जान हथेली पर रखकर कर रहे सफर

ऋषिकेश।
यमकेश्वर में हर रोज एक हजार से अधिक ग्रामीण छोटी-बड़ी गाड़ियों से सफर करते है। गाड़ी वाले अधिक कमाई के चक्कर में सवारियों की जान हथेली पर रखकर छतो के ऊपर बैठाने के साथ ही गाड़ियों के पीछे लटका लेते है। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। अभी हाल ही में गैंडखाल के बाद एक ओवरलोड जीप बैक करते हुए खाई में गिर गई थी। हादसे में नौ लोगों की जानें चली गई थी। इसके बाद गाड़ी वाले ओवरलोड सवारियां ढो रहे है। जिन पर कार्रवाई करने की जहमत संभागीय परिवहन विभाग नहीं उठा रहा है। इससे धड़ल्ले से गाड़ियां ओवरलोड होकर चल रही है। डीएम चन्द्रशेखर भट्ट ने कहा कि उन्हें भी ओवरलोड गाड़ियों के संचालन की सूचना मिल रही है। इस ओर आरटीओ को आदेश देकर कार्रवाई करने को अभियान चलाया जाएगा

कार्रवाई नही होने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई को 72 घंटे का अल्टीमेटम

ऋषिकेश।
गुरुवार को श्यामपुर क्षेत्र के ग्रामीण देहरादून रोड स्थित वन रेंज कार्यालय इकट्ठा हुए। उक्रांद नेता राजेन्द्र गैरोला के नेतृत्व में उन्होंने वन विभाग पर शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। कहा कि ग्रामीण लगातार वन क्षेत्रों से कच्ची शराब की भट्टियां नष्ट कर रहे हैं। बावजूद इसके कच्ची भट्टियां मिलनी बंद नहीं हो रही हैं। प्रतिदिन छापेमारी अभियान में जंगलों में मिट्टी के नीचे दबे कच्ची शराब के ड्रम बरामद हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाए कि वन क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अपनी सम्पत्ति में हो रहे गैरकानूनी कार्य को रोकने में भी वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने और विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी।
वन रेंज अधिकारी गंगा सागर नौटियाल ने ग्रामीणों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मौके पर राजेश व्यास, देवेन्द्र दत्त, विनोद पोखरियाल, ऐला देवी, लक्ष्मी देवी, विनिता, माला देवी, पार्वती देवी, कविता, शांति देवी, सरोजनीदेवी, राजमती देवी, दिलादेवी, अन्नपूर्णा, शांता देवी, कुसुम, सेनी देवी, बीना, पंकज थापा, कृष्णा, राजेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र सिंह, प्रेमा देवी, जगदंबा, पूनम रावत आदि मौजूद थे।

अतुल्य भारत की झांकी ने मोहा मन

ऋषिकेश।
श्यामपुर स्थित निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसका शुभारंभ गुरुकुल कांगड़ी विवि के प्रोफेसर वर्गीश पॉलीवाल ने किया। विभिन्न राज्यों के लोकगीतों की प्रस्तुति ने एक ही जगह भारत की विविधता के दर्शन करा दिए। अतुल्य भारत की सुंदर झांकी ने भी दर्शकों का मन मोहा। इस मौके पर आईडीपीएल के महाप्रबंधक जीएस बेदी, निर्मल आश्रम के महंत राम सिंह महाराज, संत जोध सिंह महाराज, करमजीत सिंह, एनजेए प्रिंसिपल रणवीर सिंह नेगी, अनिल किंगर, एनडीएस प्रिंसिपल ललिता कृष्णा स्वामी मौजूद रहे।

