जलसंस्थान के लोहे के पाइप चुराने में चार आरोपी गिरफ्तार

ऋषिकेश पुलिस ने जल संस्थान के लोहे के पाइप चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे घटना में प्रयुक्त ट्रक, चार पाइप और नगदी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक केसीपीएल कंपनी के कांट्रेक्टर प्रदीप कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी आकाशदीप कॉलोनी रुड़की, हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया कि 25 अक्तूबर को मालवीयनगर हरिद्वार-ऋषिकेश रोड में सड़क किनारे से जल संस्थान के लोहे के पाइप चोरी हो गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को रायवाला स्थित मोतीचूर फ्लाईओवर के पास से एक ट्रक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चार पाइप और 99 हजार 500 रुपये की नगदी भी बरामद की गई। कोतवाल रवि सैनी ने बताया आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम अल्लाहपुर जिला बदायूं, यूपी हाल निवास कृष्णानगर, जगतपुरी, ईस्ट दिल्ली, अजीत कुमार उर्फ पंजाबी पुत्र वीर कांत राय निवासी प्रतापनगर, पटियाला, पंजाब हाल निवासी घाट नंबर एक, झुग्गी झोपड़ी, निगम बोध घाट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट नई दिल्ली, मोहित शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी ग्राम भटनी, बसई, मोहम्मदपुरी, विसौली जिला बदायूं, यूपी, धर्मेंद्र पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम कचना कला थाना गोरखी जिला भिंड, मध्यप्रदेश हाल निवासी दिल्ली के रूप के रूप में हुई है। कोतवाल ने बताया कि मामले में विकास उर्फ नाटू फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी है।

पुलिस के औचक निरीक्षण से खुली सुरक्षा मानकों की पोल, कार्रवाई

गुरुवार को पुलिस के द्वारा स्कूल बसों एवं पेट्रोल पंप की सुरक्षा मानकों को चेक करते हुए चलाया गया चेकिंग अभियान। अनियमितताएं पाए जाने पर 5 बस चालकों के विरुद्ध की गई कार्रवाई।
जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को स्कूली छात्रों/आम जनमानस की सुरक्षा की दृष्टिगत स्कूल बसों एवं पेट्रोल पंप के सुरक्षा मानकों, प्रपत्रों, सत्यापन आदि को चेक करते हुए अभियान चलाने के लिए कहा गया है। आदेश के अनुपालन में अन्य आलाधिकारी व निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए गुरुवार को स्कूली छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूली बसों के सुरक्षा मानकों को चौक करते हुए एक चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत स्कूली बसों के सुरक्षा मानकों सीसीटीवी कैमरे, स्कूल बस चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन संबंधित अन्य प्रपत्र को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा स्कूल बस में जाली ना लगा होने, महिला क्लीनर ना होने, वाहन चालक केबिन न होने, सीसीटीवी कैमरा सही रूप से कार्य न करने संबंधी अनियमितताएं पाए जाने पर 5 बस चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए ₹2500 संयोजन शुल्क वसूला गया।
पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत समस्त पेट्रोल पंप चेक किए गए। इस दौरान पेट्रोल पंप पर सुरक्षा मानकों, सीसीटीवी कैमरे एवं पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मियों के सत्यापन का जायजा लिया गया। किसी भी पेट्रोल पंप पर कोई अनियमितता नहीं पाई गई।

ऋषिकेश पुलिस ने 10 हजार रूपये की इनामी आरोपी को किया अरेस्ट

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने दस हजार रूपये के इनामी बदमाश को यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक वर्ष पूर्व चैन स्नैचिंग के असफल प्रयास में फरार चल रहा था।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पिछले वर्ष पांच अगस्त 2021 को कोतवाली ऋषिकेश में महिला शिकायतकर्ता सोनी भट्ट पत्नी गणेश भट्ट निवासी मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश ने तहरीर दी थी। बताया था कि 5 अगस्त की शाम पौने पांच बजे मनसा देवी गुमानीवाला क्षेत्र में एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति पीछे से आए।

