कागज की गड्डी देकर ठगी करने वाले शातिर ठग पुलिस गिरफ्त में

कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि शिवा पुत्र स्व. वीरेंद्र ठाकुर निवासी सुभाष नगर, बनखंडी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 नवंबर को वे बैंक में पैसा जमा करवाने के लिए गए थे। इस बीच अजनबी लोगों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया और रूमाल के अंदर कागज की गड्डी हाथ में थमा दी। बताया कि उनसे शातिर ठगों ने 30 हजार रुपये ठग लिए। तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर एसओजी की टीम के साथ संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी। इस दौरान उक्त बैंक और आसपास के करीब 35 सीसीटीवी कैमरों की डिटेल चेक की गई। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को पुलिस ने बस अड्डे के पास गोपाल नगर के पीछे ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक हिरासत में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान शिवकुमार पुत्र रनछोड़ भाई निवासी पालईया रोड, रेलवे पटरी के सामने, डहग्राम, गांधीनगर, गुजरात, सोमनाथ पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम नगली, मेहनाज, नागल, सहारनपुर, यूपी हाल निवासी दोनों रुड़की, सुरेंद्र कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी ग्राम बगेड़ी, रविदास मंदिर सिविल लाइन, रुड़की के रूप में हुई है। आरोपी शिवकुमार पर पहले भी कोतवाली में ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

तथाकथित बाबा को राजस्व पुलिस ने किया गिरफ्तार

यमकेश्वर क्षेत्र में आंतक का पर्याय बने तथाकथित बाबा को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ शांति भंग में चालाना किया गया। साथ ही उसे उपचार के लिए कोटद्वार में सरकारी में भर्ती कराया जा रहा है।
यमकेश्वर क्षेत्र में आंतक मचाने के बाद मुनिकीरेती नगर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी को मोबाइल कर गाली गलौज और जान मारने की धमकी देने वाले बाबा महाकाल गिरी राजस्व विभाग पुलिस की हिरासत में आ गया है। राजस्व उपनिरीक्षक वैभव कुमार ने बताया कि बाबा के शरीर में चोट लगी है। लिहाजा मानसिक हालत ठीक नहीं है, उसे कोटद्वार के सरकारी में भर्ती कराया जा रहा है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मोतीचूर फ्लाईओवर के पास एक महिला बेसुध हालत में पड़ी है। उसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लिया और मृतका की शिनाख के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिलहाल शव को पुलिस ने हरिद्वार स्थित राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में पहचान 72 घंटे के लिए रखवा दिया है।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया जांच पड़ताल में पता चला कि कार नंबर यूके07 डीटी 6853 के सामने आने से महिला की मौत हुई है। चालक फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, उसकी पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना प्रेषित कर दी गई है।

तहसीलदार के ड्राइवर और दिल्ली के टैक्सी चालक का विवाद थाने में पहुंचा

कोतवाली पुलिस के मुताबिक टिहरी जनपद के जाखणीधार तहसील में तैनात तहसीलदार के सरकारी ड्राइवर दौलत राम नैथानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे वे सरकारी वाहन से हरिद्वार जा रहे थे। इसी बीच तहसील रोड स्थित गौरा देवी चौक पर मामूली विवाद में दिल्ली नंबर की टैक्सी डीएल12सी 5877 के चालक ने उन पर धारधार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। साथ ही लात घूसों भी मारे।
वहीं, इस मामले में टैक्सी चालक सर्वेंद्र रावत ने भी आरोप लगाया कि दोनों गाड़ियां आपस में टच हो गई थी। जिस वजह से विवाद हुआ। प्रशासन की हनक दिखाते हुए तहसीलदार के ड्राइवर ने 20 से 30 लोगों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की।
कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने बताया कि मामले में दोनों पक्ष कोतवाली में पहुंचे। उनकी शिकायत पर जांच की जा रही है।

