सौ करोड़ का कवि, जी हां यह एक रियलिटी शो है, जो नए साल की शुरूआत में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला है। तीर्थनगरी के लिए इसमें गर्व की बात यह है कि आईडीपीएल निवासी अमान हैदर जैदी, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर शायर है, इसमें जजमेंट करते दिखाई देंगे, जो न सिर्फ ऋषिकेश बल्कि राज्य के लिए भी गर्व की बात है।
आज एक होटल में अमान हैदर जैदी पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि सौ करोड़ का कवि रियलिटी शो की तरह है, जो दूरदर्शन पर प्रसारित होगा। इसमें युवा कवियों, शायरों को मंच के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, उन्हें तराशने और युवा शायरों, कवियों को चमकाने का कार्य तीर्थनगरी के अमान हैदर जैदी करेंगे।
बता दें कि अमान हैदर जैदी की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर स्नातक की शिक्षा तीर्थनगरी में ही हुई। इसके बाद वह नौकरी के लिए दुबई चले गए थे। यहां वर्ष 2013 में उन्हें शायरी करने का शौक हुआ और तब से वह अब तक करीब 100 से ज्यादा कार्यक्रमों में प्रतिभा दिखा चुके है।
अमान हैदर जैदी की सबसे खास बात
अमान अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते है और वह हमेशा हिंद की बात करते हैं, उनका मानना है कि यदि लोग आपस में मुलाकात करें तो जयहिंद संबोधित करते हुए कहें। वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के तिरंगे वाला बैच लगाते है। हैदर ने जिस भी मंच पर अपनी प्रस्तुति दी है, वहां भारत की अखंडता, एकता को लेकर चंद लाइन जरूर कहीं है।
इसी क्रम में शायर अमान हैदर जैदी ने पत्रकार वार्ता में भी कहा कि…
ये जो हिंदुस्तान है साहब
लहराता जो लाल किले पर साहब
वो अपनी शान है साहब…
वहीं, उन्होंने कहा कि…
हैदर पढ़ता दुनिया भर में, लेकिन घर तो हिंदुस्तान है साहब…
पत्रकार वार्ता के दौरान उनके बचपन के मित्र व पूर्व सभासद रवि जैन, व्यापारी नेता ललित मोहन मिश्र, कांग्रेस नेत्री मधु जोशी, कांग्रेस नेता अभिषेक शर्मा, पंडित रवि शास्त्री आदि मौजूद रहे।