ऑटोनॉमस कॉलेज ऋषिकेश को हराकर जीती विजेता ट्रॉफी
ऋषिकेश।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता में मेजबान ऑटोनॉमस कॉलेज विजेता ट्रॉफी जीतने से चूक गया। राजकीय महाविद्यालय जहरीखाल (पौड़ी) ने फाइनल में शानदार खेल देखाते हुए प्रतियोगिता जीत ली।
ऋषिकेश स्थित ऑटोनॉमस कॉलेज के खेल मैदान में चल रही दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबला राजकीय महाविद्यालय जहरीखाल और ऑटोनॉमस कॉलेज ऋषिकेश के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय जहरीखाल ने ऑटोनॉमस कॉलेज ऋषिकेश को 9-8 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता की उप-विजेता ऑटोनॉमस कॉलेज ऋषिकेश रही।
अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में सात महाविद्यालय के टीमों ने भाग लिया। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक नेगी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्रीड़ा सचिव पूनम रावत, डॉ. वीपी अग्रवाल, डॉ. बीसी गोस्वामी, डॉ. राजेश नौटियाल, डॉ. मुक्तिनाथ यादव, डॉ. एनके शर्मा, डॉ. युवराज, डॉ. हेमंत, डॉ. गिरीश डंगवाल, डॉ. वीके गुप्ता, सन्नी प्रजापति, डीपी रतूड़ी, गोपाल पाल आदि मौजूद थे।