली में एसएसपी डॉ. सदानंद दाते से मिले। उनका कहना था कि शहर के व्यस्ततम चौराहे पर बदमाशों ने व्यापारी को सरेआम गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जिससे व्यापारी दहशत में हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने कहा कि बदमाशों में पुलिस का खौफ कम हो रहा है। उन्होंने बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई।

107

समाजसेवी मदनमोहन शर्मा ने शहर में फड़-ठेली और कबाड़ बेचने वालों के सत्यापन की मांग भी की। इस पर एसएसपी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सुभाष कोहली, हरगोपाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अरविंद जैन, श्रवण जैन, ललित मोहन गुप्ता, राजेंद्र सेठी, नवीन गांधी, नवल कपूर, कपिल गुप्ता, आशु डंग, संजय व्यास, राजीव अग्रवाल, पवन शर्मा, निरेंद्र राज गुप्ता शामिल रहे।

विभाग के कामकाज पर असर, व्यापारी भी परेशान

वाणिज्यकर कर्मी तीन अक्तूबर को करेंगे तालाबंदी

ऋषिकेश।
उत्तराखंड वाणिज्यकर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर ऋषिकेश स्थित वाणिज्यकर विभाग कार्यालय के 18 कर्मचारी पिछले छह दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं। सरकारी उदासीनता से भड़के कर्मचारियों ने अब तीन अक्तूबर को कार्यालय में तालाबंदी का फैसला लिया है। बुधवार को श्यामपुर बाईपास स्थित वाणिज्य कर विभाग के मुख्य गेट पर कर्मचारी हड़ताल पर बैठे। उधर, हड़ताल से जहां वाणिज्यकर विभाग के कामकाज पर असर पड़ रहा है, वहीं व्यापारी भी इससे परेशान हैं।

102

प्रदर्शनकारियों में शाखा अध्यक्ष बलवंत सिंह राणा, शाखा मंत्री राजेश अधिकारी, राम प्रसाद सेमवाल, हरीश राणा, सुखदेव सिंह, संजय सिंह, उमादत्त जुगरान, भूपेंद्र भंडारी, सुशील मनवाल, राहुल बिष्ट, मीनू झिंक्वाण, विनिता राणा, पुष्पा जोशी, लोकेश कुमार आदि शामिल रहे।

हड़ताल से कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा

ऋषिकेश।
श्यामपुर बाइपास स्थित वाणिज्य कर विभाग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हड़ताल का असर जहां विभाग के कामकाज पर पड़ रहा है। वहीं विभाग से जुड़े व्यापारियों के काम न होने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। हड़ताल पर रहने से कोई काम न होने से निराश होकर लौट रहे है।

104

मंगलवार को भी कर्मचारियों ने मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उत्तराखण्ड वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल स्टॉफ एसोसिएशन के ऋषिकेश शाखा अध्यक्ष बलवंत सिंह राणा, शाखा मंत्री राजेश अधिकारी, राम प्रसाद सेमवाल, हरीश राणा, सुखदेव सिंह, संजय सिंह, उमादत्त जुगरान, भूपेन्द्र भंडारी, सुशील मनवाल, राहुल बिष्ट, स्वामी राम, मीनू झिंक्वाण, विनिता राणा, पुष्पा जोशी, लोकेश कुमार हड़ताल पर रहे।

स्थायी निवासी को बैंक देगा आसान शर्तों पर पचास हजार तक ऋण

ऋषिकेश।
उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक व्यापारियों को 50 हजार रुपये तक आसान शर्तों पर ऋण देगा। इसके लिए व्यापारी के पास उत्तराखंड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है। लक्ष्मणझूला मार्ग स्थित मुख्यालय में रविवार को आयोजित उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में नौ प्रस्तावों पर मुहर लगी।
बैठक का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि बैंक ने पिछले वर्ष भी अंशधन निजी पूंजी, निक्षेप, ऋण और अग्रिम देय में वृद्धि दर्ज की है। आगामी वर्ष में बैंक का व्यवसाय लक्ष्य 90 करोड़ करने और व्यावसायिक क्षेत्र में अनुभवी व निपुण कर्मचारियों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। आगामी कार्य योजना पर भी बैठक में चर्चा हुई। बैंक के सचिव एएस राणा ने कहा बैठक में नौ प्रस्ताव पारित हुए। पांच प्रतिशत लाभांश की स्वीकृति, बैलेंस सीट और लेखा परीक्षा रिर्पोट का अनुमोदन किया गया। 2016-17 के लिए 463.46 लाख का बजट भी पारित किया गया।

117

सदस्यों ने सुझाव प्रस्ताव पारित किया गया कि स्थानीय निवास प्रमाण पत्र होने पर व्यवसायी के लिए पचास हजार रुपये तक का ऋण आसान शार्तों पर तत्काल दिया जाएगा। इस दौरान एटीएम लगाने पर भी जोर दिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष कमल सिंह कैन्तुरा, यशपाल सिंह, बृजपाल सिंह राणा, पुष्पा पुंडीर, रामदयाल पुंडीर, केशव भट्ट, रमेश उनियाल, मुकेश गुप्त, हरिकृष्ण रतूड़ी, धन सिंह बुटोला, सतीश गुप्ता, दिनेश नौटियाल, कर्ण सिंह, भगवती सकलानी, नंदा जोशी, आशीष संगर, बीडी बैलवाल, अरविन्द कुड़ियाल, जीतराम, सीएम कुड़ियाल आदि मौजूद थे।