नैनीताल।
नैनीताल में आज पर्यटन विभाग के तत्वाधान में हिमालयन एमटीबी साईकिलीग प्रतियोगीता का शुभारम्भ करा गया। नैनीताल में एमटीबी साईकिलीग प्रतियोगीता का तीसरी बार आयोजन करा जा रहा है। इस बार प्रतियोगीता में 16 देश के प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है। आज ट्रायल रेस कराई गई जिसमें से 50 प्रत्याशी को रेस के लिए चुना जाएगा। नैनीताल से करीब 884 किमी की यात्रा के लिए कल रवाना होगे। जेा 8वे दिन मंसुरी पहुचेगे और देहरादुन में प्रदेश के मुख्य मंत्री विजय प्रतिभागीयो को पुरूस्कार देगे।
प्रदेश में माउनटेन बाईकिग को बढाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्धारा प्रदेश में इस तरह के आयोजन करे जा रहे है ताकि लोगो में साईकिलीग के प्रति रूझान बडे और उत्तराखंड को अन्तराष्ट्रीय मानचित्र में साईकिलीग के क्षेत्र में पहचान मीले। नैनीताल में आयोजित होने वाली इस बाईकिग प्रतियोगीता में देश भर के साथ साथ 16 अन्य देश जैसे यु एस ए, कनाडा, मंगोलिया, श्रीलंका समेंत नेपाल आदि विदेशी प्रतिभागी भी प्रतिभाग कर रहे है। प्रतियोगीता को लेकर विदेशी ही नही बल्की देशी प्रतिभागी भी उत्शाहीत दिखाई दिए देशी साईकिलीस्ट का कहना है कि इस तरह के आयोजन होने से उन्हे अन्तराष्ट्रीय स्तर के साईकिलीस्टो के साथ प्रतिभाग करने का मौका मिल रहा है
पर्यटन विभाग के द्धारा स्थानीय लोगो में साईकिलीग के रूझान को बढाने और पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगीता का आयोजन करा है जिस्से आने वाले समय मे स्थानीय लोगो के रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगे साथ ही प्रतियोगीता के साथ साथ बात अगर उत्तराखंड की करे तो उत्तराखंड की भौगोलीक परिस्थीती माउनटेन बाईकिग के लिए उपयुक्त होगी और इस तरह के आयोजन उत्तराखंड में माउनटेन बाईकिग के प्रति लोगो का रूझान बढे। जिस्से देश ही नही बल्की राज्य का भी नाम अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुचे। बात के माउनटेन बाईकिग रेस की दूरी की तो इस बार 884 किमी का लम्बा रूठ होगा जो की एशिया का सबसे लम्बा रूठ होगा। साथ ही इस प्रतियोगीता को यूएस आई मे रजिस्टेशन भी मिल सकता है।