काशीपुर में बसपा जिलाध्यक्ष के पद पर काबिज विनोद गौतम ने अपनी की सगी बेटी और दामाद पर दोगी दाग दी। पुलिस ने आरोपी जिलाध्यक्ष सहित तीन पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो को हिरासत में भी लिया है, जबकि एक अभी फरार चल रहा है।
बसपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार गौतम की बेटी ने कुछ दिन पूर्व सैदनगर निवासी प्रशांत से लव मैरिज की थी। प्रशांत कुछ माह पूर्व ही पीएसी में भर्ती हुआ है। इन दिनों वह बरेली में ट्रेनिंग कर रहा है। मगर, इस शादी से बसपा नेता खुश नहीं थी। वह लगातार बेटी को घर वापस आने का दबाव बना रहा था। मगर, बेटी ने पिता को वापस आने से मना कर दिया। इसी बात से आक्रोशित बसपा जिलाध्यक्ष ने प्रशांत के घर में घुसकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बेटी और दामाद को गोली मार दी। दोनों को आनन-फानन में रामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर किया गया है।
प्रशांत के पिता रामअवतार की तहरीर के आधार र पुलिस ने विनोद गौतम, उनके बेटे रविकांत और भाई महावीर पर केस दर्ज कर लिया। हालांकि अभी एक पुलिस की पकड़ से दूर है।