हरिद्वार में चंडी घाट पुल पर लोगों के साथ एक युगल ने गंगा में छलांग लगा दी। मौके पर जमा भीड़ के अनुसार छलांग युवक और युवती ने लगाई। मौके से पुलिस को पुल के ऊपर एक बैग भी मिला है। इसमें एक युवती की आईडी पुलिस को मिली है। हालांकि अभी यह कहना कि यह उसकी युवती की आईडी है। पुलिस ने गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया। मगर, अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका।
जानकारी के मुताबिक, गंगा में छलांग लगाते वक्त लोगों ने उन्हें देखा है। लोगों की ही सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि एक युवक और युवती ने चंडी पुल से छलांग लगाई है।