चंद्रभागा नदी में मुनिकीरेती पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री के निर्देशों और पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी व अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड 09 के समीप चंद्रभागा नदी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

ईओ तनवीर मारवाह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के समस्त निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 17 से 30 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से प्रतिदिन भिन्न क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, मंगलवार को वार्ड 09 ढालवाला के समीप चंद्रभागा नदी में यह अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नाला गैंग की सहायता से रात के समय निकाय क्षेत्र में प्रतिदिन नालों की सफाई की जा रही है।

मौके पर सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह पंवार, सफाई नायक हेड महिपाल, वर्क एजेंट जितेंद्र सिंह सजवाण एवं बड़ी संख्या में पर्यावरण मित्र आदि मौजूद थे।

हाईवे पर कूड़ा लगा रहा स्वच्छ भारत अभियान को पलीता, कांग्रेस नेता ने उठाई आवाज

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने श्यामपुर ग्रामसभा में रेलवे फाटक के समीप हाईवे पर पड़े कूड़े को हटाने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि एक ओर केन्द्र व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार-प्रसार प्रसार में करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। वहीं ग्रामसभा श्यामपुर में रेलवे फाटक के समीप हरिद्वार मार्ग के किनारे कूड़े का ढेर फैला है। मानसून सत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां कूड़े से भयंकर दुर्गंध उठने लगी है, जिस कारण यहां बीमारी व संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।यहां आने वाले पर्यटकों पर इसका योगनगरी ऋषिकेश की छवि का गलत प्रभाव पड़ रहा है। जो कि बिल्कुल सही नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से जुड़े को शीघ्र हटाने की मांग की एवं यहां कूड़ा डालने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा। जिस पर एसडीएम मनीष कुमार ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या के निवारण के लिए निर्देशित किया।

स्वच्छता अभियान चला गंगा ने निकाली गंदगी

ओम विश्व शांति सद्भावना समिति की ओर से त्रिवेणी घाट मां गंगा के तट पर सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान गंगा नदी में पड़ी गंदगी को बाहर निकाला गया।

राष्ट्रीय संत डॉ. दुर्गेश आचार्य महाराज के सानिध्य में समिति के सदस्यों ने त्रिवेणी घाट परिसर में एकत्रित होकर मां गंगा के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने गंगा में पड़े फूल पॉलिथीन और पुराने कपड़ों को एकत्रित कर मौके पर ही उसका निस्तारण किया। इस मौके पर संत दुर्गेश आचार्य महाराज ने कहा कि मां गंगा हमारी आस्था का केंद्र ही नहीं अपितु जीवनदायिनी भी है। मां गंगा के जल पर पूरी दुनिया के जीवो का जीवन निर्भर है।

इसकी स्वच्छता के लिए हम सब को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। मां गंगा का अस्तित्व बचा रहेगा तो इस धरती पर सभी जीवो का जीवन सुरक्षित रहेगा। उन्होंने गंगा तट पर मौजूद सभी गंगा भक्तों से मां गंगा को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर एडवोकेट राकेश सिंह पार्षद, एडवोकेट स्वरूप सिंह खरोला, राम सिंह नेगी, पंडित कृष्णा मिश्रा, धीरजनी ध्यानी, सरला भट्ट, बीना बहुगुणा, सरला नेगी, बैसाखी रावत, सुशीला रावत, अनिल भट्ट, आशीष भट्ट, पुष्पा नेगी, चंद्रमा भट्ट, सुलोचना खरोला, मंजू भट्ट, सुनीता सकलानी, सुनीता खरोला, मोनिका भट्ट, शोभा कोठियाल, बिरोजनी भट्ट, रेनू रावत, गुड्डी नेगी, शौकती रावत, दीपिका कोठारी, बृज बहुगुणा, निर्मला बर्थवाल, जगदीश कुकरेती, विनोद शर्मा, चित्रा शर्मा, बिंदु पैनली आदि मौजूद थे।

हवा में चलने वाली मेरी बाइक प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का हिस्साः अद्वैत क्षेत्री

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को हर्रावाला के छठवीं कक्षा के छात्र अद्वैत क्षेत्री ने भेंट की। अद्वैत ने बताया कि उन्होंने हवा से चलने वाली बाइक बनाई है। इस बाइक को बनाने में उन्हें डेढ़ साल का समय लगा। इससे वायु, ध्वनि और मृदा से संबंधित कोई प्रदूषण नहीं होता है। यह बाइक वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्पित करना चाहते हैं।

अद्वैत ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में यह उनका छोटा सा योगदान है। अद्वैत ने कहा कि वे भविष्य में एस्ट्रोनॉटिक्स के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं। यह बाइक उन्होंने गुब्बारे से प्रभावित होकर बनाई है। उन्होंने कहा कि यह विचार मेरे मन में तब आया जब गुब्बारा कम प्रेशर से इधर से उधर उड़ सकता है, तो अधिक प्रेशर से एयर से चलने वाली बाइक बनाई जा सकती है। उन्होंने इस बाइक मॉडल को देखने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अद्वैत को इस मॉडल को बनाने पर बधाई देते हुए उनका आमंत्रण स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में अनेक प्रतिभाशाली बच्चे हैं। हमारा प्रयास है कि ऐसे बच्चों को आगे भी इसी तरह के इनोवेटिव कार्यों के लिए अलग फंड की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्तर पर इस बाइक मॉडल का प्रस्तुतीकरण कराया जायेगा। इस अवसर पर अद्वैत के पिता आदेश क्षेत्री एवं माता अमृता क्षेत्री भी उपस्थित रहीं।