आरोप सही नही पाये जाने पर न्यायालय ने आरोपित को किया दोषमुक्त

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश मन मोहन सिंह की अदालत ने धोखाधड़ी के आरोप से एक आरोपी को दोषमुक्त किया है।
दरअसल, देवेंद्र सूद की ओर से न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था। जिसमें बताया गया था कि उनकी आरोपी कय्यूम निवासी ग्राम करौंदी भगवानपुर रूड़की जिला हरिद्वार से वर्षों पुरानी दोस्ती है। 4 नवंबर 2008 को कय्यूम उनकी देहरादून रोड ऋषिकेश स्थित फैक्ट्री के कार्यालय पर आया और रूड़की में जमीन को लेकर 35 लाख रूपये उधार मांगे। साथ ही उधार की रकम ब्याज सहित 10 दिसंबर 2008 तक देने की बात कही। इसके अलावा यह बात भी कही कि तय समय तक उधार की रकम न दे पाने पर 70 लाख रूपये देगा और रूड़की में खरीदी गई जमीन भी देवेंद्र सूद के नाम करेगा। परिवादी देवेंद्र सूद ने अपने परिवाद में न्यायालय को मौके पर प्रत्यक्ष गवाह की बात भी कही थी। परिवाद में इस बात का भी जिक्र किया गया कि कय्यूम ने न ही तय समय पर उधार की रकम वापस दी। बल्कि साफ मना करने के साथ जान से मारने तक की धमकी तक दी गई। इस पर उन्होंने अपने अधिवक्ता के जरिए न्यायालय में कय्यूम के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।
अधिवक्ता कपिल शर्मा और उनके सहयोगी राजेश साहनी ने न्यायालय को बताया कि कय्यूम एक निर्धन व्यक्ति है अतः उसकी हैसियत इतनी नहीं है कि वह इतनी भारी भरकम धनराशि से जमीन खरीद सके। न्यायालय ने अधिवक्ता कपिल शर्मा और राजेश साहनी की दलील को सही पाया। इसके अलावा परिवादी देवेंद्र सूद की ओर से न्यायालय में प्रस्तुत गवाह भी अपनी बात को बता पाने में असमर्थ रहे।
न्यायालय ने अधिवक्ता कपिल शर्मा और राजेश साहनी की मजबूत पैरवी की बदौलत आरोपी कय्यूम को दोषमुक्त किया है।

रायवाला पुलिस ने चार वारंटी पकड़े

रायवाला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया की वारंटियों की पहचान राहुल पुत्र किशन पासवान निवासी रायवाला, सोम बहादुर पुत्र करन बहादुर निवासी साहबनगर, मनोज कश्यप पुत्र स्व. ओम प्रकाश शांतिनगर, ऋषिकेश, रजनी कश्यप पत्नी मनोज कश्यप निवासी ऋषिकेश के रूप में कराई है। आरोपियों पर आबकारी, आर्म्स समेत अन्य धारा में अलग-अलग केस दर्ज थे। कोर्ट के निर्देश पर उन्हें पकड़ा गया।

मुनिकीरेती पुलिस ने कई मामलों में पूर्व सभासद को किया अरेस्ट

मुनिकीरेती पुलिस ने पूर्व सभासद अनुराग पयाल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी पर मारपीट, बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, पुलकित ढींगरा पुत्र सुरेंद्र ढींगरा निवासी राणा प्रताप बाग दिल्ली हाल निवासी तपोवन मुनिकीरेती ने थाने में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अनुराग पयाल पुत्र स्व. ज्ञानेंद्र सिंह निवासी खारास्रोत थाना मुनिकीरेती, रमेश चंद्र कुमाई पुत्र सूरत सिंह कुमार निवासी गंगाक्षेत्र कैलाशगेट, दीपचंद कुमाई पुत्र सूरत सिंह निवासी गंगा क्षेत्र कैलाशगेट, पंकज रावत पुत्र त्रिलोक सिंह रावत गंगा क्षेत्र कैलाश गेट मुनिकीरेती के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,149,323,504,506,332,353 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि अनुराग पयाल पर पूर्व में आठ मुकदमें पंजीकृत हैं। उसकी ओर से सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट डाली जा रही थी। जिसमें वह लोकल व बाहरी लोगों के बीच तनाव की स्थिति पैदा की जा रही थी।

