स्व. इन्द्रमणि बडोनी सभागार हुआ आंदोलनकारियों के सुपर्दु, बनेगा शहीद स्मारक

आंदोलनकारियों की मांग को प्रमुखता से लेते हुए मेयर अनिता ममगाईं ने नगर निगम का स्व. इंद्रमणि बडोनी हाॅल आंदोलनकारियों को देने का निर्णय लिया। इसके लिए 26 पार्षदों ने अपना समर्थन दिया है। बता दें कि एक जनहित याचिका के बाद एनएच की कारवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हरिद्वार रोड़ पर निर्मित शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया था।
आज नगर निगम के 26 पार्षदों ने मेयर को अपना समर्थन पत्र सौंपा। उत्तराखंड शहीद स्मारक समिति के मुख्य संस्थापक वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मेयर अनिता ममगाई से मुलाकात की।

मेयर अनिता ममगाई ने बताया कि जल्द ही इस संदर्भ में निगम अधिकारियों की ओर से शासन को कार्यवाही के लिए आदेशित किया जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद स्व. इंद्रमणि बडोनी सभागार को शहीद स्मारक के लिए समिति के सुपुर्द कर दिया जाएगा। मौके पर विक्रम सिंह भंडारी, प्यारेलाल जुगलान, बीना बहुगुणा, सरोजनी थपलियाल, बृजपाल राणा, युद्धवीर सिंह चैहान, सुशीला पोखरियाल, सुनीता ममगाई, जशोदा नेगी, मुनी ध्यानि आदि मौजूद थे।

गुणवान सड़कों का निर्माण कराना निगम का लक्ष्यः अनिता ममगाई

नवीन तकनीक के साथ अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण कराना निगम का लक्ष्य है। चरणबद्ध तरीके से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम वार्डो में तेजी के साथ सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। यह बात मेयर अनिता ममगाईं ने वार्ड संख्या 29 के जय श्रीराम न्यू कॉलोनी की गली नंबर 1 में तीन लाख की लागत से सड़क एवं नाली का उद्घाटन करते हुए कहीं।

सड़क का उद्घाटन कर मेयर अनिता ने कहा कि तमाम ठेकेदारों को गुणवत्ता परक सड़कों के निर्माण के निर्देश दिए गए हैं नागरिकों की भी जिम्मेवारी है कि वह सड़कों का ख्याल रखें।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता को अच्छी सड़के देकर क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल रहा है। इस दौरान एसएनए एलम दास, अधिशासी अभियंता आंनद मिश्रवान, जेई तरुण लखेड़ा, स्थानीय पार्षद गुरविंदर सिंह, पार्षद अनिता प्रधान, प्रदीप धस्माना (ग्रामीण जन संपर्क अधिकारी), बीरा देवी, प्रदीप जुगलान, संजीव, धर्मदास महाराज, इंदु देवी, देवेंद्र चतुर्वेदी, रंजन अंथवाल, संजू प्रेम बिष्ट, जितेंद्र यादव, शीलू, प्रिया धक्काल आदि मौजूद रहे।

कैनवास पर बच्चों ने उकेरा कल्पनाओं का रंग

नगर निगम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 कार्यक्रम के तहत आज बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें सैकड़ों बच्चों ने अपनी कला को ड्राइंग शीट पर उकेरा और कल्पनाओं के रंग बिखेरे। इस दौरान शहर को खूबसूरत बनाने के लिए निगम की और से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

आस्था पथ गली नंबर चार में स्कूली बच्चों का ड्राइंग कंपटीशन का आयोजित हुआ। इससे पूर्व मेयर अनिता ममगाई ने कला प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। कहा कि चित्रकला सभी का प्रिय विषय होता है और सभी के अंदर एक कलाकार छिपा रहता है। जो बच्चों में बौद्धिक विकास, मानसिक एकाग्रता व तनाव दूर करने के लिए सबसे सरल व उचित माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतना जरूरी नहीं बल्कि प्रतिभाग करना आवश्यक है। उन्होंने तमाम प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, सहायक नगर आयुक्त एलम दास, कलर चेकर्स के एमडी वैभव गोयल, पार्षद विजेंद्र मोगा, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद मनीष बनवाल, पार्षद कमलेश जैन, पार्षद अनीता प्रधान, पंकज शर्मा, मदन कोठारी, सुनिल उनियाल, राजीव गुप्ता, पूर्व सभासद अशोक पासवान, अनिकेत गुप्ता, गौरव केन्थुला, प्रिया धक्काल, संतोष शाहनी आदि मौजूद रहे।

