दिल्ली विश्वविद्यालय का माहौल एक बार फिर गरमा सकता है। विश्वद्यालय कैंपस की दीवारों पर दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थन में नारे लिखे गए हैं। इस बात को लेकर अखिल भारती विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सचिव अंकित सिंह सांगवान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। डीसीपी (नॉर्थ) जतिन नरवाल ने कहा है कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
छात्रों का दावा है कि उन्होंने कैंपस की दीवारों पर कुछ ऐसे नारे लिखे देखे हैं जो आतंकी संगठन आईएस के समर्थन में लिखे गए हैं। 27 मई को अंकित सिंह सांगवान ने थाने में शिकायत देकर पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की। छात्र संघ अध्यक्ष अंकित ने दावा किया है कि दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ने वाले छात्रों ने उनको बताया कि कॉमर्स डिपार्टमेंट की दीवार पर कुछ आपत्तिजनक नारा लिखा हुआ है। इस पर वह फौरन वहां गए, जहां उनको दीवार पर I SYN ISIS लिखा मिला।
एबीवीपी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत देने के बाद इन नारों को पेंट कर छिपाने का आरोप भी लगाया गया है। उन्होंने राष्ट्र विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
Category: दिल्ली
योगेन्द्र यादव के केजरीवाल को लिखे पत्र से आप की हवाईयां उड़ी
नई दिल्ली।
नगर निगम चुनाव से एक दिन पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी और स्वराज अभियान के सदस्य योगेंद्र यादव ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। योगेंद्र यादव ने अपनी चिट्टी में केजरीवाल को दिल्ली की गंदगी के लिए जिम्मेदार ठहराया है। यादव ने पत्र में लिखा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का विश्वास तोड़ा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के वादों का जिक्र करते हुए लिखा है कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से लालच, डर और धमकी देकर वोट हासिल करने की कोशिश की है।
प्रिय अरविन्द,
दो साल पहले दिल्ली ने जो ऐतिहासिक जनादेश दिया था, वो किसी एक नेता या पार्टी का करिश्मा नहीं था। उसके पीछे हज़ारों वोलन्टीयर का त्याग और उनकी तपस्या थी। लेकिन इस करिश्मे का सबसे बड़ा कारण था दिल्ली की जनता का आत्मबल। जनलोकपाल आंदोलन ने दिल्ली के लाखों नागरिकों को यह भरोसा दिलाया कि वो बेचारे नहीं हैं। वो नेताओं, पार्टियों और सरकारों से ज्यादा ताकतवर हैं। आज मैं उस आत्मबल को डगमगाते हुए देख रहा हूँ। इसलिए पिछले दो साल में पहली बार आपसे संवाद कर रहा हूँ और आपको रामलीला मैदान में किए रिकॉल के वादे की याद दिला रहा हूँ।
पिछले महीने में मुझे दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव के दौरान दिल्ली के कोने-कोने में जाने का मौका मिला। दिल्ली में चारों तरफ कूड़े के ढेर हैं, गन्दा पानी रुका हुआ है, बदबूदार और खतरनाक हवा है। हर कोई जानता है कि इसकी पहली जिम्मेवारी पिछले दस साल से MCD पर राज कर रही बीजेपी की है। लेकिन फिर भी बीजेपी बेशर्मी से इस चुनाव में खड़ी है, वोट मांग रही है। ऐसे बहुत वोटर हैं जिन्होंने 2015 में ऐतिहासिक बदलाव के लिए वोट दिया था, लेकिन जो इस बार थक-हार के बीजेपी के पास वापिस जा रहे हैं। मैं पिछले महीने भर से सोच रहा हूँ कि इस निक्कमी और भ्रष्ट सरकार को चलाने वाली बीजेपी को MCD चुनाव में खड़े होने का मौका देने के लिए कौन जिम्मेवार है।
