कलश यात्रा लेकर गंगा तट पर पहुंची मेयर ने परखी शाही स्नान की तमाम व्यवस्थाएं

आस्था के महाकुंभ सोमवती अमावस्या के दूसरे शाही स्नान पर मेयर अनिता ममगाई ने देश और दुनिया भर के लोगों को महापर्व की बधाई दी। कृष्ण कुंज आश्रम से शहर के संतों, महंतो और महामंडलेश्वर के साथ कलश यात्रा लेकर त्रिवेणी घाट पहुंची।

मेयर अनिता ममगाईं ने इस मौके पर कहा कि गौ, गंगा और गायत्री की पावन भूमि में इन दिनों कुंभ क्षेत्र होने की वजह से इसकी आभा में चार चांद लगे हुए हैं। उन्होंने स्नानार्थियों को सोमवती अमावस्या पर्व की शुभकामनाएं दीं। वहीं, मेयर ने कुंभ पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की।

कहा कि भगवान शिव की आराधना की प्रतीक पुण्यदायी मौनी और सोमवती अमावस्या का बड़ा महात्म्य है। इससे पूर्व संत समाज द्वारा निकाली गई धार्मिक यात्रा में शिरकत करते हुए नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पहुंची मेयर ने तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी के साथ जायजा लिया। गंगा स्नान के दौरान किसी भी तरह की कोई चूक ना हो जाए इसको लेकर मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

नगर निगम ऋषिकेश में राज्य वित्त आयोग की धनराशि बढ़ाने को मेयर ने दिया ज्ञापन

नगर निगम क्षेत्रांतर्गत छोटे भवनों को कर मुक्त कराकर आम आदमी को राहत दिलाने के लिए मेयर ने अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में मेयर ने शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से मुलाकात कर उन्हें इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा शहर के विकास में धन की कमी आड़े ना आए इसके लिए मेयर द्वारा नगर विकास मंत्री से राज्य वित्त आयोग से निगम की वित्तीय धनराशि बढ़ाने की मांग भी की।

मेयर अनिता ममगाई शहरी विकास मंत्री द्वारा देहरादून के नगर निगम सभागार में मेयरों के लिए आहूत बैठक में सम्मिलित हुई। जहां निगमों में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिए आदेश के लिए नगर विकास मंत्री का तमाम मेयरों सहित ऋषिकेश मेयर द्वारा आभार जताया गया। इससे पूर्व मेयर ने नगर विकास मंत्री से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि कोरोनाकाल की वजह से मध्यम वर्गीय लोगों को भवन कर देने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए 1000 स्क्वायर फीट से कम वाले भवनों को कर मुक्त किया जाना चाहिए। जिस पर नगर विकास मंत्री द्वारा नियम अनुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

इस दौरान ऋषिकेश नगर निगम की वित्तीय सेहत को सुधारने के लिए मेयर द्वारा राज्य वित्त आयोग से निगम के फंड को बढ़ाने की मांग भी की गई। इस पर भी नगर विकास मंत्री द्वारा जल्द ही ठोस कार्रवाई का आश्वासन मेयर को दिया गया।

संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता सदैव रहेगी कायमः मेयर

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की संगमरमर की भव्य प्रतिमा का अनावरण आज हो गया। मेयर ने मूर्ति शुद्धीकरण के लिए हवन संपन्न कराकर मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

मेयर अनिता ममगाई ने अंबेडकर चैक स्थित अंबेडकर चैक पर बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर के बताए गए मार्ग पर चलने से ही समाज का विकास सम्भव है। बाबा साहेब समाज के सच्चे मार्गदर्शक थे। बाबा साहब के लिखे संविधान पर पूरा देश चल रहा है। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए लोंगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बाबा साहेब के बताए बातों को याद दिलाया एवं कहा कि अधिकार के लिए शिक्षित बनो, संगठित बनो एवं संघर्ष करो।

मेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष नगर निगम की ओर से देश के संविधान रचियता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि स्वरूप अंबेडकर चैक का जीर्णोद्धार कराकर उनकी फाइबर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। विगत 12 अगस्त को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी प्रतिमा से संविधान की पुस्तक चोरी कर दी गई जिसके बाद बाबासाहेब के अनुयायियों द्वारा फाइबर की मूर्ति के बजाय संगमरमर की मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई थी जिसे पूर्ण करते हुए आज बाबा साहेब की भव्य संगमरमर की मूर्ति स्थापित कर दी गई है। इस अवसर पर पार्षद कमलेश जैन, लक्ष्मी रावत, कमला गुनसोला, विजय बडोनी, बिजेंद्र मोगा, मनीष बनवाल, अनीता प्रधान, अजीत गोल्डी, गुरविंदर सिंह गुरी, भगवान सिंह पवार, प्रमोद शर्मा, राजू नरसिंभा, पार्षद बिरेंद्र रमोला, राधा रमोला, पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर, रोमा सहगल, यशवंत रावत, प्रिया ढकाल, अक्षय खेरवाल, प्रशांत कुमार, डीपी रतूड़ी, राजेश कोठियाल, राजाराम, चुन्नू लाल गुप्ता, राजेश खंडवाल, रेखा सजवान, गौरव कैंथोला, दीपाक जाटव, राजू शर्मा, जॉनी लांबा, प्रिंस गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सुभाष जायसवाल, हेमलता चैहान, गोपाल रावत, चरणजीत काजू, बीएन तिवारी आदि मौजूद रहे।

निगम की वित्तीय सेहत सुधारने के लिए मेयर ने की वित्त सचिव से मुलाकात

नगर निगम ऋषिकेश की वित्तीय हालात को संवारने को लेकर आज मेयर अनिता ममगाईं ने वित्त सचिव अमित नेगी से भेंट की। इसके बाद मेयर शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली से भी मिली और वित्तीय संकट की जानकारी दी। बताया कि नगर निगम को केंद्र और राज्य सरकार की मदद न मिले तो यह एक दिन भी अपने बुनियादी कार्यों को अंजाम नहीं दे पाएगा। वेतन तक के लाले पड़ जाएंगे।

उन्होंने राज्य वित्त आयोग से बेहद कम पैसा अवमुक्त होने की जानकारी देते हुए वित्त सचिव को अवगत कराया कि नगर पालिका से नगर निगम में अपग्रेड होने के बावजूद अभी तक निगम को राज्य वित्त आयोग से बहुत कम पैसा रिलीज किया जा रहा है जिसकी वजह से अधिकांश धनराशि निगम कर्मचारियों की सैलरी में ही खर्च हो जा रही है और इस वजह से निगम के निर्माण कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।

मेयर ने बताया कि कुम्भ बजट के मामले में भी निगम को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। बताया कि वित्त सचिव और शहरी विकास सचिव से हुई भेंटवार्ता बेहद सफल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि नये वित्त सत्र अप्रैल-मई में नगर निगम को पैसा अवमुक्त करा दिया जायेगा। इसके बाद निश्चित ही निगम के रूके हुए निर्माण कार्यों को गति मिल जाएगी।

महाकुंभ के समापन तक सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी ताकत झौंकने के मेयर अनिता ने दिए निर्देश

मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि अगले 1 माह तक महाकुंभ के दौरान पड़ने वाले महास्नानों और शाही स्नानों को देखते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी ताकत झोंकी जाएगी। उन्होंने इस संदर्भ में निगम अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मेयर अनिता ममगाई ने निगम के दोनों सहायक नगर आयुक्त सहित पांचों सफाई निरीक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें उन्हें महाकुंभ को लेकर अगले एक महीने तक पूरी ताकत के साथ सफाई व्यवस्था को चाक-चैबंद रखने के निर्देश दिए गए। बताया कि अगले 1 महीने तक देश और दुनिया की नजर ना सिर्फ कुंभ नगरी हरिद्वार सहित कुम्भ क्षेत्र ऋषिकेश पर भी रहेगी। यहां आने वाले श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी के बाद अपने गंतव्यों को रवाना होते वक्त स्वच्छता को लेकर एक अच्छा संदेश लेकर यहां से लेकर जाएं इसके लिए हर मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने बताया केंद्र सरकार ने कुंभ के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का यहां पूरी तरह से पालन कराया जायेगा। उन्होंने बताया आगामी 30 अप्रैल तक चलने वाले महाकुंभ के अतिंम चरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के देव भूमि ऋषिकेश में आने की उम्मीद है जिसको लेकर हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में सहायक नगर आयुक्त एलम दास, विनोद लाल, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सचिन रावत, प्रशांत कुकरेती, संतोष गुसाईं, कमल चैहान आदि मौजूद रहे।

सांडों की लड़ाई में मारे गए मासूम की मौत पर कांग्रेसियों ने फूंका नगर निगम का पुतला

ऋषिकेश में लगातार आवारा पशुओं के आतंक की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। बीते रोज आवारा पशुओं की लड़ाई में मासूम की मौत पर कांग्रेसियों का आज पारा चढ़ा रहा। निगम के खिलाफ प्रदर्शन, नारेबाजी कर पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि मासूम की मौत के जिम्मेदार नगर निगम है। उन्होंने दस लाख रूपए पीड़ित परिवार को दिए जाने की मांग भी की। कहा कि यदि मांग पूरी न हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

