ऋषिकेश।
मंगलवार को ऑटोनॉमस कॉलेज के एमएलटी विभाग के तृतीय वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें शिवानी नेगी को मिस फेयरवेल और आशीष रावत को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। मंगलवार को एमएलटी विभाग में तृतीय वर्ष के छात्रों को विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने किया। रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ विदाई समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। प्राचार्य ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कुछ छात्र विदाई का पल होने से भावुक भी नजर आए। विभाग के समन्वयक डॉ. गुलशन कुमार ढींगरा ने कहा की विदाई का मतलब एक प्लेटफार्म से आगे बढ़कर नई चुनौतियों का स्वागत करना है। इसलिए विदाई के बाद भी जीवन में जहां भी आवश्यकता होगी कॉलेज परिवार उनकी सहायता के लिए हमेशा साथ रहेगा।