करंट लगने से रेस्टोरेंट कर्मचारी की मौत

मामले की जांच में पुलिस जुटी

ऋषिकेश।
पुलिस के अनुसार बलराम (39) पुत्र मंगू निवासी ग्राम शामली, कोटला थाना नजीबाबाद, उत्तरप्रदेश जो कि छिदरवाला में किसी रेस्टोरेंट में काम करता था। अपने साथी बाबूराम के साथ बुधवार की देर रात साढे ग्यारह बजे काम निपटाकर वह सड़क पर टहलने निकल आया। बताया जा रहा है कि दोनों शराब के नशे में थे। घूमते हुए वह सड़क से सटे जंगल की ओर निकल गए। यहां अपने खेतों में जंगली जानवरों को रोकने के लिए ग्रामीणों की लगाई गई विद्युत लाईन की चपेट में बलराम आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उसके साथी बाबूराम ने इसकी सूचना रायवाला पुलिस को दी।

102

मौके पर पहुंची पुलिस ने बाबूलाल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि शव पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत करंट लगने से मान रही है। जबकि मामले में अभी व्यक्ति के दोस्त से पूछताछ की जा रही है। मौका स्थल का निरीक्षण कर जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।