ऋषिकेश कोतवाली में दो पक्षों पर मारपीट का क्रास मुकदमा दर्ज


कोतवाली पुलिस के मुताबिक रीता देवी पत्नी राकेश राजभर निवासी वीरपुर खुर्द गली नंबर 12, ऋषिकेश ने एक तहरीर पुलिस को दी। इसमें महिला ने अशोक राजभर, विजय राजभर, मनीष राजभर, जमुना, छोटेलाल, मनोज शिवदास, संजीत पर होली के दिन दोहपर के समय घर में घुसकर मारपीट कर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया।

इसके अलावा महिला ने उन पर महिलाओं की लज्जा भंग करने, गाली-गलौज कर जान मारने की धमकी देने की बात भी कही। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अशोक राजभर पुत्र नागेश्वर ने भी राकेश राजभर, नंदलाल, नंदकिशोर, मेवालाल, बिजेंदर, रीता देवी, सहित अन्य लोगों के खिलाफ उनके पोते मनीष के साथ मारपीट, गाली- गलौज व जान से मारने का आरोप लगाया है। साथ ही शिकायकर्ता ने कहा कि पत्नी और पति के कपड़े भी खींचे गए हैं।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिलने पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

अंग्रेजी शराब के 27 पव्वों के साथ आरोपी अरेस्ट

कोतवाली पुलिस ने बनखंडी, शांति नगर, रेलवे रोड, हीरालाल मार्ग, तिलक रोड सहित आसपास क्षेत्रों में शराब की होम डिलीवरी करने वाले विक्की को गिरफ्तार किया है। आरोपी विक्की इन क्षेत्रों के दुकानदारों को भी शराब की होम डिलीवरी करता है।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि तीर्थनगरी को नशामुक्त बनाने की दिशा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मादक पदार्थों को परोसने व इसकी तस्करी करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में दुर्गा मंदिर वाली गली ऋषिकेश के पास से एक्टिवा स्कूटी को 27 पव्वे अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

कोतवाल ने आरोपी की पहचान विक्की पूर्व विक्रम सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी रेलवे रोड पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश के रूप में कराई है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी चार आबकारी अधिनियम में मामले दर्ज है।

आप भी बने जागरूक
यदि आपके आसपास ऐसे लोग जो मादक पदार्थों की तस्करी करते है, उनकी गुप्त तरीके से वीडियो बनाकर पुलिस के सुपुर्द करें और नशामुक्त तीर्थनगरी बनाने की दिशा में अपना सहयोग दें।

हीरो बनने घर से बिना बताए निकला नाबालिग युवक, पुलिस ने परिजनों को सौंपा


कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस पूछताछ में नाबालिक ने अपना नाम वैभव नौटियाल (15) पुत्र नत्थू लाल नौटियाल निवासी किशनपुर जाखन थाना राजपुर देहरादून बताया। नाबालिक ने बताया कि वह 3 दिन पूर्व अपने घर से बिना बताए अक्षय कुमार की शूटिंग देखने के लिए मसूरी निकला था और वह हीरो बनना चाहता है। इसी क्रम में वह मसूरी से श्यामपुर आ गया। कोतवाल ने बताया कि वह ₹500 लेकर मुंबई जाना चाह रहा था।

कोतवाल ने बताया कि नाबालिक वैभव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है वही परिजन अपने बच्चे को सकुशल पाकर खुश नजर आए और पुलिस की जमकर तारीफ भी की।

कोरोनाकाल में जिम्मेदारी वाली भूमिका निभाने पर पुलिसकर्मियों ने किया सम्मानित

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा कोविड-19 में जनता को सहयोग करने व विधानसभा चुनाव 2022 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर ऋषिकेश के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि गत दिसंबर व जनबरी माह में कोविड के सर्वाेच्च पीक समय में भी पुलिस की भूमिका बहुत जिम्मेदारी वाली रही। कोतवाल रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में ऋषिकेश पोलीस ने आम नागरिक व व्यापारियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी। इसी प्रकार विधानसभा चुनाव 2022 में भी पुलिस की भूमिका सराहनीय रही। इसी के दृष्टिगत लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा रवि कुमार सैनी सहित एसएसआई डीपी काला, उत्तम रमोला, अरुण त्यागी, नवनीत सिंह नेगी, कमल जोशी, गौरव पाठक को प्रशस्ति पत्र व शॉल उडाकर सम्मानित किया गया।
कहा कि नगर कोतवाल रवि कुमार सैनी का व्यवहार व्यापारी व आमजन के साथ भी अत्यंत सोहार्दपूर्ण है। क्लब द्वारा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामाएं भी दी।

इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्रा अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, अंकित कालड़ा, नवीन गांधी, आशु डंग, प्रदीप गुप्ता, कृष्णा कालरा, अंकित कालरा, शिवम अग्रवाल, रोहन खुराना, योगेश कालरा, किशोर मेहरा, विनीत चावला आदि उपस्थित थे।

घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कोतवाली ऋषिकेश में नवनीत गुप्ता पुत्र स्वर्गीय विनोद कुमार गुप्ता निवासी अपर गंगा नगर ऋषिकेश देहरादून ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उनके घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी हो गयी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

इसके बाद चोरी की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। आज घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने राहुल कश्यप पुत्र सोमपाल कश्यप निवासी ग्राम बडकली पोस्ट कूटेसरा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी किराएदार सोनू यादव कुवे वाली गली बनखंडी ऋषिकेश देहरादून को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।

फर्जी इनकम टैक्स की रेड, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर ऋषिकेश में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ठगी करने के आरोप में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से फजी सर्च वारंट, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का फर्जी आईकार्ड भी बरामद किया गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक संदीप पुत्र राम सिंह निवासी बाल्मीकि नगर में परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार की सुबह 4.30 बजे कुछ लोग घर पर आए। जिन्होंने खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का आफिसर बताया। साथ ही घर में नकदी और ज्वेलरी होने की बात कहीं। दरवाजा खोलने पर पांच लोग घर में घुस गए। जिनमें एक महिला भी शामिल थी। उन्होंने उनके घर को खंगालना शुरू कर दिया। घर से नकदी और ज्वेलरी समेटने लगे। संदीप ने खुद भी उनके साथ चलने की बात कही, तो उन्होंने मना कर दिया। उनसे आईडीपीएल स्थित इनकम टैक्स के आफिस में आने को कहा। इस पर संदीप को कुछ शक होने पर उन्हें रोक लिया। उन लोगों ने ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी और नकदी और ज्वेलरी ले जाने लगे, इस दौरान आसपास पड़ोस के लोगों तक हल्ला पहुंच गया। उन्होंने एकत्रित होकर तीन लोगों को धर लिया। सूचना पुलिस को दी। वहीं इस तरह की घटना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन तीन लोगों को पुलिस ने अपनी हिरासत के लिया। इससे पहले एक महिला और व्यक्ति ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए। उनकी उसकी पत्नी को मोबाइल भी अपने साथ ले गए।
पुलिस तीनों को कोतवाली में लेकर आई। जहां पूछताछ करने पर इनकम टैक्स की रेड का मामला फर्जी निकला। कोतवाल रवि सैनी ने बताया आरोपियों की पहचान नवदीप सिंह पुत्र स्व. करतार सिंह निवासी 824 गांधी कॉलोनी, फरीदाबाद, हरियाणा, महेंद्र पुत्र देवानंद निवासी मकान नंबर 161 कृष्णा एनक्लेव, डिचाऊ कलां, नजफगढ़, दिल्ली, सुमित कुमार पुत्र विशरभर दत्त केशव निवासी गली नंबर 27 नजदीक हुंडई शोरूम, अमित ग्राम गुमानीवाला श्यामपुर के रूप में हुई है।

आधा दर्जन लोग शांति भंग में गिरफ्तार

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात पुलिस टीम नियमित रूप से गश्त पर थी। इसी बीच नारंग रेस्टोरेंट के पास सड़क पर कुछ लोग आपस में झगड़ रहे थे। यहीं नहीं गाली गलौज और मारपीट कर रहे थे। जिसमें कुछ लोगों को चोट भी आई। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन तब भी वे नहीं माने। जिस पर पुलिस ने 6 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने उनकी पहचान शुभम पुत्र राजेश, सौरभ पंचाल पुत्र स्व. प्रेम कुमार दोनों निवासी रेलवे स्टेशन के सामने नई बस्ती, रायवाला, विजय सिंह पुत्र बाबू राम, अमर सिंह, जीवन सिंह तीनों पुत्र स्व. बाबूराम निवासी श्यामपुर ग्लास फैक्ट्री के सामने ऋषिकेश, आशु पुत्र सत्यप्रकाश निवासी गुमानीवाला के रूप में कराई है।

