अन्तर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप को खिलाड़ी रवाना

ऋषिकेश।
उत्तराखण्ड सोतोकाई कराटे-डू एसोसिएशन की ओर से अमृतसर बटाला में होने वाली अन्तर राष्ट्रीय कराटे चैम्पियशिप में भाग ले रहे खिलाड़ियों को रवानगी से पहले सम्मानित किया गया।
गुरुवार को व्यापार सभा में 7 से 9 अक्तूबर तक अमृतसर बटाला में आयोजित हो रही अन्तर राष्ट्रीय कराटे चैम्पियशिप में तीर्थनगरी के 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जानकारी देते हुए राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि चैम्पियनशिप में सिद्धार्थ कुमार, सुमित कुमार, वरदान शर्मा, आकाश उनियाल, पायल प्रजापति, चेतन्या कपूर, जयराज रौथाण, प्रणय रावत, वरुण बडोला, पार्थ अग्रवाल, सौरभ पाण्डेय, किशोर सिंह, लखविन्दर कौर, लक्ष्मण, ललित मोहन पाण्डेय, शुभम भाग ले रहे है।

103

सीओ चक्रधर अंथवाल, भाजपा नेता संदीप गुप्ता, ललित मोहन मिश्रा, डॉ. राजे नेगी, सूरज भटट, प्रतीक यादव, इन्द्र कुमार गोदवानी, प्रिंस सक्सैना आदि ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई। उनका हौसला वद्र्धन करते हुए फूल मालाओं से सम्मानित किया। वक्ताओं ने काहिबेहतर प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त करे और तीर्थनगरी का मान बढ़ाये।