आज बीएसएफ की तोपखाना यूनिट में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर ऋषिकेश स्थित गणेश विहार आवास पर पहुंचा। शहीद के दर्शन और अंतिम विदाई के समय पूरा समय मुख्य-मुख्य मार्गों पर पहुंचा। हर कोई शहीद राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा देख रोया। भारत माता की जय, शहीद तेरा यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान, राकेश डोभाल अमर रहें… जैसे जयकारे तीर्थनगरी में गूंज उठे। मार्ग पर लोगों ने पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर आक्रोश जताया और पाकिस्तान मूर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं, विभिन्न संगठनों ने शहीद को नमन करते हुए पुष्पवर्षा की।
वहीं, शहीद राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा देखकर ऐसा लग रहा था मानों, ताबूत में रखा शहीद का शव लोगों से अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों गीत गा रहा हो। इससे पूर्व शहीद के घर पर सुबह से ही स्वजनों और आसपास के लोगों पहुंचने लगे। पार्थिव शरीर घर पर पहुंचते ही स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। शहीद बेटे का पार्थिव शरीर देखकर मां विमला देवी व पत्नी संतोषी बेसुध हो गए।
शहीद के छोटे भाई मयंक ने दी मुखाग्नि
पूर्णानंद घाट पर बीएसएफ के जवानों ने शहीद राकेश डोभाल को सैन्य सम्मान व शस्त्र सलामी दी। बीएसएफ की ओर से यहां पहुंचे कमान अधिकारी सुनील सोलंकी व निरीक्षक सुनील भट्ट ने राष्ट्रीय ध्वज शहीद के बड़े भाई दिनेश डोभाल को सौंपा। पूर्णानंद घाट पर शहीद के छोटे भाई मयंक डोभाल ने शहीद राकेश डोभाल की चिता को मुखाग्नि दी। मौके पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शहीद राकेश डोभाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्पीकर ने की शहीद स्मारक व स्मृति द्वार बनाने की घोषणा
शहीद राकेश डोभाल की स्मृति में स्मृति द्वार बनाने और भूमि उपलब्ध होने पर स्मारक का निर्माण करने की विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने घोषणा की है। उन्होंने शहीद जवान को उनकी अंतिम यात्रा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी इस कायराना हरकत के लिए जवाब जरूर दिया जाना चाहिए।