बताय कि उनमें से एक व्यक्ति द्वारा उतर कर किसी का पता पूछा गया तथा इसी बीच दूसरा व्यक्ति मेरे गले से सोने की चेन खींचने लगा। उसके द्वारा बार-बार चेन खींचने की कोशिश की गई। जब मेरे द्वारा शोर मचाया गया तो, भीड़ एकत्रित होती देख उनमें से एक ने हवा में फायरिंग की और वो सभी भाग गए। मौके पर इनके द्वारा मोटरसाइकिल तथा एक बैग छोड़कर भाग गए हैं।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही चार लोगों को 10 अगस्त 2022 को मनसा देवी गुमानीवाला से 02 देसी तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं 02 चाकू के साथ गिरफ्तार किया था।

कोतवाल रवि सैनी ने इनामी बदमाश की पहचान संदीप पाल पुत्र मनीराम निवासी ग्राम बड़ोद थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। बताया कि आरोपी मुजफ्फरनगर में छह मामले में आरोपी है, जिस पर मुकदमें चल रहे है।

पुलिस गिरफ्त में नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाला गिरोह

कोतवाली पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक गली नंबर 2, गुमानीवाला निवासी चंद्र मोहन पांडे पुत्र स्व. दिवाकर दत्त पांडेय ने पुलिस को एक तहरीर दी। इसमें उन्होंने बताया श्यामपुर बाईपास गुमानीवाला में उनकी परचून की दुकान है। बीती 28 अगस्त की शाम को एक व्यक्ति उनकी दुकान से सामान लेने आया था। उसने सामान खरीदने के बाद बदले में दो हजार रुपये का नोट उन्हें थमाया। दो हजार का नोट नकली निकला। पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर की मदद से संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को जंगलात चौकी गुमानीवाला के पास से एक आरोपी को धर दबोचा।
पूछताछ में उसने अपनी पहचान नीरज पुत्र सुखबीर सिंह निवासी मोहल्ला माता गढ़, थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में कराई। पुलिस हिरासत में उसने बताया कि वे तीन दोस्त हैं। उनमें से सुनील और रोशन जोशी देहरादून स्थित वसुंधरा विहार निरंजनपुर, पटेलनगर में रहते है। वहां पर एक कमरे में रोशन जोशी के पास नकली नोट छापने के स्नैकर, लैपटॉप और प्रिंटर मशीन है। वे नकली नोट छापने के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में नोट देकर सामान खरीदते हैं। पुलिस ने इसके बाद आरोपी रोशन जोशी पुत्र लक्ष्मण जोशी निवासी ग्राम सुना पोस्ट व थाना थराली जनपद चमोली हाल निवासी लेन नंबर 2 वसुंधरा विहार पटेल नगर देहरादून और सुनील पुत्र संजय निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को देहरादून से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो हजार रुपये के चार नकली नोट, लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर और अन्य सामान भी बरामद किया। कोतवाल रवि सैनी ने बताया की आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया है।

तीर्थनगरी में नशे की सप्लाई करने वाला साजिद बरेली से गिरफ्तार

ऋषिकेश पुलिस ने बरेली से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते में जमा 10 लाख रुपये भी फ्रीज कर दिए हैं।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीते साल 10 दिसंबर को पुलिस ने चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश निवासी रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी को 6.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। महिला के पास से स्मैक से बेचकर कमाए गए 2870 रुपये भी बरामद किए थे। पुलिस को पूछताछ में महिला ने बताया कि वह स्मैक यूपी के बरेली से साजिद हुसैन नाम के व्यक्ति से खरीदती है। स्मैक की रकम वह उसके बैंक एकांउट में जमा कर देती है। जांच के दौरान महिला की बात सच निकली। इसके बाद पुलिस ने साजिद हुसैन के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस ने पहले आरोपी के बैंक अकाउंट में जमा 10 लाख रुपये फ्रीज करवाए। रविवार को पुलिस ने मुखबिर की मदद से नशा तस्कर साजिद हुसैन पुत्र नबी हुसैन निवासी मोहम्मद गोरिफ बिठोलिया, थाना सीबीगंज बरेली को गिरफ्तार किया। सीओ डीसी ढौड़ियाल ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

