फर्जी इनकम टैक्स की रेड, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर ऋषिकेश में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ठगी करने के आरोप में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से फजी सर्च वारंट, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का फर्जी आईकार्ड भी बरामद किया गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक संदीप पुत्र राम सिंह निवासी बाल्मीकि नगर में परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार की सुबह 4.30 बजे कुछ लोग घर पर आए। जिन्होंने खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का आफिसर बताया। साथ ही घर में नकदी और ज्वेलरी होने की बात कहीं। दरवाजा खोलने पर पांच लोग घर में घुस गए। जिनमें एक महिला भी शामिल थी। उन्होंने उनके घर को खंगालना शुरू कर दिया। घर से नकदी और ज्वेलरी समेटने लगे। संदीप ने खुद भी उनके साथ चलने की बात कही, तो उन्होंने मना कर दिया। उनसे आईडीपीएल स्थित इनकम टैक्स के आफिस में आने को कहा। इस पर संदीप को कुछ शक होने पर उन्हें रोक लिया। उन लोगों ने ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी और नकदी और ज्वेलरी ले जाने लगे, इस दौरान आसपास पड़ोस के लोगों तक हल्ला पहुंच गया। उन्होंने एकत्रित होकर तीन लोगों को धर लिया। सूचना पुलिस को दी। वहीं इस तरह की घटना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन तीन लोगों को पुलिस ने अपनी हिरासत के लिया। इससे पहले एक महिला और व्यक्ति ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए। उनकी उसकी पत्नी को मोबाइल भी अपने साथ ले गए।
पुलिस तीनों को कोतवाली में लेकर आई। जहां पूछताछ करने पर इनकम टैक्स की रेड का मामला फर्जी निकला। कोतवाल रवि सैनी ने बताया आरोपियों की पहचान नवदीप सिंह पुत्र स्व. करतार सिंह निवासी 824 गांधी कॉलोनी, फरीदाबाद, हरियाणा, महेंद्र पुत्र देवानंद निवासी मकान नंबर 161 कृष्णा एनक्लेव, डिचाऊ कलां, नजफगढ़, दिल्ली, सुमित कुमार पुत्र विशरभर दत्त केशव निवासी गली नंबर 27 नजदीक हुंडई शोरूम, अमित ग्राम गुमानीवाला श्यामपुर के रूप में हुई है।

पुलिस ने चोरी करने वाले युवकों को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस के मुताबिक 29 जनवरी को राजकुमार गांधी पुत्र कृष्णलाल गांधी निवासी कृष्णा नगर लेबर कॉलोनी ने पुलिस को तहरीर दी थी। कि उनकी परचून की दुकान से चोरी हो गई। इसके अलावा राजीव कुमार रतूड़ी निवासी चौपड़ा फार्म, लक्कड़घाट ने दुकान से 15 हजार की नकदी चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गुरूवार रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास खंडहर से चार संदिग्धों को पकड़ा। जिनमें दो नाबालिग निकले। कोतवाल रवि सैनी ने बताया आरोपियों की पहचान अमित कुमार पुत्र लाल बाबू महतो, सौरभ कुमार पुत्र स्व. बलकरण निवासी विश्वकर्मा चौक के पास लेबर कॉलोनी, आईडीपीएल के रूप में हुई। जिन्होंने पुलिस हिरासत में चोरी का जुर्म कबूला। आरोपियों के कब्जे से 18,550 रूपये नकद, एक मोबाइल और सात रूपयों की मामला सहित कुछ रूपयों के सिक्के मिले। दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा दिया है। जबकि नाबालिगों को पुलिस संरक्षण में लिया गया है।

कार से पकड़ी 1 लाख 30 हजार की नकदी

मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि विधान सभा चुनाव के मद्देजनर आचार संहिता लागू है। लिहाजा विभिन्न चौकी बैरियर पर सघन चेकिंग के अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरूवार सुबह पुलिस और एसएसटी टीम ने भद्रकाली चौकी बैरियर पर कार आरजे 17सीबी 5322 को चेकिंग के लिए रोका। कार के अंदर बैग से 1 लाख 30 की नकदी मिली। कार चालक मुर्तजा पुत्र आबिद भाई निवासी भवानी मंडी, जिला झााला वार्ड राजस्थान से नकदी के बारे में पूछताछ की गई। वह नकदी के लेन-देन से संबंधित दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाया। लिहाजा नकदी को टीम ने जब्त कर राजकोष में जमा करवा दिया है। टीम में एसएसटी टीम प्रभारी सुखपाल सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक विकास शुक्ला, कांस्टेबल पुष्कर सिंह शामिल रहे।

चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक शांति मार्ग हरिपुरकलां निवासी मुरली कंडवाल ने पुलिस को एक तहरीर दी। उन्होंने बताया गुरूवार दोपहर को वे काम कर घर लौटे, तो बाइक घर के बाहर खडी की थी। खाना खाने के बाद बाहर आएं तो बाइक गायब थी। आसपास बाइक को खोजा, मगर कहीं नहीं मिली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वाहन चोरी का मुकदमा दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मामले के खुलासे में लगी टीम को उस समय मिली जब शनिवार शाम हाथी गली तिराहा, मोतीचूर के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका। पुलिस को देख वह भागने प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे धर लिया। चेकिंग के दौरान बाइक के कागजात मांगे गए, लेकिन वह कागजात नहीं दिखा पाया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपी ने बाइक चोरी की है। बाइक को बेचने के लिए मुजफ्फरनगर ले जा रहा था। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया आरोपी की पहचान श्याम दुबे पुत्र स्व. शंकर नाथ दुबे निवासी इंटर कॉलेज रोड, हरिपुरकलां, रायवाला के रूप में हुई है।

आधा दर्जन लोग शांति भंग में गिरफ्तार

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात पुलिस टीम नियमित रूप से गश्त पर थी। इसी बीच नारंग रेस्टोरेंट के पास सड़क पर कुछ लोग आपस में झगड़ रहे थे। यहीं नहीं गाली गलौज और मारपीट कर रहे थे। जिसमें कुछ लोगों को चोट भी आई। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन तब भी वे नहीं माने। जिस पर पुलिस ने 6 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने उनकी पहचान शुभम पुत्र राजेश, सौरभ पंचाल पुत्र स्व. प्रेम कुमार दोनों निवासी रेलवे स्टेशन के सामने नई बस्ती, रायवाला, विजय सिंह पुत्र बाबू राम, अमर सिंह, जीवन सिंह तीनों पुत्र स्व. बाबूराम निवासी श्यामपुर ग्लास फैक्ट्री के सामने ऋषिकेश, आशु पुत्र सत्यप्रकाश निवासी गुमानीवाला के रूप में कराई है।

मामूली विवाद में भाई ने भाई को मारा चाकू, मौत

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक चंद्रेश्वर नगर में रहने वाले शिवा का अपने ही कमरे में रहने वाले रिश्तेदार में भाई छोटू के साथ खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बात इतनी बढ़ गई कि छोटू ने शिवा की छाती पर चाकू से हमला कर दिया।
लहूलुहान हालत में शिवा को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए शिवा को एम्स के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान एम्स में शिवा ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद कर युवक को किया गिरफ्तार

रायवाला पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 साल की बेटी को एक युवक बहला पुतला कर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हरिपुर कला स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपी की पहचान विहान पुत्र निसार निवासी ग्राम सोलपुर थाना कलियर हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।

