संदिग्ध परिस्थितियों में काशीपुर में फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे एक मजदूर आकर लेट गया। ट्रेन की चपेट में आकर उसके शरीर के दो हिस्से हो गए। मौके पर आरपीएफ पहुंची और उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजकर 45 बजे की है, जब रानीखेत एक्सप्रेस रुद्रपुर से काठगोदाम के लिए जा रही थी। इसी बीच, ट्रेन को आता देख एक व्यक्ति पटरी पर लेट गया। ट्रेन से कटकर उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंचे एसआई गुलाब सिंह ने मृतक व्यक्ति की जेब से मिले मोबाइल फोन से डायल नंबरों पर फोन कर उसके परिजनों को सूचित किया। उसकी शिनाख्त देवलाल (45) पुत्र कुंदन लाल निवासी ग्राम मलसा गिरधरपुर के रूप में हुई है।
वह मजदूरी करता था। उसके दो बेटे हैं। इधर, परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं कि देवलाल में आत्मघाती कदम क्यों उठाया है। पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। गेटमैन ने एसआई को बताया कि देवलाल कुछ देर पहले रेलवे ट्रेक के पास घूम रहा था। इसके बाद उसे ट्रेन आने की बात कहकर हटने को कहा गया था लेकिन वहां से हटने के बाद वह पटरी के पास बैठ गया था।