मेयर अनिता ने निगम अफसरों के साथ किया गंगा अवलोकन केंद्र का स्थलीय निरीक्षण

मेयर अनिता ममगाईं की अगुवाई ने नगर निगम की टीम ने आज त्रिवेणी घाट परिसर पर बनने वाले गंगा अवलोकन केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

मेयर अनिता ममगाईं ने बताया कि गंगा अवलोकन केंद्र का प्रोजेक्ट निगम द्वारा तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसको लेकर नमामि गंगे को डीपीआर बनाकर भेजी जाएगी। नमामि गंगे द्वारा प्रस्तावित गंगा अवलोकन केंद्र का निर्माण उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत शहरों में से एक ऋषिकेश में कराया जाएगा। मेयर के अनुसार, गंगा अवलोकन केंद्र में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को गंगा के उद्गम स्थल से लेकर गंगासागर तक की महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेंगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, नमामि गंगे से मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन ऑफिसर रोहित जयाड़ा, पार्षद मनीष बनवाल, व्यापारी व भाजपा नेता पवन शर्मा, राजपाल ठाकुर, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।

बिहार व अन्य राज्यों के उपचुनाव के नतीजों ने लगाई केंद्र सरकार के विकास कार्य पर मोहरः मेयर

बिहार का किला फतह करने की खुशी में भाजपाइयों ने तीर्थ नगरी में जमकर जश्न मनाया। भाजपा जिलामंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दून तिराहे पर आतिशबाजी के साथ मिठाईयाँ बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। मौके पर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। इस दौरान जमकर पटाखे भी छोडे़ गए।

मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के विकास कार्याें पर बिहार की जनता ने मोहर लगाई है। इसी तरह अन्य राज्यों के उपचुनाव में भी जनता से पीएम मोदी के कार्यों को स्वीकार किया है। यह नतीजे बताते हैं कि जनता उन्हें कितना स्नेह देती है और उसी का परिणाम जनादेश के रुप में हम सभी के सामने है। भाजपा ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कुछ भी संभव है। मोदी है तो मुमकिन है कि इस नारे को सिद्ध करते हुए बिहार में भाजपा जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाने जा रही है।

जश्न मनाने वालों में पार्षद विजय बडोनी, पार्षद बिजेंद्र मोगा, पार्षद अनीता रैना, पार्षद राजेंद्र प्रेम बिष्ट, पार्षद प्रदीप कोहली, पार्षद कमला गुनसोला, पार्षद अनीता प्रधान, विनोद शर्मा , राजेन्द्र सेठी , नवल कपूर, राम किशन अग्रवाल, अख्तर साबरी, चेतन शर्मा, मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती , वेद प्रकाश ढींगरा ,कपिल गुप्ता, हैप्पी सेमवाल, श्रवण जैन, अनिल ध्यानी, विवेक गोस्वामी , नीरज सहरावत , सतवीर तोमर , देवदत्त शर्मा , किशन मण्डल, मदन कोठारी, सुनील अग्रवाल, सुनील उनियाल, राजपाल ठाकुर, रूपेश गुप्ता, अक्षय खैरवाल, रणवीर सिंह, जितेंद्र कुमार, अजय कालरा, प्रदीप कोहली, रमेश अरोरा, हितेंद्र पंवार, अनिकेत गुप्ता, अरविंद गुप्ता, राकेश पारचा, राजीव गुप्ता, गिरीश सकलानी, प्रदीप हलधर, नरेंद्र मैनी, प्रवेश कुमार, परीक्षित मेहरा, पवन शर्मा,राजू बिष्ट, शैलेन्द्र रस्तोगी, मनोज राजपूत, प्रवीण अग्रवाल,प्रिया ढकाल, रोशनी अग्रवाल, राहुल राजपूत, गब्बर सिंह, चरणजीत काजू, सुजीत कुमार, संजय पाली आदि शामिल थे।