टिहरी बांध के विस्थापितों का आंदोलन खत्म

ऋषिकेश।
विगत पांच माह से टिहरी विस्थापित क्षेत्र के ग्रामीण भूमिधरी की मांग को लेकर पशुलोक क्षेत्र में अनशन कर रहे थे। टिहरी से पुनर्वास किए गए परिवारों की मांग थी कि उन्हें जमीनों का मालिकाना हक दिया जाए। वे अपनी मांग को लेकर पांच माह से पशुलोक क्षेत्र में धरना दे रहे थे। मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला शासनादेश की प्रति लेकर धरना स्थल पर पहुंचे।
कांग्रेस नेता खरोला ने ग्रामीणों को शासनादेश की प्रति दिखाई। उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने पशुलोक क्षेत्र के विस्थापितों को भूमिधरी का अधिकार दे दिया है। राज्य सरकार ने भूमिधरी को लेकर शासनादेश कर दिया है। शासनादेश की प्रति देखकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। कांग्रेस नेता खरोला ने ग्रामीणों को जूस पिलाकर अनशन से उठाया। ग्रामीणों ने शासनादेश कराने पर राजपाल खरोला का आभार जताया है।
मौकै पर हरि सिंह भंडारी, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, प्रवीन थपलियाल, बिजेन्द्र गुलियाल, वीरेन्द्र जोशी, प्रताप सिंह पंवार, सूरत सिंह राणा, विजयपाल, प्रताप सिंह राणा, धर्मेंद्र गुलियाल, सुंदर लाल बिजल्वाण, सुरेन्द्र सिंह राणा, शूरवीर सिंह नेगी, गंभीर सिंह, सुशीला तड़ियाल, पार्वती बुटोला आदि मौजूद थे।

टीएचडीसी सेवा ने जिला पंचायत को सौंपी स्ट्रीट लाइटें

ऋषिकेश।
अब इंदिरानगर और नेहरूग्राम क्षेत्र की सड़कों पर पसरा अंधेरा जल्द दूर होगा। जल्द ही सड़क किनारे पथ प्रकाश की व्यवस्था हो जाएगी। शनिवार को सेवा टीएचडीसी ने जिला पंचायत को 25 स्ट्रीट लाइटें भेंट कीं। नेहरूग्राम सामुदायिक भवन पर आयोजित कार्यक्रम में टीएचडीसी सेवा की ओर से क्षेत्र की सड़कों पर पथ प्रकाश के लिए लाइटें दी गईं। 25 स्ट्रीट लाइटें इंदिरानगर, नेहरूग्राम और विस्थापित क्षेत्र की सड़कों पर लगाई जाएंगी। इस अवसर पर टीएचडीसी सेवा के महाप्रबंधक एसआर मिश्रा,परवादून के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी सजवाण, शैलेन्द्र सिंह, राजेश्वर गिरी, सुनील शाह, सुमित थपलियाल, रामलाल, अमित कुमार, मंजू यादव, नरपाल सिंह, अमित और पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।

सड़कों की मरम्मत न होने पर भड़के भाजपाई

भाजपाइयों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
क्षतिग्रस्त सड़कों से आए दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं

ऋषिकेश।
शनिवार को नगर पंचायत चेयरमैन शकुंतला राजपूत और मंडल अध्यक्ष भरत लाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता लक्ष्मणझूला स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। ऐसे में लोग क्षतिग्रस्त सड़कों पर आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। गीता आश्रम के गेट के पास क्षतिग्रस्त जाली ठीक न करने से गाड़ियां फंस रही हैं। दोपहिया सवार भी घायल हो रहे हैं। बावजूद इसके इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रदर्शन करने वालों में सभासद गजेन्द्र नागर, गुरुपाल बत्रा, अश्विनी गुप्ता, जयपाल, नरेश राजपूत, मनीष राजपूत, त्रिवेन्द्र सिंह नेगी, बृजेश चतुर्वेदी, दिनेश शर्मा, सचिन सोदियाल, राजकुमार सहित अन्य शामिल थे।

लोजपा ने की बेघर लोगो को आवास देने की मांग

एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ऋषिकेश।
हरिद्वार बाईपास मार्ग से लोजपा कार्यकर्ता जुलूस के रूप में तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश महासचिव विरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि बेघर लोगों को दीनदयाल उपाध्याय आवास योजना के तहत किस्तों में आवास उपलब्ध कराए जाने चाहिए। जिन परिवारों को सरकारी नौकरी नहीं मिली है, उनके परिवार से एक व्यक्ति को योग्यता के आधार पर नौकरी देने का प्रावधान किया जए। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कदम बालियान ने कहा कि 1989 से 1994 तक नसबंदी कराने वालों को 133 वर्ग गज भूमि आंवटित की गई थी लेकिन आज तक कब्जा नहीं दिया गया। जाति प्रमाणपत्र की बाध्यता खत्मकर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों को एडमिशन के दौरान लिखवाई जाति के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाए। उन्होंने कृष्णानगर कॉलोनी आईडीपीएल वीरभद्र को ग्राम पंचायत में शामिल करने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों में भोपाल सिंह, बीना जोशी, अजय सिंह, मदनलाल जाटव, बलराम, विरेन्द्र जोशी, ममता भट्ट, दिलीप सिंह, रणजीत सिंह, किशनलाल, आशा भण्डारी, विनिता मिश्रा, कलावती देवी, अनिल मिश्रा, सीताराम, सावित्री देवी,बाला चौधरी, रीना चौधरी, पूनम यादव आदि शामिल थे।

