उत्तर प्रदेश।
आग की वजह से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने में दमकल की कई गाड़ियां जुटी हुई हैं। फिलहाल अब तक आग लगने का कारण मालूम नहीं हो सका है। हालांकि प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कंपनी में 22 लोग काम कर रहे थे। कंपनी के अकाउंट सेक्शन में आग लगी हुई है। 4-5 लोग रस्सी के सहारे नीचे आ गए। आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी जो थोड़ी ही देर में पूरी बिल्डिंग में फैल गई। बिल्डिंग 5 मंजिल की है। एक शख्स ने जान बचाने के लिए एक 5वें फ्लोर से छलांग लगा दी जिससे उसके रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आ गई है। घायल शख्स को सेक्टर-11 के मेट्रो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। आग की चपेट में आने से एक महिला भी बुरी तरह से झुलस गई।