रात्रि गश्त को लेकर कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने दिये निर्देश

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर पुलिस चौकी का बीती देर रात औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही रात्रि गस्त व कानून व्यवस्था की जानकारी लेकर दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि श्यामपुर फाटक पर सदैव जाम की स्थिति बनी रहती है, ट्रेन के संचालन न होने पर भी यहां अधिकांश जाम ही रहता है। डॉ अग्रवाल ने चौकी इंचार्ज आदित्य सैनी को पुलिस के दो सिपाहियों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए मौके पर तैनात रहने के निर्देश दिए। इसके बाद डॉ अग्रवाल ने क्षेत्र में रात्रि गश्त को लेकर जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि रात्रि काल में बेवजह घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए। जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों की तलाशी लेकर उनसे पूछताछ भी की जाए। उन्होंने कहा कि वाहन चोरी की शिकायतें ज्यादातर देखने को आ रही हैं, इसके लिए डॉक्टर अग्रवाल ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। कहा कि क्षेत्र में निवासरत प्रत्येक नागरिक का ब्यौरा रखा जाए साथ ही किरायेदारों का सत्यापन भी किया जाए।
कैबिनेट मंत्री ने चौकी इंचार्ज को निर्देशित करते हुए कहा कि नशे की जद में आ रहे युवाओं की काउंसलिंग करवा कर उन्हें इसके दुष्परिणाम बताएं जाएं। कहा कि स्कूलों के आसपास दुकानों का सत्यापन किया जाए। यह ध्यान रखें कि कोई भी नशे से संबंधित सामाग्री स्कूल के आसपास ना बिके।

वाल्मीकी नगर के हैप्पी ने चार वारदातों को अंजाम दे पुलिस की नाक में किया दम

ऋषिकेश पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों के आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला से चेन स्नेचिंग, युवती से छेड़छाड़ सहित दुपहिया वाहन चोरी के मामले आरोपी पर दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने की चेन और दो दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि आईडीपीएल स्थित गीतानगर निवासी शशि रावत की 7 जून सुबह एक युवक गले से चेन झपटकर फरार हो गया था। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई। इसी बीच 13 जून को इंदिरानगर में टीएचडीसी कॉलोनी के पास एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। 16 जून को कोयलघाटी कोयलग्रांट होटल के पास से शुभम नेगी निवासी धुआंदार, जिला टिहरी गढ़वाल की बाइक चोरी हो गई। इससे पहले 1 जून को मुकेश चौहान निवासी दून रोड, ऋषिकेश ने भी स्कूटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

एक के बाद एक हुई घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस जुटी थी। इस बीच पुलिस ने घटनास्थलों और आसपास के रास्तों पर लगे 85 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीओ ढौंडियाल ने बताया कि मुकेश चौहान के स्कूटर चोरी में एक नाबालिग को पकड़ा था। कड़ी पूछताछ में उसने हैप्पी पुत्र प्रवीण निवासी वाल्मीकि नगर, ऋषिकेश का नाम कई वारदातों में लिया था। पुलिस ने आरोपी हैप्पी को मुखबिर की सूचना पर रायवाला स्थित एक होटल के पास से गिरफ्तार किया। इसमें एसओजी की टीम का भी अहम योगदान रहा। मौके पर कोतवाल रवि सैनी, एसएसआई डीपी काला आदि मौजूद रहे।

फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर यात्रियों से धोखाधड़ी करने के मामले में ट्रेवल एजेंट और एजेंसी पर मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश पुलिस ने बताया कि सोमवार को संजय कुमावत पुत्र राधेश्याम कुमावत निवासी गुणावद थाना सदरपुर जिला धार, मध्य प्रदेश ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि हरिद्वार में एक एजेंट सुमित कश्यप उन्हें हरकी पैड़ी की पार्किंग में मिला। एजेंट ने बताया कि वह चारधाम यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग करता है। उन्होंने एजेंट की बातों पर विश्वास कर अपने ग्रुप के 120 लोगों का उससे ऑनलाइन पंजीकरण कराया।
पंजीकरण की एवज में उसने आठ हजार रुपये लेकर एक कागज उन्हें थमा दिया। इसके बाद वे ऋषिकेश में पहुंचे तो चेकिंग बैरियर पर उन्हें रोका गया। यहां पर रजिस्ट्रेशन फर्जी बताकर उन्हें वापस लौटा दिया। जबकि दूसरे मामले में रामअवतार शर्मा पुत्र किशन चंद शर्मा निवासी ग्राम पोस्ट गोमी थाना सिंघानिया, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश ने पुलिस को बताया कि 25 मई को मुरैना से गंगा टूर एंड ट्रेवल्स एबी रोड स्टैंड थाना सिविल लाइन मुरैना, एमपी के जरिए 65 लोगों का एक ग्रुप उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आया था।
ट्रेवल एजेंसी मालिक रामू सिकरवार उर्फ रामेंद्र सिंह पर प्रत्येक यात्री से 10 हजार रुपये किराया लेने का आरोप लगाया। साथ उन्हें रजिस्ट्रेशन का भी भरोसा दिलाया गया। 26 मई को ट्रेवल एजेंट राम निवास धाकड़ एवं शोभन ने बताया की मुरैना में ही चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। बीते रोज एजेंट ने रामेंद्र सिकरवार को व्हाट्सएप से उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भेजा। लेकिन ऋषिकेश में चेकिंग बैरियर पर रजिस्ट्रेशन फर्जी होने पर उन्हें वापस लौटा दिया गया। ट्रेवल एजेंसी पर 6 लाख 40 की रकम ठगने और फर्जी रजिस्ट्रेशन का आरोप लगाया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया की ट्रेवल एंजेसी और एजेंट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है

तेज बहाव में बह रहे युवक को बचाया

जल पुलिस ने शुक्रवार को त्रिवेणी घाट पर एक युवक को डूबने से बचाया। त्रिवेणी घाट स्थित नाव घाट पर स्नान करते समय एक युवक डूबने लगा। इस दौरान घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवानों की नजर युवक पर पड़ी। तत्काल रेस्क्यू कर युवक को साईं घाट से सुरक्षित बचा लिया गया। त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज जगत सिंह ने बताया कि युवक की पहचान घनश्याम पुत्र कलम सिंह निवासी नवाबवाला,छिद्दरवाला जिला देहरादून के रूप में हुई है। जिसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
बचाव टीम में तेजसिंह, नायक रवि बालिया, हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल, पंकज जखमोला, सुभाष तोमर, स्थानीय युवक पवन फूलवाला शामिल रहे।

मोडिफाइड बुलेट चलाने पर पुलिस ने की सीज की कार्रवाई

ऋषिकेश पुलिस ने अभियान चलाकर मोडिफाइड एवं रेट्रो साइलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 08 बुलेट मोटरसाइकिल सीज की है, जबकि 55 वाहनों का चालान कर 55 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि वाहन चालको द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल पर मॉडिफाइड एवं रेट्रो साइलेंसर लगाने के कारण ध्वनि प्रदूषण हो रहा है जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। जिस कारण पूरे प्रदेश भर में 15 दिवसीय अभियान चलाकर ’बुलेट मोटरसाइकिल में मोडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर पटाखे छोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

बताया कि नटराज चौक, मंडी तिराहा, घाट चौक, चंद्रभागा पुल, श्यामपुर पुलिस चौकी तिराहा, बैराज तिराहा, गोल चक्कर आईडीपीएल पर चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की।