इस वर्ष 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 70 वर्ष के होने जा रहे है। इस मौके पर भाजपा सेवा दिवस के रूप में मनाने का मन बना रही है। पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश ने पीएम के जन्मदिन पर 70 के अंक से जोड़कर कार्यक्रम करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि 14 सिंतबर से दो अक्तूबर तक वह बूथ स्तर तक सेवा के कई कार्यक्रम आयोजित करें। वह वर्चुअल संवाद के माध्यम से प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों, मंत्रियों, व समस्त कार्यकर्ताओं को सेवा दिवस से जुड़े कार्यक्रमों के बारे जानकारी दे रहे थे। 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा।
इसके बाद 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस को बूथ स्तर विचार दिवस व 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस को आत्मनिर्भर भारत सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए उन्होंने योजना बनाकर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने आगामी कार्यक्रमों व मोर्चा प्रकोष्ठों प्रकल्पों के विस्तार पर चर्चा की।