भाजपा विधायकों कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच छिड़ी जुबानी जंग अब भाजपा सख्त रुख अपनाने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने रविवार को देहरादून पहुंचने पर मामले का संज्ञान लिया।
अजय भट्ट ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। दोनों विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से भी इस बारे में राय मशविरा किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार रविवार को पार्टी के तीनों प्रांतीय महामंत्रियों के बाहर होने के कारण ये नोटिस सोमवार को भेजे जाएंगे। विधायक चौंपियन को भेजे जाने वाले नोटिस में उनके द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर रविवार को की गई टिप्पणी के अलावा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से हुई बातचीत का ऑडियो जारी करने के मामले को भी शामिल किया जाएगा।
अजय भट्ट ने कहा कि पार्टी में अनुशासन पहली सीढ़ी है। यदि अनुशासनहीनता ज्यादा हुई तो पार्टी ये परवाह नहीं करेगी कि कौन विधायक है और कौन नहीं। उन्होंने कहा कि यदि दोनों विधायकों से नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो पार्टी संविधान के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।