परशुराम चैक पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा नगर निगम का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। शिवाजी नगर में मासूम की मौत के बाद कांग्रेस पार्टी मृत बच्चे के परिवार को दस लाख मुआवजा देने की मांग करता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर नगर निगम इस और ध्यान नहीं देता और पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं देता है तो उसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पुतला फूंकने वालों में जितेन्द्र पाल पाठी, लल्लन राजभर, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सजवाण, जिला महामंत्री राजेंद्र गैरोला, अजय धीमान, पूर्व जिला महामंत्री एकांत गोयल, जयपाल बिट्टू, आदित्य पाल, पूर्व महिला अध्यक्ष मधु जोशी, इमरान सैफी, राहुल पांडे, अजय दास, अजय धीमान, विपिन सैनी, पंकज गुलाटी, राजेश, उमेश, हिमांशु कश्यप, हिमांशु, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।

संतों की शरण में पहुंचे भाजपाई पार्षद, भगवा रंग का समर्थन किया

भगवाकरण के मामले में ऋषिकेश नगर निगम के पार्षद आज मायाकुंड स्थित कृष्ण कुञ्ज आश्रम पहुंचे। अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी गोपालाचार्य महाराज और महासचिव स्वामी अखंडानंद महाराज के समक्ष उन्होंने अपनी बात रखी। सभी पार्षदों ने लिखित में भगवाकरण का समर्थन किया। साथ ही सभी पार्षदों ने हस्ताक्षर कर अपनी तरफ से स्वीकृति भी दी। वहीँ संतों ने बताया ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने इस मामले में मध्यस्ता की और गतिरोध समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई।

कहा कि मेयर अनिता ममगाईं द्वारा लाया गए प्रस्ताव का हम सभी पूर्व समर्थन करते हैं, यदि उपरोक्त प्रस्ताव वापस ले लिए गया है तो हम भाजपा के पार्षद पूर्ण समर्थन के साथ सदन में प्रस्तुत करते हुए पास कराएंगे। मुलाकात करने वालों में पार्षद विकास तेवतिया, जयेश राणा, सोनू प्रभाकर, रीना शर्मा, शारदा सिंह, शिव कुमार गौतम, राजू दिवाकर, राम अवतारी पंवार, मीनाक्षी,रविंद्र बिड़ला और तनु तेवतिया मौजदू रहे।

संत समिति के अलावा इस मौके पर नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती भी मौजूद रहे।

नगर निगम ऋषिकेश की बोर्ड बैठक में 48 करोड़ का बजट 17 पार्षदों की मौजूदगी में पास

ऋषिकेश नगर निगम की आज बैठक बोर्ड संपन्न हुई। इसमें 23 पार्षद अनुपस्थित रहे, जबकि निर्वाचित 17 पार्षद ही मौजूद रहे। इसमें पूर्व में मेयर अनिता ममगाईं की ओर से लाया गया ओरेंज सिटी का प्रस्ताव आज निरस्त कर दिया गया। इसके पीछे मेयर अनिता ममगाईं ने जनमत संग्रह कराने की बात कहीं। वहीं, 48 करोड़ 44 लाख 26 हजार 414 रूपए का प्रस्ताव पास कर दिया गया। पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने सवाल उठाया कि सदन में पार्षदों की संख्या कम होने के चलते क्या बजट पास किया जा सकता है, इस पर मुख्य नगर आयुक्त ने तर्क दिया कि नगर निगम अधिनियम की धारा 90 (3) के तहत यदि पूर्व में पार्षदों को सूचना दी गई हो और जनहित के कार्यों के लिए किसी भी गणापूर्ति की आवश्यकता नहीं होती। अतः मौजूदा पार्षदों की मौजूदगी में ही बजट पेश कर पास किया जा सकता है। इसके बाद सदन की आगे की कार्रवाई चली।

पार्षद विपिन पंत ने सदन के समक्ष कहा कि जो भी पार्षद आज बोर्ड की बैठक में मौजूद है, उसी के प्रस्ताव पर ही चर्चा की जाए। अन्य पार्षद जो अनुपस्थित हैं, उनके प्रस्ताव पर चर्चा कर सदन का समय खराब न किया जाए। इस पर सहमति बनी और मौके पर मौजूद 17 पार्षद अजीत सिंह गोल्डी, राकेश मियां, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह, रूपा देवी, अनिता रैना, ज्योति पासवान, लक्ष्मी रावत, मनीष शर्मा, मनीष बनवाल, राजेंद्र बिष्ट, विजय बडोनी, विजेंद्र मोघा, विपिन पंत, जगत सिंह नेगी, शौकत अली के प्रस्तावों पर चर्चा कर उसे सर्वसहमति से पास कर दिया गया।