सफलता के सोपान तय करने को तेजी से अग्रसर है उत्तराखंडः अनिता

इन्द्रमणि बडोनी चैक पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य का स्थापना दिवस जोशो खरोश के साथ मनाया। मेयर अनिता ने मिठाइयां बांटकर न सिर्फ अपनी खुशी का इजहार किया बल्कि आंदोलनकारियों के साथ ढोलक की थाप पर थिरक कर माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया।

मेयर अनिता ममगाईं ने राज्य आंदोलन की लड़ाई में शहादत देने वाले आंदोलनकारियों को नमन किया। इंदिरा नगर क्षेत्र की विस्थापित कॉलोनी में नेशनल मार्शल आर्ट एकडेमी के द्वारा चलाए जा रहे शिविर में पहुंची जहां उन्होंने बच्चों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। एकडेमी संचालिका शिवानी गुप्ता ने मेयर अनिता को माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट किया। इसके बाद देहरादून रोड़ स्थित गोपाल कुटी पहुंची जहां उन्होंने राज्य आंदोलन के शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रमों की श्रंखला में मेयर अनिता ममगाईं ने राज्य आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के चैक पर पहुंची जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार में राज्य सफलता के सोपान तय कर रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में देश में अपनी उत्तराखंड ने अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि यह आपदा को अवसर बनाने का समय है। उत्तराखंड प्रवासी निश्चित ही अपने प्रदेश में लौटेंगे और पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी उत्तराखंड के काम आएगी। इस दौरान पार्षद बिजेंद्र मोगा, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद लक्ष्मी रावत, पार्षद अनीता रैना, पार्षद अनीता प्रधान, वेद प्रकाश शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री उषा रावत, पार्षद कमलेश जैन, पंकज शर्मा जिला मंत्री भाजपा, राजपाल ठाकुर, सुनील उनियाल, मदन कोठारी, प्रिया ढकाल, रणवीर सिंह, रोमा सहगल, गौरव केन्थुला, सुनैना, राजेन्द्र सिंह, रवि सिंह आदि मौजूद रहे।

कृष्णा पब्लिक स्कूल में मेयर अनिता ने किया कंप्यूटर क्लासेस का उद्धाटन

मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि आज का युग कंप्यूटर का युग है किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित करने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना बेहद आवश्यक है। आधुनिक शिक्षा पाने का हर बच्चे का अधिकार है।

कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में कंप्यूटर क्लासेस का मेयर अनिता ममगाईं ने उद्धाटन किया। उन्होंने स्कूल प्रबंध की ओर से स्कूली बच्चों के साथ क्षेत्र के निर्धन बच्चों के लिए निशुल्क रूप से कंप्यूटर शिक्षा प्रारंभ कराए जाने पर खुशी जताई। कहा कि देश में गुणवत्ता परक बेहतर शिक्षा का अधिकार प्रत्येक बच्चे का है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने से आने वाले समय में राष्ट्र की नींव और मजबूत होगी। इससे पूर्व स्कूल प्रबंध समिति की ओर से संचालक डॉ बीएन तिवारी द्वारा महापौर का पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।

त्रिवेणी घाट पर अवलोकन केंद्र में दिखेगी गंगा तट की आबोहवा

ऋषिकेश की धड़कन विश्व प्रसिद्ध त्रिवेणी घाट पर अब गंगा अवलोकन केंद्र बनेगा। यह अवलोकन केंद्र विश्व स्तरीय होगा। मेयर अनिता ममगाईं की ओर से अवलोकन केंद्र बनाने को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से मांग की गई थी। मेयर की ओर से मंत्रालय के उप सचिव को एक पत्र भी प्रेषित किया गया था।

मेयर अनिता के अनुसार, पत्र का संज्ञान लेकर मंत्रालय के उप सचिव ओपी मिश्रा ने प्रोजेक्ट मैनेजर नमामि गंगे उत्तराखंड को त्रिवेणी घाट में उपयुक्त स्थान चुनने, उसकी धार्मिक महत्वता और उसमें कितने लोगों का आना जाना रहेगा की रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं।

