ट्रक चालक की लापरवाही के चलते एक जेसीबी मशीन बीच सड़क पर गिर गई। मगर, गनीमत रही कि उसकी चपेट में कोई नहीं आया। शनिवार की शाम करीब पौने आठ बजे यह घटना पुराने रेलवे स्टेशन के समीप ढलान पर हुई।
यहां एक बड़ा ट्रक जेसीबी मशीन लेकर रेलवे स्टेशन से नीचे पुराने बस स्टैंड की ओर आ रहा था अचानक ब्रेक लगने से ट्रक से सड़क पर जेसीबी मशीन पलट गई। बड़ी तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। गनीमत रही कि जेसीबी मशीन की चपेट में कोई नहीं आया हालांकि एक स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई पता चला कि जेसीबी मशीन को ट्रक में सुरक्षा के तहत जंजीरों से बांधना नहीं गया था वरना चलते ट्रक से जेसीबी मशीन के गिरने का कोई सवाल ही नहीं होता।
बड़ा सवाल है कि इस लिंक रोड पर बहुत हेवी ट्रेफिक चलता है पूर्व में पुलिस ने इस सड़क पर हैवी ट्रैफिक को रोकने की भरपूर कोशिश की थी क्योंकि इस रोड पर पूर्व में जो पूर्व में एक्सीडेंट हो चुके हैं जिसमें जान माल की हानि भी हुई है लेकिन भारी वाहन इस मार्ग पर निरंतर चल रहे हैं स्थानीय लोग सवाल खड़े कर रहे हैं इतनी भारी-भरकम मशीन ले जा रहे ट्रक ने आखिर सुरक्षा के मद्देनजर लोहे की चेन से इस जेसीबी मशीन को कवर क्यों नहीं किया। इस हादसे में किसी की जान चली जाती तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता। बरहाल मौके पर पुलिस आई है और ट्रक के मालिक भी मौके पर आ गए हैं।