बहुत सोचने के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पंहुचा हूँ कि दिल्ली की इस दुर्घटना के लिए व्यक्तिगत रूप से आप जिम्मेवार हैं। आपने दिल्ली की जनता का विशवास तोड़ा है। विश्वास सिर्फ एक नेता या पार्टी से नहीं टूटा है। जनता का खुद अपने आप से विश्वास टूटा है — आप से धोखा खाने के बाद उन्हें लगता है कि उन्हें अच्छे-बुरे की पहचान नहीं है। इसलिए टूटे मन से बहुत लोग उन्ही पुरानी पार्टियों के पास जा रहे हैं जिन्हे उन्होंने दो साल पहले ख़ारिज कर दिया था। लोकतंत्र में जनता की आशा जगाकर उसे तोड़ना बहुत बड़ा पाप है। जनता के आत्मबल को कमजोर करना सबसे बड़ा अपराध हैं। मैं यह कहने को मजबूर हूँ कि अपने अहंकार, आत्म-मोह और कुर्सी के लालच में आपने यह अपराध किया है। ये सिर्फ मैं नहीं कहता, दिल्ली के हर मोहल्ले और गली में हर कोई ये कहता है। इस चुनाव प्रचार के दौरान आपने वोटर को जिस तरह लालच, डर और धमकी दी है उसमे मुझे “विनाशकाले विपरीत बुद्धि” के लक्षण दिखाई देते हैं।
जाहिर है आप मुझसे सहमत नहीं होंगे। आपने बार-बार कहा है कि दिल्ली की जनता आपके साथ है। दिल्ली में कल होने वाले MCD के चुनाव को आपने अपनी व्यक्तिगत लोकप्रियता के रेफेरेंडम में बदल दिया है। आपकी पार्टी सिर्फ आपके नाम पर वोट मांग रही है। होर्डिंग में पार्टी का नाम तक नहीं है। आपकी पार्टी ने एक इंटरनल सर्वे भी जारी किया है कि आपकी पार्टी MCD चुनाव में 218 सीटें लेकर जीत रही है।
मेरा एक प्रस्ताव है। अगर आपको इस चुनाव में तीनों MCD में कुल मिलाकर बहुमत (यानि सिर्फ 137 सीटें) आ जाता है तो मैं यह मान लूँगा कि मेरी समझ गलत है और दिल्ली की जनता आपको धोखेबाज नहीं मानती। ऐसे में अगर केंद्र सरकार आपकी सरकार के खिलाफ कोई षड़यंत्र करती है तो हमारी पार्टी और मैं खुद आपका समर्थन करेंगे। लेकिन अगर दिल्ली में 70 में से 67 सीट जीतने के दो साल में ही आप इस रेफेरेंडम में हार जाते हैं तो नैतिकता की मांग है कि आप EVM जैसा कोई बहाना ना बनाएँ, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दें और आपकी सरकार दिल्ली में ‘रिकॉल’ के सिद्धांत के अनुसार दुबारा जनता से विश्वास मत हासिल करे।
आशा है आपको रामलीला मैदान में कही अपनी ही बातें याद होंगी और आप इस चुनौती को स्वीकार करेंगे।
आपका पुराना साथी,
योगेंद्र यादव
ईवीएम को टैंपर करने के 10 तरीके बता सकता हूं: केजरीवाल
नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कहा है कि EVM से छेड़छाड़ की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वह IIT इंजीनियर हैं और EVM को टैंपर करने के 10 तरीके बता सकते हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के लोग उनकी सरकार से खुश हैं और राजौरी गार्डन उपचुनाव के नतीजों को MCD चुनाव का ‘ट्रेलर’ न समझा जाए।
एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के लिए बहुत काम किया है और सरकार के कामों के प्रति लोगों का नजरिया काफी सकरात्मक है। राजौरी गार्डन उपचुनाव में हार के लिए उन्होंने वही बात दोहराई जो उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कही थी। केजरीवाल ने कहा कि जरनैल सिंह ने वहां बहुत काम किया था, पर वह पंजाब जाना चाहते थे। उनके जाने से लोग नाराज हो गए और इसी का असर चुनाव में दिखा।
EVM के मुद्दे पर केजरीवाल ने एक बार फिर चुनाव आयोग को घेरा। उन्होंने फिर कहा कि चुनाव आयोग भाजपा को जिताने में मदद कर रहा है और उसने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे लोगों को उसकी बात पर भरोसा हो। केजरीवाल ने आयोग को चुनौती देते हुए कहा, ‘मैं IIT का एक इंजिनियर हूं…मैं आपको ईवीएम को टैंपर करने के 10 तरीके बता सकता हूं।’ बता दें कि आयोग ने खुला चैलेंज दिया है कि कोई ईवीएम को टैंपर कर दिखाए।
विज्ञापनों पर किए गए खर्च के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि अगर उनसे हिसाब मांगा जा रहा है तो बाकी मुख्यमंत्रियों से भी यह हिसाब लिया जाना चाहिए। केजरीवाल ने वकील राम जेठमलानी को सरकारी खजाने से फीस दिए जाने का बचाव किया और कहा कि उन पर केस सीएम होने के नाते किया गया था तो उसका पैसा सरकार द्वारा दिया जाना गलत नहीं है।
चुनाव आयोग ने दिल्ली के सीएम को दी खुली चुनौती
नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य विपक्षी दलों द्वारा बार-बार ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर चुनाव आयोग ने दी ईवीएम को हैक करने की खुली चुनौती है। राजनीतिक दलों को दे सकता है मई के पहले सप्ताह में ईवीएम हैक करने की चुनौती दे सकता है।
चुनाव आयोग ने इस चुनौती में वैज्ञानिकों, तकनीकी विशेषज्ञों और राजनीतिक दलों को शामिल होने न्यौता दिया है। इस दौरान सभी को ईवीएम हैक करने का मौका दिया जाएगा। चुनाव आयोग इससे पहले भी कह चुका है कि यह सभी आरोपों को बेबुनियाद है और ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ संभव नहीं है।
आपको बता दें कि केजरीवाल का आरोप था कि उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल हुई ईवीएम में बड़ी सफाई से छेड़छाड़ हुई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के भिंड उपचुनाव की जिस ईवीएम में गड़बड़ी मिली है, उसे उत्तर प्रदेश से भेजा गया था।
केजरीवाल का चुनाव आयोग पर आरोप है कि इस मामले में कानून का उल्लंघन हुआ है। बगैर 45 दिन पूरा हुए मशीन दूसरे चुनाव में भेज दी गई। केजरीवाल ने आयोग से कहा कि वह ईवीएम उन्हें दे दे, वह दिखा देंगे कि इसमें छेड़छाड़ कैसे की जाती है। बगैर ईवीएम जांच के होने वाले चुनावों को केजरीवाल ने बेकार बताया है।
एमसीडी चुनाव में प्रचार करेंगे योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय राजधानी में 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनावों के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों में एक होंगे। पार्टी ने एमसीडी चुनाव अभियान के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है। इस सूची में केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा-शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष व्यक्तिगत रूप से इन नेताओं से प्रचार करने का आग्रह करेंगे।
भाजपा की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह वरिष्ठ पार्टी नेताओं की संभावित सूची है जो नगर निगम चुनावों में प्रचार करेंगे और आम आदमी पार्टी तथा उसके नेता अरविन्द केजरीवाल का पर्दाफाश करेंगे।
भारतीर जनता पार्टी ने मंगलवार देर रात एमसीडी चुनाव समिति गठित की। इस समिति में 19 सद्स्यों को शामिल किया गया है। समिति की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी करेंगे। समिति में प्रभारी श्याम जाजू व सह प्रभारी समेत केंद्रीय मंत्री, सांसद, पूर्व अध्यक्ष समेत संगठन महमंत्री सिद्धार्थन समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। यह समिति टिकट मंजूरी के लिए भाजपा की वैधानिक समिति है।
आधार के बिना भी मिलेगा मध्याहन भोजन का लाभ
नई दिल्ली।
शून्यकाल के दौरान यह आश्वासन मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी लाभार्थी आधार कार्ड के अभाव में मध्याह्न भोजन की सुविधा से वंचित नहीं होगा। सभी लाभार्थियों को यह सुविधा मिलेगी और जिन विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें यह मुहैया कराया जाएगा।
जावड़ेकर ने यह आश्वासन कांग्रेस के मोतीलाल वोरा द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के लाभ के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने संबंधी मुद्दा उठाए जाने पर दिया। वोरा ने कहा था कि सरकार ने मध्याह्न भोजन योजना के लिए आधार को अनिवार्य बना दिया है, जिससे लगता है कि सरकार विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन की सुविधा नहीं देना चाहती।
