भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के संस्थापक स्वर्गीय प्रकाश मोहन चन्दोला की स्मृति में तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर भाग्रास के सदस्यों ने स्मृतिवन ऋषिकेश में पौधरोपण कर उन्हें याद किया।
संस्था के प्रभारी अनिल चन्दोला ने बताया कि भाग्रास ने अपनी सफलता के 32 वर्ष पूरे कर दो दिवस पूर्व ही स्थापना दिवस मनाया है।संस्था को पोषित करने में संस्थापक स्व. प्रकाश मोहन चन्दोला को संस्थापक स्तम्भ के रूप में याद किया जाता रहेगा।वे पर्यावरण के सच्चे प्रहरी थे।संस्था पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है। इससे पूर्व पौधरोपण के साथ ही संस्था के सदस्यों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत स्मृतिवन के संरक्षक पर्यावरणविद विनोद जुगलान को ऊनि अंगवस्त्र उत्तरिया भेंटकर कर सम्मानित किया गया।साथ ही उपस्थित जनसमूह को संस्था की ओर से जूट के थैले वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी एसएस नेगी, एनपी कुकशाल, अनिल चन्दोला, अध्यन कुकरेती, गीता चन्दोला, श्रद्धा कुकरेती, बीना भट्ट, ममता नेगी, श्रेया चन्दोला, वन बीट सहायक देवेन्द्र सिंह, सुभाष चंद्र बहुगुणा, राहुल कुमार, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।