उत्तर प्रदेश।
योगी सरकार में महिला सुरक्षा के लिए गुरुवार को एंटी रोमियो टीम ने प्रदेश के तमाम शहरों में अभियान चलाया। इस दौरान कई लड़कों को पकड़ा। फर्रुखाबाद में भी अभियान चलाकर युवाओं को चेक किया। छात्राओं के कॉलेजों में पास पुलिस की विशेष नजर रही। पुलिस को चेकिंग में एक युवक के हाथ में आई लव यू लिखा मिला। इस पर युवक की क्लास लगाई गई और हिदायत देकर छोड़ा।
सीओ सिटी और शहर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम सड़कों पर उतरी। टीम बद्री विशाल डिग्री कालेज पर पहुंची तो यहां पेपर चलने के कारण टीम को लौटना पड़ा। इसके बाद टीम ने रेलवे रोड पर एसबीआई के बाहर खड़े युवाओं को चेक किया और हिदायत दी कि बेवजह न खड़े हो। यहां से आगे बढ़कर टीम एक सिनेमा हाल के बाहर पहुंची तो युवक पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए।
पुलिस ने तीन युवकों को दौड़ाकर अपनी गिनरानी में लिया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो एक युवक के हाथ में आईलवयू लिखा होने पर पुलिस ने युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया। टीम ने लोहाई रोड, साहबगंज रोड, पक्कापुल, सेठ गली, क्षेत्र समेत आधा दर्जन प्रमुख स्थानों पर चेकिंग की। होटलों और पान की दुकान के बाहर खड़े युवाओं को चेक कर यहां से भगा दिया।
सीओ सिटी ने बताया कि शहर में इस तरह का अभियान रोज चलेगा। यदि किसी युवक ने छेड़छाड़ या छींटाकशी करने की कोशिश की तो इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के शहर के मुख्य स्थानों पर एक साथ खड़े न हो खासतौर पर छात्राओं के निकट।