टिहरी की निकायों को हाइड्रोलिक वाहन सौंपे

ऋषिकेश।
गुरुवार को सेवा टीएचडीसी के माध्यम से नगर पालिका टिहरी, नगर पंचायत चमियाला और घनसाली को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डीवी सिंह ने दो हाइड्रोलिक टिपर वाहन सौंपे। उन्होंने वाहनों के माध्यम से सफाई व्यवस्था में सुधार आने की बात कही। आशा जताई की निकाय टीएचडीसी के द्वारा दी जा रही सुविधा का बेहतर उपयोग करेंगी।
मौके पर कार्यपालक निदेशक एचएल अरोड़ा व राजीव विश्नोई, महाप्रबंधक सामाजिक व पर्यावरण एसआर मिश्रा, महाप्रबंधक वीके बड़ोनी, एचएल भारद्वाज, अजय माथुर, वरिष्ठ प्रबधंक संचार कपिल प्रसाद दुबे आदि मौजूद रहे।

लिखित आश्वासन पर ग्रामीणों का धरना समाप्त

ग्रामीणों ने बनाई समिति, कार्यों की देखरेख करेंगे ग्रामीण

ऋषिकेश।
श्यामपुर के ग्रामीणों और बीडीसी सदस्य कोमल सिंह नेगी का धरना 12वें दिन समाप्त हो गया। विभागों के लिखित कार्रवाई के आश्वासन और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला की मध्यस्थता में ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। ग्रामीणों ने विभागों के आश्वासन पर कार्यों की जांच व प्रगति के लिए एक समिति का भी गठन किया है।
शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला की मध्यस्थता में खंड विकास अधिकारी व पेयजल निगम ने मांगों के निराकरण के बारे में लिखित आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीण मान गए। उन्होंने ग्रामीणों की एक समिति बनाई। ग्रामीण विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच और प्रगति रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। समिति में दिनेश पंवार अध्यक्ष, कमला नेगी उपाध्यक्ष, संदीप राणा सचिव, विनोद रावत सहसचिव, हेम सिंह पुंडीर कोषाध्यक्ष व सरंक्षक मंडल में राजपाल खरोला, महावीर उपाध्याय, प्रदीप नेगी, कोमल सिंह नेगी, देवेन्द्र सिंह नेगी, मोहन सिंह असवाल, ज्योति सजवाण, विनोद चौहान, खेम सिंह चौहान शामिल हैं।

केंद्र सरकार के नोट बंदी के खिलाफ प्रदर्शन

ऋषिकेश।
रविवार को केन्द्र सरकार की नीतियों और नोट बंदी को लेकर राष्ट्रीय दलित जागरण मंच मुखर नजर आया। मंच से जुड़े कार्यकर्ता नटराज चौक पर एकत्र हुए। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कदम सिंह बालियान ने केन्द्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहाकि नोटबंदी से काला धन वालों को तो कोई परेशानी नहीं हो रही है बल्कि आम जनता और किसान वर्ग परेशान है। बैंकों में पर्याप्त धन नहीं होने से आम जनता परेशान है। उन्होंने केन्द्र सरकार से पुराने नोट बदलने की अवधि बढ़ाए जाने की मांग भी की।
कार्यकर्ताओं ने सांसद, विधायक व ब्यूरोक्रेट्स की संपत्ति सार्वजनिक करने की मांग उठाई। कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है। केन्द्र सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं, आम लोगों की परेशानी से केन्द्र सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।104 मौके पर अजय सिंह मनिहारिया, बबलू, रणवीर चौहान, सावित्री वाल्मिकी, भोपाल सिंह, नूर मौहम्मद, तेजपाल फौजी, विपिन वर्मा, मदन लाल जाटव, शुभम कुमार, सुमित चौरसिया, अमित मोहन, अनिल कुमार, कमलेश, मायादेवी, नीटू, गीता, सोमा देवी, आकाश कुमार, ऋषिपाल, मनोज थापा, ममता आदि मौजूद रहे।