आखिरकार मेडिकल स्टोर को ड्रग इंस्पेक्टर ने लगाया ताला

एम्स ऋषिकेश के पास न्यू साईं मेडिकल स्टोर को अग्रिम आदेश तक के लिए ड्रग इंस्पेक्टर ने ताला लगाकर बंद कर दिया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने यह कार्रवाई मेडिकल स्टोर के संचालक और कर्मचारियों के द्वारा लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने और दवाइयां नहीं देने कि शिकायत मिलने के बाद की है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले एम्स में भर्ती एक मासूम के इलाज के लिए दवाइयां नहीं देने का आरोप मेडिकल स्टोर संचालक पर लगा था। उससे पहले भी कई बार मेडिकल स्टोर संचालक पर इसी प्रकार के आरोप लगते रहे हैं। लगातार कई बार शिकायत मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने निरीक्षण कर मेडिकल स्टोर संचालक को हिदायत भी दी। बावजूद इसके मेडिकल स्टोर संचालक अपनी हरकत से बाज नहीं आया। आखिरकार ड्रग इंस्पेक्टर को उच्चाधिकारियों के आदेश पर मेडिकल स्टोर पर ताला लगाना पड़ा। कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक और कर्मचारी ड्रग इंस्पेक्टर के साथ भी बहस करते हुए दिखाई दिए। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि लगातार मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायतें स्वास्थ विभाग को मिल रही थी। इसको लेकर कई बार मेडिकल स्टोर संचालक को चेतावनी देकर छोड़ा गया। लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक ना तो खुद सुधरा न हीं अपने कर्मचारियों को सुधारने की नसीहत दी। आखिरकार मजबूरी में स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल स्टोर पर ताला लगाना पड़ा है।

इंजेक्शन लगाने के बाद झोलाझाप मौके से फरार, युवक की मौत

मुनिकीरेती के शीशम झाड़ी क्षेत्र में स्थित एक झोलाछाप के इंजेक्शन लगाने के बाद एक युवक की कुछ ही देर में मौत हो गई। पेट में दर्द की शिकायत लेकर यह युवक क्लीनिक पहुंचा था।
सूचना पाकर मौके पर भीड़ जमा हो गई और क्लीनिक में लोगो ने तोड़फोड़ कर दी। झोलाछाप मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की। मृतक के घर जमा भीड़ ने ऐसे झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, शीशम झाड़ी मुख्य मार्ग गली नंबर-12 निवासी सुनील पाल (35 वर्ष ) पुत्र घसीटू पाल को सोमवार की सुबह पेट में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद वह बगल में स्थित एक क्लीनिक में गया, जहां स्वयं को डाक्टर बता कर श्री हरि मेडिकल एंड क्लीनिक के नाम से क्लीनिक का संचालन कर रहे मृत्युंजय ने उसका इलाज किया।
स्वजन के मुताबिक मृत्युंजय ने सुनील को दो इंजेक्शन लगाए।इंजेक्शन लगवाने के बाद जैसे ही सुनील 50 कदम की दूरी पर स्थित अपने घर पहुंचने को निकला तो सड़क पर ही गिर गया। उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोग ने झोलाछाप की क्लीनिक पर तोड़फोड़ की। झोलाछाप मृत्युंजय मौके से फरार हो गया। कैलाश गेट पुलिस चौकी को सूचना दी गई, जिसके बाद चौकी प्रभारी योगेश पांडे मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता घसीटू पाल ने बताया कि सुनील शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं, वह आटो चलाता है। गुस्साए लोग झोलाछाप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रेड सैंड बोआ दुर्लभ प्रजाति के सांप के साथ पांच गिरफ्तार

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक दुलर्भ प्रजातियों के वन्यजीवों की तस्करी रोकने को लेकर एसएसएपी देहरादून जन्मजेय खंडूड़ी की ओर से थाना पुलिस को निर्देश जारी हुए थे। शनिवार रात को थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी को वन्यजीव की तस्करी की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू कर दी। इस बीच पुलिस ने एक कार चेकिंग के लिए रोक दिया। वाहन के भीतर से रेड सैंड बोआ नाम का सांप मिला। उसकी पुष्टि के लिए पुलिस ने मौके वन विभाग की टीम को बुलाया।
थानाध्यक्ष पुजारी ने बताया इस दुलर्भ प्रजाति के सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में हैं। सांप को वन विभाग मोतीचूर रेंज के सुपुर्द कर दिया है। वाहन में सवार पांच लोगों की पहचान अनीस पुत्र रफीक निवासी भोजपुर मुरादाबाद, सलीम पुत्र वकील अहमद, सद्दाम पुत्र फैय्याज, जैदी पुत्र जहीर, जोबिन पुत्र अव्वार हुसैन चारों निवासी रानी नागल भोजपुर जिला मुरादाबाद यूपी के रूप में कराई है। सभी पर वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी को जेल भेजा है। टीम में उपनिरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल, कुशाल सिंह रावत, कांस्टेबल राजीव कुमार शामिल रहे।