वोरा ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना इसलिए शुरू की गई थी कि अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी पढ़ने के लिए स्कूल आएं। इस योजना के तहत करीब 12 करोड़ विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। पहले राजग ने आधार का विरोध किया था लेकिन अब उसने मध्याह्न भोजन योजना के लिए आधार को अनिवार्य बना दिया है। वोरा ने कहा कि यह कदम उठाने से पहले सरकार को पता लगाना चाहिए था कि आधार वाले बच्चों की संख्या कितनी है। वोरा ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि सरकार विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन की सुविधा नहीं देना चाहती।
जावड़ेकर ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सभी लाभार्थियों को मध्याह्न भोजन मिलेगा। मैं इस सदन को बताना चाहता हूं कि कोई भी विद्यार्थी मध्याह्न भोजन योजना से वंचित नहीं रह पाएगा। सभी को इसका लाभ मिलेगा और जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आधार कार्ड मुहैया कराया जाएगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना के कई लाभार्थियों के पास आधार कार्ड है और जिन लाभार्थियों के पास यह कार्ड नहीं है उन्हें 12 अंकों वाली विशिष्ट पहचान संख्या मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जहां आधार के लिए सुविधा नहीं हो सकती वहां राज्य सरकारें विद्यार्थियों को विशिष्ट नंबर मुहैया कराएंगी। जावड़ेकर ने कहा कि आधार कार्ड को मध्याह्न भोजन योजना से जोड़ने पर इस योजना के दुरूपयोग के मामलों में कमी आई है।
दिल्ली योग महोत्सव में शामिल हुए चिदानंद मुनि
ऋषिकेश।
योग स्वास्थ्य एवं सदभावना की कुंजी है। स्वास्थ्य ही वास्तविक धन है, हिन्दुत्व जीवन जीने की एक पद्यति है। दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय योग महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने अपने संबोधन में यह बात कहीं।
उन्होंने कहा कि योग जन आन्दोलन का रूप ले चुका है। इसका अभ्यास हर दिन करना चाहिये। यदि योग नहीं करोगे तो रोगी बने रहोगे। योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा कि समग्र जीवन ही योग है। विश्व मंगल की साधना के हम मौन पुजारी है। परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद महाराज ने कहा कि योग करो, रोज करो, मौज करो। आध्यात्मिक गुरू जग्गी वसुदेव ने कहा कि जिस प्रकार हमें प्रतिदिन की क्रियाओं से निवृत होना पड़ता है, उसी प्रकार हमें योग को भी प्रत्येक क्षण आत्मसात कर लेना चाहिये।
मोदी सरकार ने केन्द्रीय नौकरशाही में किया भारी फेरबदल
नई दिल्ली।
शीर्ष स्तर पर नौकरशाही में किए गए फेरबदल के तहत कोयला सचिव अनिल स्वरूप को स्कूल शिक्षा का सचिव नियुक्त किया गया है। केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में 19 नए सचिव नियुक्त किए गए हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा बुधवार रात जारी एक आदेश के मुताबिक, 1981 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल स्वरूप को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं सुशील कुमार को नया कोयला सचिव नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन विभाग में सचिव हैं।गृह मंत्रालय में विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार संजीवनी कुट्टी को कुमार की जगह सीमा प्रबंधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
वहीं दूसरी ओर, एनएचएआई चेयरमैन राघव चन्द्रा को राष्ट्रीय जनजाति आयोग का नया सचिव नामित किया गया है। इसी तरह, नीति आयोग में विशेष सचिव युद्धवीर सिंह मलिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन होंगे और वह चन्द्रा का स्थान लेंगे। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव यादव संसदीय मामलों के मंत्रालय के सचिव होंगे और वह प्रभाष कुमार झा का स्थान लेंगे जिन्हें आधिकारिक भाषा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। खेल विभाग में सचिव के तौर पर कार्यरत यादव की जगह इंजेति श्रीनिवास ने ली है जो भारतीय खेल प्राधिकरण की महानिदेशक हैं। आधिकारिक भाषा विभाग के सचिव अनूप कुमार श्रीवास्तव जनजाति मामलों के मंत्रालय के सचिव होंगे। वहीं लोक उपक्रम विभाग के सचिव ए. लुइखाम को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है। वह इसी विभाग के सचिव का पदभार संभालेंगे।ग्रामीण विकास विभाग में विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार सीमा बहुगुणा लोक उपक्रम विभाग में नयी सचिव होंगी।