मेयर ने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर उदय राज की ओर से डीएम देहरादून व चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट गंगा कमेटी को ज्वाइंट सर्वे के लिए अनुरोध किया गया है। मेयर ने कहा कि वह तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रही हैं। घाटों का डेवलपमेंट उनके घोषणा पत्र में प्रमुखता से शामिल रहा है। गंगा अवलोकन केंद्र पर्यटन की दृष्टि से शहर को चार चांद लगाएगा।

ऋषिकेश के लिए अभिशाप बना कूड़े का ढेर होगा खत्मः मेयर अनिता

अब ऋषिकेश के लिए अभिशाप बन चुका गोविंद नगर स्थित कूड़े का ढेर खत्म होगा। साथ ही ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए भारत सरकार से नगर निगम ऋषिकेश को 10 हेक्टेअर भूमि देने पर सहमति बन गई है। मेयर अनिता ममगाईं की यह मुहिम आज रंग लाई।

मेयर अनिता ममगाई ने बताया कि तमाम ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर जाने के बाद अब लाल पानी बीट में कूड़ा निस्तारण की योजना का रास्ता साफ हो गया है। अपर मुख्य सचिव देहरादून के अंतर्गत ऋषिकेश के लाल पानी के कक्ष संख्या एक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, निस्तारण एवं प्रोसेसिंग प्लांट हेतु 10 हेक्टेयर वन भूमि कार्यों हेतु नगर निगम को सैधांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बताया कि लगभग 50 करोड़ रूपये से इस जगह पर कूड़ा निस्तारण प्लांट लगेगा। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से एनओसी विगत 29 सितंबर को प्राप्त हो गई थी।
मेयर ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी ने नगर आयुक्त को प्रेषित किए गए पत्र में एक करोड़ 18 लाख 7448 रपये डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करने को कहा गया है। उन्होंने बताया नगर निगम ने शहरी विकास निदेशक को चयनित भूमि हस्तांतरित करने के लिए पत्र प्रेषित किया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा म्यूटेशन की कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात तुरंत प्रोजेक्ट पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निस्तारण एवं प्रोसेसिंग प्लांट हेतु लाल पानी बीट में मिलने वाली भूमि ऋषिकेश में ही कूड़े की समस्या का स्थाई समाधान तो करेगी ही साथ ही इसका लाभ स्वर्ग आश्रम, मुनिकीरेती, नरेंद्र नगर , डोईवाला को भी मिलेगा।

शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में वेंडिंग जोन बनाएगा नगर निगम ऋषिकेश

नगर क्षेत्र में वेंडिंग जोन का सपना साकार करने के बाद नगर निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी वेंडिंग जोन की कवायद शुरू कर दी है। मेयर अनिता ममगाई ने अधिकारियों की टीम को लेकर ग्रामीण क्षेत्र गुमानीवाला अमित ग्राम स्मारक वेडिंग जोन को लेकर चयनित की गई भूमि का अवलोकन किया। मेयर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जल्द से जल्द क्षेत्र में वेल्डिंग जोन स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाने की बात कही।

बताया कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में सुव्यवस्थित फुटकर व्यापार को लेकर सरकार की योजना वेल्डिंग वेंडिंग जोन को धरातल पर उतारा जा रहा है। प्रथम फेस में देहरादून रोड स्थित बालाजी बगीचे के निकट वेडिंग जोन स्थापित कराया गया है इसके बेहतर संकेत मिले हैं जिसको देखते हुए जल्द से जल्द निगम अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा कर लेना चाहता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जल्द ही फुटटर व्यापारियों के लिए वेंडिंग जोन को स्थापित करा दिया जाएगा।

इस दौरान नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, टैक्स निरीक्षक रमेश रावत, जेई उपेंद्र गोयल, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद विपिन पंत, पार्षद बिजेंद्र मोगा, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद कमलेश जैन, सुनील उनियाल, मदन कोठारी, विकास सेमवाल, गौरव कैंथोला आदि मौजूद रहे।