सरकार में लालबत्ती को लेकर प्रयास शुरू

देहरादून।
बीजेपी की सरकार उत्तराखण्ड में बने 20 दिन हो चुके है। अब सरकार बनने के बाद बीजेपी के नेताओ ने सरकार में लाल बत्ती के लिए अपने अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए है । कोई मुख्ययमंत्री तो कोई संगठन स्तर पर अपने अपने जुगाड़ लगाने में जुटा है ऐसे में किसकी लाटरी खुलती है और किसको लाल बत्ती मिलती है ये तो मुख्ययमंत्री के हाथ में है हलाकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि किसी को खुश करने के लिए सिर्फ दायित्व नहीं दिए जाएंगे बल्कि दायित्व योग्यता के आधार पर ही दिए जाएंगे।
लाल बत्ती को लेकर बीजेपी के कई नेता शासन से लेकर बीजेपी के मुख्यालय तक चक्कर काटने में लगें है लेकिन जिस तरह से संगठन ने साफ़ कर दिया है कि लाल बत्ती या दायित्व सिर्फ योग्यता के आधार पर ही दिए जाएंगे उसके बाद ऐसे कुछ लोगो के सपनो पर पानी फिरना तय है जो लाल बत्ती हासिल करने के लिए शाम दाम की नीति अपनाने में जुटे है।