यह प्रस्ताव को मेयर ने किया निरस्त
प्रस्ताव संख्या 24 में पार्षद अजीत सिंह, विकास तेवतिया, मनीष बनवाल और लव कांबोज ने निर्माण अनुभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी संदीप रतूड़ी को ड्राफ्टमैन के पद से रिक्त चल रहे जेई के पद पर पदोन्नत करने को कहा। इस पर मेयर अनिता ममगाईं ने कर्मचारी को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या उन्हें पदोन्नत होने के लिए प्रस्ताव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि काबिलियत के दम पर प्रमोशन मिलेगा, न की प्रस्ताव लाकर। ऐसी गलती दोबारा न हो। इसका ध्यान रहे।

भगवा रंग के वस्त्र पहनकर सदन पहुंचे पार्षद
पिछली बैठक में ओरेंज सिटी को लेकर काफी हंगामे के बाद आज की बैठक में अधिकांश पार्षद भगवा रंग के वस्त्र पहनकर आए। निर्दलीय पार्षद अजीत गोल्डी भी भगवा रंग की पगड़ी पहनकर सदन पहुंचे।

जब कांग्रेसी पार्षद को मेयर ने पहनाई भगवा पगडी
सदन में जैसे ही मेयर अनिता ममगाईं ने प्रवेश किया। उन्होंने सिर पर भगवा रंग की पगड़ी पहनी हुई थी। जिसे मेयर ने कांग्रेसी पार्षद देवेंद्र प्रजापति को पहना दिया। इसके बाद पार्षद ने जय श्री राम के उद्घोष लगाए।

धारा 90 (1) के तहत विशेष प्रस्ताव को मिली चुनौती
पार्षद शिव कुमार गौतम, विकास तेवतिया का पक्ष जानने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया था। नगर निगम अधिनियम की धारा धारा 90 (1) के तहत विशेष प्रस्ताव तब तक पास नहीं किया जा सकता है, जबतक कि उस सदन के आधे से अधिक सदस्य सदन में मौके पर मौजूद न हो। उन्होंने बताया कि एजेंडा का पहला ही प्रस्ताव ध्यान से देखें, तो उसमें साफ लिखा है, जो बजट का प्रस्ताव है वह विशेष प्रस्ताव के तहत है। लिहाजा, यह वार्षिक बजट को आधे से अधिक संख्या सदन में मौजूद न होने पर पास कर दिया गया। यह नगर निगम अधिनियम की धारा 90 (1) का उल्लंघन है, यह बजट किसी भी सूरत पर पास नहीं किया जा सकता है।

12 लाख की लागत से हाईटेक शौचालय का एम्स मार्ग पर हुआ शिलान्यास

नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने एम्स रोड़ पर हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया। 12 लाख रूपए की लागत से निर्माणाधीन शौचालय के निर्माण से क्षेत्रीय जनता सहित एम्स आने वाले मरीजों के तीमारदारों दोनों को लाभ मिलेगा।

मेयर अनिता ममगाई ने जानकारी देते हुए बताया कि शौचालय पूरी तरह से हाईटेक होगा। इसमें फाइव स्टार होटल की तर्ज पर एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन होंगे। सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम होगा। शौचालय 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा। 12 लाख की लागत से बनने वाले हाईटेक शौचालय के बाबत नगर निगम प्रशासन शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

इससे पूर्व पूजा अर्चना के साथ शिलान्यस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान संस्था के चेयरमैन आशीष तिवारी, प्रांतीय प्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक विक्रम सिंह, अंकित कौशिक, अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, सहायक नगर आयुक्त एलम दास, पार्षद शौकत अली, ज्योति अशोक पासवान, विजय बडोनी, विजेंद्र मोगा, लक्ष्मी रावत, कमलेश जैन, विपिन पन्त, बीरेंद्र रमोला, जयेश राणा, रश्मि देवी, राजेन्द्र बिष्ट, अनीता प्रधान, प्रदीप धस्माना, यसवंत सिंह, राजेश कोठियाल, राजीव राणा, राजीव गुप्ता, गोपाल रावत, गौरव कैंथोला, रेखा सजवान, शीलू अग्रवाल, प्रिया ढक्काल, ममता नेगी, प्रमिला द्विवेदी, हेमलता, अनिकेत गुप्ता, हर्ष व्यास, अंजलि रावत, निगमसफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल आदि मोजूद रहे।

भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने को मेयर ने लिया भगवाकरण का सहारा, प्रेसवार्ता में पार्षदों ने रखी अपनी बात

इन दिनों में ऋषिकेश में भगवा रंग काफी चर्चा में है। बीते 15 मार्च को नगर निगम ऋषिकेश की बोर्ड बैठक में ओरेंज सिटी को लेकर मेयर अनिता ममगाईं की ओर से प्रस्ताव लाया गया। इसमें भाजपा के अधिकांश पार्षद सहित कांग्रेसी पार्षदों ने विरोध जताया था। करीब 27 पार्षदों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था। इसके बावजूद यह प्रस्ताव को निरस्त नहीं किया गया। इसके अगले ही दिन से ऋषिकेश में हर कोई भगवा रंग को लेकर अपनी-अपनी राय देने लगा।

हुआ यूं कि मेयर अनिता ममगाईं ने संतों के साथ न सिर्फ बैठक की, बल्कि नगर के मुख्य मार्ग घाट रोड पर संतों के साथ रैली निकाली। संतों ने भी अपनी-अपनी राय देकर उन पार्षदों की निंदा कर डाली। अब आज मेयर की संतों के साथ रैली में भाजपा पार्षदों ने काउंटर जवाब मारा है। रेलवे रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा पार्षदों की बैठक हुई। इसमें निर्वाचित 16 भाजपा पार्षद शामिल हुए, जबकि चयनित पार्षदों ने भी शिरकत की। सभी ने भगवा रंग को लेकर पार्षदों पर लगाए जा रहे आरोपों को खारिज किया। पार्षदों ने कहा कि भगवा रंग उनके दिलों, दिमाग में बसता है। उसके बारे में गलत कहना तो दूर सुन भी नहीं सकते। उन्होंने बल्कि मेयर अनिता ममगाईं पर ही भाजपाई पार्षदों को संतों के साथ मतभेद पैदा करने का आरोप लगाया।

भाजपा से ही तीन बार के पार्षद शिवकुमार गौतम ने कहा उनका विरोध भगवा रंग के लेकर नहीं है, उन्होंने सिर्फ ओरेंज सिटी के नाम वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाया था। मगर, मेयर अनिता ने इसे दूसरे रूप में घुमा दिया और पार्षदों के खिलाफ गलत माहौल बनाया। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद जनता से मत से जीत कर सदन में पहुंचे है, लिहाजा प्राथमिकता वार्डों में धरातल स्तर पर विकास कार्यों को लेकर होनी चाहिए। जबकि विकास कार्य ठप पड़े हुए है। उन्होंने यहां तक कहा कि मेयर अनिता ममगाईं विकास कार्यों में हुई अनियमितताओं पर पर्दा डालते हुए अपने भ्रष्टाचार को छुपाने को भगवाकरण का शिगूफा चला रही है।
ग्रामीण क्षेत्र से भाजपा पार्षद सुंदरी कंडवाल और शहरी क्षेत्र से भाजपा पार्षद रीना शर्मा ने कहा कि भाजपा हिंदुत्व की पार्टी है। उनके खून में भगवा है। ऐसे में भगवा रंग को लेकर राजनीति करना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने मेयर पर आरोप लगाया कि मेयर तानाशाही कर रही है, सदन में पार्षदों की आवाज नहीं सुनी जा रही है।
भाजपा पार्षद विकास तेवतिया ने स्ट्रीट लाइट के यूनीपोल की खरीद फरोख्त को लेकर मेयर अनिता ममगाईं को घेरा। उन्होंने कहा कि इसमें मेयर ने अनियमितता की है। जिस पर उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि आगामी 21 मार्च की बोर्ड बैठक में इस मुद्दे को भी रखा जाएगा। कहा कि भगवा रंग हमारी पहचान है। इसका कोई विरोध नहीं है।

मतभेदों को लेकर दोनों पक्षों से होगी बातः दिनेश सती

ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि तीन दिनों से मेयर और भाजपा पाषदों के बीच मतभेद का मुद्दा गरमाया हुआ है। उक्त मामले को संगठन दोनों पक्षों के साथ मिलकर निपटायेगा। उन्होंनें कहा कि मेयर व पार्षद संगठन के ही लोग है।

प्रेस वार्ता में पार्षद शौकल अली, लव कांबोज, मीनाक्षी बिरला, शारदा देवी, सोनू प्रभाकर, तनु तेवतिया, जयेश राणा, चेतन चैहान, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, राजेश दिवाकर, लता तिवारी आदि 16 पार्षद व नामित पार्षद मौजूद रहे।