मामूली विवाद में भाई ने भाई को मारा चाकू, मौत

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक चंद्रेश्वर नगर में रहने वाले शिवा का अपने ही कमरे में रहने वाले रिश्तेदार में भाई छोटू के साथ खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बात इतनी बढ़ गई कि छोटू ने शिवा की छाती पर चाकू से हमला कर दिया।
लहूलुहान हालत में शिवा को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए शिवा को एम्स के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान एम्स में शिवा ने दम तोड़ दिया।

पीएम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस हुई सतर्क, शुरु किया सत्यापन अभियान

कोतवाली पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर की गई कार्यवाही में 350 लोगों का सत्यापन करते हुए किरायेदारों का सत्यापन ना कराने पर 15 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही कर डेढ़ लाख का जुर्माना किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड शुरू की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी अपने अधीनस्थों को उक्त विषय में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस पर महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आज प्रातः 6 बजे से एम्स पुलिस चौकी क्षेत्र में एम्स हॉस्पिटल से लगते हुए इलाके शिवाजी नगर, बैराज कॉलोनी, स्टर्डिया व आवास विकास में किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु अभियान चला गया।
उक्त अभियान में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर नेतृत्व करते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, चौकी प्रभारी एम्स, चौकी प्रभारी आईडीपीएल, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट, चौकी प्रभारी बस अड्डा, चौकी प्रभारी श्यामपुर, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, महिला कॉन्स्टेबल की टीम बनाकर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान से पूर्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा टीम के सभी अधिकारी/कर्मचारी गणों को को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सत्यापन अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन करते हुए सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। सत्यापन के दौरान 350 लोगों का सत्यापन किया गया। इसके साथ ही 15 चालान कर डेढ़ लाख का जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त ऐम्स हॉस्पिटल रोड पर ठेली एवं फड़ लगाने वाले व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए यातायात के दृष्टिगत रोड किनारे से अतिक्रमण हटाया गया।

एसओजी की टीम ने नगर निगम के पार्षद पति सहित दो बुकी को किया गिरफ्तार

नगर निगम पार्षद पति पर आईपीएल में सट्टा लगाने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में पार्षद पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
आईपीएल के मैच में सट्टा लगाने के आरोप में एसओजी की टीम ने नगर निगम के पार्षद पति सहित दो बुकी को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लैपटॉप, टीवी सैटअप बॉक्स, रिपोट, चार्जर, सट्ट रजिस्टर, पांच मोबाइल समेत 3400 की रूपये की नकदी बरामद की है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के अनुसार एसओजी को मुखबिर ने सूचना दी कि रेलवे रोड स्थित एक होटल के कमरे में दो बुकी आईपीएल मैच का सट्टा लगा रहे हैं। एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों बुकी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। कमरे से एक लैपटॉप एक एलईडी एक सेटअप बॉक्स एक सट्टे का रजिस्टर 5 मोबाइल एक नेट के डिवाइस और 3400 रुपए नगद बरामद किए हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि बताया कि आरोपियों की पहचान विजेंद्र कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी मानवेंद्र नगर, बाल्मीकि बस्ती, मनीष सेमवाल पुत्र हंसराज सेमवाल निवासी आदर्श ग्राम, ऋषिकेश के रूप में हुई है। इनमें एक नगर निगम ऋषिकेश की पार्षद का पति है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे दोनों को जेल भेज दिया गया है। एसओजी देहात प्रभारी ओमकांत भूषण,उपनिरीक्षक रामनरेश शर्मा, जगदंबा प्रसाद, कांस्टेबल नवनीत नेगी, कमल जोाशी सोनी कुमार, अनित कुमार आदि शामिल रहे।

कपड़े की दुकान चलाता है पार्षद पति
बताया विजेंद्र कुमार की रेलवे रोड पर कपड़े की दुकान है। कर्जा चुकाने और जल्दी पैसा कमाने के लालच में ऑनलाइन सट्टे का काम शुरू किया है। जिसके लिए मैंने यू-ट्यूब से इसकी प्रक्रिया सीखकर, इसका ऑनलाइन सॉफ्टवेयर खरीदा। इसमें पैसा लगाकर सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों द्वारा मेरे पास एडवांस पैसा जमा किया जाता है। उसके बाद ही मैच के दौरान वह मुझे फोन के माध्यम से अपनी बोली लगाते हैं। एक हफ्ते पहले ही यह काम शुरू किया था।