जीएमवीएन के निदेशक आशुतोष शर्मा व यूजेपी कनक धनाई के द्वारा शार्ट फिल्म तेरी आंखों में रिलीज की गई। यूट्यूब पर रिलीज के दौरान आशुतोष शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों में इस प्रकार की प्रतिभा का होना काबिले तारीफ है। शार्ट फिल्म के निर्देशक गोविन्दा शाह ने बताया कि उनके द्वारा बनायी शार्ट फिल्म दोस्ती और पढ़ायी से सम्बन्धित है। इस शार्ट फिल्म को उनकी टीम के नीरज राणा और विनोद भारद्वाज ने शूट किया है। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आयेगी। इससे पहले गोविन्दा शाह द्वारा जिन्दगी दी पौड़ी बनाया गया था जिसको अबतक 164000 से ज्यादा लोग देख चुके है।
बताया कि तेरी आँखों में शार्ट फिल्म यूटूब चैनल गोविंदा शाह पर देखने को मिलेगी। इस अवसर पर नीरजा गोयल ( नीरजा ट्रस्ट ) सीमा रानी (पूर्व सभासद) रजत मिश्रा ( खुशी एनजीओ) प्रियांशु सक्सेना, रजत कालरा, शैलेंद्र चैरसिया, प्रदीप यादव, अभिषेक कुमार, अनिल रावत और गोविन्दा शाह की पुरी टीम मौजूद थी।