शतरंज में माहिर एसजीआरआर और एनडीएस स्कूल

बालक वर्ग में गुरुराम राय पब्लिक स्कूल और बालिका वर्ग में निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल पहले स्थान में रहे

ऋषिकेश।
तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आवास विकास स्थित एसजीआरआर स्कूल में शनिवार को समापन हो गया। बालक वर्ग में एसजीआरआर ने 23 अंक और बालिका वर्ग में एनडीएस ने सर्वाधिक 23.5 अंक बटोरकर पहला स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले खेले गये। बालक वर्ग में गुरुराम राय पब्लिक स्कूल ऋषिकेश 23, श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल 22 व गुरुराम राय पब्लिक स्कूल की दूसरी टीम 18.5 अंक बटोरकर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। वहीं, बालिका वर्ग में निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल 23.5, निर्मल ज्ञानदान एकेडमी 20 व गुरुराम राय पब्लिक स्कूल 19 अंक बटोरकर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में प्रिंस राणा व अंकिता रावत को उदयमान खिलाड़ी व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रुप में क्षितिज खरोला, अंकिता कश्यप को पुरस्कृत किया गया। समापन कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, ज्योति सजवाण गोबिन्द अग्रवाल ने संयुक्तरुप से विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मौके पर प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, अमित गांधी, राकेश भंडारी आदि मौजूद थे।