वहीं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रीति सुदन और केपी कृष्णन को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के सचिवों के तौर पर नियुक्त किया गया है। सुदन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में विशेष सचिव हैं, जबकि कृष्णन भूमि संसाधन विभाग के विशेष सचिव हैं।राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) में सचिव एवं महानिदेशक एनएस कांग को दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के निदेशक राजीव कपूर को नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उपमा चौधरी को मसूरी स्थित अकादमी का निदेशक नियुक्त किया गया है।
वहीं संघ लोक सेवा आयोग के सचिव आशा राम सिहाग को कैबिनेट सचिवालय में समन्वय एवं जन शिकायत निपटान विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी पत्नी भारती एस. सिहाग को उर्वरक विभाग में विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है। केवल कुमार शर्मा को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। वह पहले इसी विभाग में विशेष कार्याधिकारी का पद संभालेंगे और मौजूदा सचिव विनय शील ओबेराय के सेवानिवृत्त होने पर सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे। इन 19 सचिवों की नियुक्ति के अलावा, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य आरके जैन का कार्यकाल छह महीने बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
भाजपा लौह पुरुष को पीएम ने दी जन्मिदवस की बधाई
नई दिल्ली।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको बधाई देने उनके घर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि हमारे मार्गदर्शक और प्रेरक, सम्मानीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आडवाणी जी के दीर्घायु जीवन और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं। इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी आडवाणी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वरिष्ठ नेता के जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की है।
पूर्व मंत्री को दुष्कर्म के एक मामले में जमानत मिली
नई दिल्ली।
दिल्ली की आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को दिल्ली की निचली अदालत ने दुष्कर्म के एक मामले में जमानत दे दी है। संदीप कुमार की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा था कि संदीप कुमार एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं। पीड़िता संदीप कुमार के विधानसभा क्षेत्र में ही रहती है और अगह वह बाहर निकलते हैं तो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। वहीं संदीप कुमार के वकील ने दलील दी की जांच पूरी हो चुकी है और उन्हें अब और जेल में रखे जाने की कोई जरूरत नहीं है। वकील ने कहा कि, संदीप कुमार को करीब दो माह से ज्यादा समय से जेल में रखा गया है और गिरफ्तारी के बाद से उनके व्यवहार पर किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया।
गौरतलब है कि संदीप कुमार को 3 सितंबर को तब गिरफ्तार किया गया था जब एक सीडी में वह कथित तौर पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालात में दिखे थे। सीडी में दिखने वाली महिला ने उनके खिलापफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने में केस दर्ज कराया था। इस घटना के बाद अरविंद केजरीवाल ने संदीप कुमार को मंत्रिपद से बर्खास्त कर दिया था।