संयुक्त कार्रवाई में चेन स्नेचिंग गैंग का शातिर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग गैंग के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस समेत लूटी हुई चेन बरामद की है। जबकि वारदात में शामिल आरोपी का बेटा फरार चल रहा है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक भट्टोवाला, श्यामपुर निवासी मनीष व्यास पुत्र स्व. दिनेश व्यास ने शिकायत दर्ज करायी थी कि 14 अक्तूबर को उनकी मां विजयलक्ष्मी व्यास घर से शादी समारोह में शामिल होने रायवाला गई थी। वे शादी से शाम के समय पैदल ही घर वापस आ रही थी। इसीबीच भट्टोवाला प्राइमरी स्कूल के समीप पीछे से बाइक में सवार दो लोगों ने उनके गले से सोने की चेन झपटी और धक्का देकर फरार हो गए। बदहवास हालत में घर पहुंची मां ने घटना की जानकारी दी।
मुकदमा दर्ज करने के बाद बदमाशों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने घटनास्थल से लेकर आसपास लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गढ़ी श्यामपुर तिराहे के पास एक आरोपी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से महिला से छीनी गई सोने की चेन, देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी की पहचान इरफान पुत्र स्व. असगर अली निवासी ग्राम शिवदासपुर, रामपुर मनिहारन, सहारनपुर, यूपी के रूप में करायी है। बताया कि वारदात में शामिल आरोपी का पुत्र दानिश फरार है। ये लोग वर्तमान में ज्वालापुर, हरिद्वार में रहते हैं।

फरार आरोपी को बिरला घाट हरिपुरकलां से किया गिरफ्तार

रामझूला स्थित नाव घाट में संत के बैग के चोरी के मामले में फरार चल रहे पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे में चार लोगों पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक संत दिलीप ब्रह्मचारी निवासी संत श्री आश्रम, तपोवन 23 सितंबर को रामझूला स्थित नावघाट पर स्नान कर रहे थे। इसीबीच चोरों ने घाट से उनका बैग चोरी कर लिया था। जिसमें उनके कपड़े और 60 हजार रूपये की नकदी रखी थी। संत की तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा चार लोगों को पहले ही पकड़ लिया था। जिसमे पांचवां आरोपी फरार चल रहा था। जिसे रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिरला घाट, हरिपुरकलां से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान विशाल शर्मा पुत्र सूरज प्रकाश शर्मा निवासी शिवनगर, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है। बताया आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेजा गया है।

तीर्थनगरी में नशे के बढ़ते कारोबार पर खरोला ने जताई चिंता

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि ऋषिकेश के अंदर नशीले पदार्थाे की अवैध बिक्री में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। नशा कारोबारी ऋषिकेश के युवाओं को ही पैसो का झासा देकर उनसे नशीले पदार्थाे की बिक्री के लिए उकसा रहे है और आये दिन उनमे से कुछ पकड़ में आ रहे है।
खरोला ने कहा कि आखिर राज्य के अंदर उत्तराखंड सरकार नशीले पदार्थाे की अवैध बिक्री में लगाम क्यों नहीं लगा पा रही है। आखिर किसने सरकारी संरक्षण दे रखा है जिससे इतनी तेजी से अवैध नशीले पदार्थ ऋषिकेश में पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि केवल अवैध शराब ही नहीं इसके अलावा स्मैक, चरस, गांजा, हेरोइन आदि की खबरे आये दिन सुर्खियों में रहती है ।
खरोला ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ने से स्थानीय युवाओं को अन्य राज्य के नशा कारोबारी बहला कर अपने नशा के कारोबार को स्थानीय तस्कर बना देते है और यहां आये हुए पर्यटक ऊंचे दामों में स्थानीय तस्करों से नशीले पदार्थ खरीदते हैं।
खरोला ने कहा कि सरकार और स्थानीय विधायक आंख मुंद कर बैठे हुए है। उन्हें राज्य और ऋषिकेश के युवाओं के भविष्य से कुछ लेना देना नहीं हैं रोजगार का वादा देकर भाजपा ने बस युवाओं को ठगा है। भाजपा को बस चुनाव में युवाओं का वोट चाहिए और चुनाव के बाद युवा चाहे नशे के तरफ जाए या रोजगार के लिए आंदोलन करे उससे भाजपा सरकार को फर्क नही पड़ता।
खरोला ने कहा कि अगर जल्द से जल्द ऋषिकेश में नशे के विरुद्ध शासन प्रशासन कोई बड़ा अभियान चलाकर नशीले पदार्थाे की बिक्री में लगाम नहीं लगाया जाता है तो क्षेत्रवासियो के साथ कांग्रेस उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी ।