नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला के टैक्स विभाग ने भवनकर वसूली में शुरू की तेजी

नगर पालिका परिषद मुनिकीेरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत यदि आपने अपना भवनकर (हाउस टैक्स) अब तक जमा नहीं किया है, तो इसे आगामी 31 मार्च से पहले ही जमा करवा लें, अन्यथा भवनकर पैनल्टी के संग वसूला जाएगा।

आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-22 समाप्ति की ओर है, इसके तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने भवनकर वसूली की कवायद तेजी से शुरू कर दी है। नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ तनवीर मारवाह के निर्देश पर मुनिकीरेती-ढालवाला निकाय का टैक्स विभाग तेजी से बकाएदारों के भवनकर की वसूली में जुट गया है। कर निरीक्षक अनुराधा गोयल के नेतृत्व में इन बकाएदारों से वसूली की जा रही है, कर निरीक्षक ने बताया कि पालिका की ओर से पूर्व के बकाएदारों को फोन और नोटिस के माध्यम से बकाया भवनकर को जमा करने हेतु सूचित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आगामी 31 मार्च से पहले ही पूर्व के बकाएदार अपना भवनकर अवश्य जमा कराएं, अन्यथा भवनकर 10 प्रतिशत की पैनल्टी के संग वसूला जाएगा। बताया कि जनता की सुविधा हेतु भवनकर जमा करने के लिए पालिका कार्यालय में क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध है।

पीएम मोदी के विजन को साकार क्रियान्वित करेंगे धामीः निशंक

देहरादून। पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि धामी निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड के विकास के लिए विजन को क्रियान्वित करने में सफल होंगे।

उन्होंने कहा कि कम समय के बाद भी धामी ने अथक प्रयास कर केंद्र सरकार के सहयोग से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा और जनता से संवाद स्थापित किया। उसका लाभ भी पार्टी को मिला और भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला। विकास कार्यों को लेकर केंद्र से सामंजस्य बनाने मे उनकी कार्यकुशलता के कारण सभी विधायकों ने सहमति से उन पर दोबारा भरोसा जताया। डॉ निशंक ने कहा कि राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प धामी ने नेतृत्व मे निश्चित रूप से पूरा होगा।

पेड़ बाबा ने की प्रेसवार्ता, आईडीपीएल में नवग्रह वाटिका सहित औषधीय पौधों को लेकर दी जानकारी

वह दिन दूर नहीं, जब बिगड़ते प्रदूषण के कारण हमारे देश का पर्यावरण पूरी तरह से बिगड़ जाएगा और आने वाली पीढी को अपना जीवन बचाने के लिए कंधों पर ऑक्सीजन का सिलेंडर रखना पड़ेगा। यह बात विश्व वानिकी दिवस पर पेड़ बाबा के नाम से मशहूर डा. एनएस मिश्रा ने कही।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के निकट आईडीपीएल क्षेत्र में कैंसर जैसे रोगों के निवारण के लिए 5000 कृष्णा फल के पेड़ के साथ सीता अशोक के पेड़ों की नर्सरी लगाए जाने का संकल्प लिया है। नीर फाउंडेशन ऋषिकेश के संस्थापक डॉक्टर एसएन मिश्रा (पेड़ बाबा) ने कि वानिकी दिवस के अवसर पर बताया कि पेड़ पंचायत एवं गोविंद दर्शन ट्रस्ट, नीर फाउंडेशन श्री गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति, रिहैबिलिटेशन ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आईडीपीएल में औषधीय वृक्षो का रोपण किया जाएगा। उनका मूल उद्देश्य लगातार देश में बढ़ते प्रदूषण के कारण बिगड़ते पर्यावरण को रोकने के लिए जहां वृक्षों का रोपण किया जाना है, वही आने वाले समय में बिगड़ते पर्यावरण के कारण युवाओं को सांस लेने में होने वाली दिक्कत से बचाना है।

बताया कि 21 मार्च को नवग्रह वाटिका एवं अन्य वाटिकाओ का शुभारंभ किया जा रहा है। इस पूरी वाटिका में 5000 से अधिक कैंसर वाटिका इत्यादि का आरंभ किया जाएगा। जिसमें 30 बच्चों को वृक्ष मित्र सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, दर्शन शाह, लेखपाल आदि मौजूद थे।

हरीश रावत ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले गलत बयान को छापने वाले समाचार पत्र पर कह दी यह बड़ी बात… आप भी जाने

अभी परसो मैंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर बोले गए झूठ के प्रकरण को हमारे तर्कपूर्ण खंडन के बाद समाप्त मान लिया जाए। हमने इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम देहरादून में एफआईआर दर्ज करने हेतु दिया है।

भाजपा संगठित तौर पर इस झूठ को आज भी फैलाने में लगी है। यह झूठ धामी की धूम फेसबुक पेज जो राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री जी का पेज है, जिसमें उनके साथ प्रधानमंत्री जी का चित्र भी लगा है। पेज में जिस समाचार पत्र के आधार पर इस झूठ को फैलाकर विद्वेष पैदा किया गया है, वो कहीं से भी प्रचारित-प्रकाशित नहीं है।
वह कहां से मुद्रित है, इसको खोजना तो असंभव है। इस समाचार पत्र का कोई नाम भी नहीं है। किसी एजेंसी को उद्धृत नहीं किया गया है। इस झूठे समाचार को गढ़ने व प्रचारित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के डर्टीट्रिक्स विभाग अर्थात सोशल मीडिया में यह सब षड्यंत्रकारी कूट रचा गया है।
यदि कोई व्यक्ति इस तरीके के समाचार पत्र की 10 प्रर्तियां जिसमें संपादक, मुद्रक, वितरक और समाचार पत्र संवाददाता का नाम सहित मुझे उपलब्ध करवा दे तो मैं ₹50,000 उस व्यक्ति को देने को तैयार हूं।

पुष्कर धामी जो राज्य के पुनः मुख्यमंत्री बन सकते हैं, को इस अनैतिक कृत्य/झूठ का खण्डन करने के लिए स्वयं आगे आना चाहिए।

द कश्मीर फाइल्स के जरिए बीजेपी कर रही राजनीतिः हरीश रावत

चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के भीतर हरीश रावत निशाने पर हैं। इस बीच द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर हरदा का बयान आया है। हरीश रावत का कहना है कि ऐतिहासिक तथ्यों को उजागर करने वाली फिल्मों से किसी को दिक्कत नही होनी चाहिए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भाजपाई इस फिल्म को देखकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में हरीश रावत ने कहा कि मैं द कश्मीर फाइल्स का विरोध नहीं करता हूं। ऐसी फिल्म जो सामाजिक और आर्थिक तथ्यों को उजागर कर रही हो, उससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। हालांकि हरीश रावत ने कहा कि इस फिल्म के बहाने बीजेपी राजनीति कर रही है। बीजेपी के बड़े बड़े नेता फिल्म देखने जा रहे हैं और घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। हरदा ने कहा कि इतने सालों से बीजेपी सरकार केंद्र में है, क्या बीजेपी कश्मीरी पंडितों की घर वापसी करवा पाई है? क्या कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो चुका है?

हरीश रावत का भी मानना है कि लालकुआं से चुनाव लड़कर उन्होंने गलती की है। वो जानते थे कि लालकुआं से उन्हें हार मिलेगी। लेकिन पार्टी का मान रखने के लिए पार्टी का ये आदेश मानना पड़ा। हरदा ने कहा कि मैं रामनगर से चुनाव लड़ना चाहता था। वहां मेरू तैयारी थी। मैं वहां आसानी से जीत सकता था। लेकिन जैसे ही मां नामांकन के लिए रामनगर जाने लगा, मुझे संदेश मिला कि अब रामनगर से नहीं बल्कि लालकुआं से लड़ना है। मैंने पार्टी के आदेश का मान रखने के लिए लालकुआं जाना स्वीकार कर लिया। लेकिन जैसे ही लालकुआं पहुंचा मुझे आभास हो गया कि यहां सबकुछ ठीक नहीं है। कार्यकर्ताओं में मेरे लिए उत्साह नहीं था। फिर भी मैंने पार्टी के आदेश का पालन करने के लिए पूरा जोर लगाया।

उमेश शर्मा काऊ ने बनाए रखा अपना दबदबा

देहरादून। रायपुर विधानसभा सीट पर भाजपा से उमेश शर्मा काऊ का दबदबा बरकरार है। रायपुर विधानसभा क्षेत्र देहरादून में आता है, यहाँ भारतीय जनता पार्टी से उमेश शर्मा काऊ ने 30052 वोटों से जीत हासिल किया है। उत्तराखंड में काऊ दूसरी बार सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले विधायक बने। वहीँ दूसरे नंबर पर कांग्रेस के हीरा सिंह विष्ट रहे। यहां उमेश के सामने कांग्रेस से हीरा सिंह बिष्ट, आप से नवीन पिरशाली, बसपा से सर्मिष्ठा प्रालियम और सपा से नरेन्द्र सिंह वर्मा भी मैदान में थे।

पत्रकारों से बात करते हुए विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि मुझे मिटाने वाले आज खुद ही मिट गए। जनता जानती है लंबे समय तक मेरा उत्पीड़न किया गया। अगर मेरी सीट पर भितरघात न होती तो जीत का मारजन 45 हजार से अधिक होता। विरोधी ताकतों ने पूरा प्रयास किया लेकिन उनके नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हुए। आने वाले पांच सालों में अधूरे कामों को पूरा करेंगे। युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास करेंगे। हर वर्ग का विकास करेंगे।

आपको बता दें कि यह सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्‍तित्‍व में आई थी। इस सीट पर उमेश शर्मा काऊ का दबदबा है। अब तक हुए दोनों चुनाव उन्‍होंने जीते हैं। 2012 में कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे, तब भाजपा के दिग्‍गज नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हराया था। 2017 में पाला बदलकर भाजपा से चुनावी मैदान में कूदे और दोबारा जीत दर्ज की। 2017 विधानसभा चुनाव में उमेश शर्मा काऊ को रिकॉर्ड 59764 वोट मिले थे। उन्‍होंने कांग्रेस के प्रत्‍याशी प्रभु लाल बहुगुणा को 36771 वोट से हराया था। बहुगुणा को 22993 वोट ही मिल सके थे। वहीं 2012 में उमेश शर्मा काऊ को 29900 वोट मिले थे। भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत को मात्र 474 वोट से पीछे रह गए थे, उन्‍हें 29426 मत प्राप्‍त हुए थे।

सीएम धामी बोले, राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड होकर रहेगा लागू


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। तो वहीं सीएम धामी अपनी सीट हार गए है। ऐसे में जहां पार्टी जीत की खुशी मना रही है तो वहीं सीएम धामी के बयान से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सीएम धामी ने बीजेपी की जीत पर कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी को जनता ने दो तिहाई बहुमत दिया है।

बताता है कि लोगों ने काम को तवज्जो दी है। उन्होंने कहा कि मैं सीएम रहूं या ना रहूं लेकिन राज्य में नई सरकार का गठन होते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा। सीएम धामी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी मिथक टूट रहे हैं और नए इतिहास बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में हमने जो यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में कहा है, उसके लिए हम उच्च स्तरीय कमेटी बनाएंगे। वह कमेटी इसके लिए एक ड्राफ्ट बनाएगी। उन्होंने कहा कि मैं भले सीएम रहूं या ना रहूं, लेकिन प्रदेश में सरकार गठन के साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करके तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा।

यूनिफॉर्म सिविल कोड सभी के लिए समान होगा।सीएम धामी ने कहा कि नई भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति बनाएगी। यह यूसीसी सभी लोगों के लिए विवाह, तलाक, भूमि-संपत्ति और विरासत के संबंध में समान कानून प्रदान करेगी, चाहे उनकी आस्था कुछ भी हो। बता दें कि चुनाव से पहले सीएम धामी ने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नई सरकार बनते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष ने अफवाह का किया खंडन, बोले किसी प्रत्याशी को दूसरे राज्य में नहीं भेजा जा रहा

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मतगणना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कांग्रेस पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश व एमबी पाटिल मौजूद रहे। इस बैठक में देहरादून जिले के समस्त कांग्रेस प्रत्याशी तथा जिला व महानगर अध्यक्ष शामिल हुए। प्रीतम सिंह ने साफ संकेत दिया कि इस बार प्रदेश में खेला होने जा रहा है। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस के जीतने वाले विधायकों को छत्तीसगढ़ और राजस्थान शिफ्ट करने की तैयारी को नकार दिया है।

दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा को कभी लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रहा और उन्होंने एक नहीं बल्कि कई बार लोकतंत्र की हत्या की. इसकी शुरुआत उन्होंने उत्तराखंड से शुरू की थी। उसके बाद भाजपा ने यह प्रयोग गोवा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक में किया. किसी भी राज्य में भाजपा को सरकार बनाने का अवसर जनता ने नहीं दिया. लेकिन धनबल के माध्यम से इन्होंने अपनी सरकारें बना ली. ऐसे में उत्तराखंड में इस बार यह अपना पुराना इतिहास नहीं दोहरा पाएंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया गंभीर आरोपः नैनीताल जिले की भीमताल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दान सिंह भंडारी ने आरोप लगाया है कि मतगणना के दौरान पोस्टल बैलट में गड़बड़ी हो सकती है. दान सिंह भंडारी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस बैलट पेपर को लेकर सवाल खड़ा करते हुए शासन प्रशासन से व्यवस्था ठीक करने की मांग कर रही है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कहीं न कहीं पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग बैलट पेपर की गड़बड़ी करने में लगे हुए हैं।

ऋषिकेश में डग्गामार वाहनों से टैक्सी चालक व मालिकों को हो रहा नुकसान

गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन 11 मार्च को एआरटीओ कार्यालय में तालाबंदी करेगी।

आज गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की निष्क्रियता के चलते डग्गामार वाहन नियम विरुद्ध ऋषिकेश में चल रहे हैं। यह वाहन डग्गामारी कर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।

इसके चलते एसोसिएशन के वाहनों को नुकसान हो रहा है। स्थानीय टैक्सी मालिकों को उचित काम नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही डग्गामारी पर रोक नहीं लगाई गई तो 11 मार्च को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। मौके पर सचिव बिजेंद्र कंडारी, उमेश चौहान, विरेंद्र कुमार मिश्रा, छोटे लाल दीक्षित, अनुपम भाटिया, अमर सिंह, शिवकुमार बजाज, दिगंबर बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस डेलीगेशन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर मतपत्रों में गड़बड़ी की जताई आशंका


चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस को ईवीएम के साथ साथ अब डाक मतों की गणना में भी गड़बड़ी का डर सता रहा है। इसी मुद्दे पर आज कांग्रेस के डेलिगेशन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की औऱ ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस का आरोप है कि डाक मतपत्रों में गड़बड़ी हुई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों की सुविधा हेतु मतपत्रों की छपाई कर ऐसे मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। साथ ही जो शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये थे उन्हें भी डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई है। परन्तु पौडी गढ़वाल सहित कई अन्य जनपदों से यह सूचना आई है कि दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों हेतु छपवाये गये मतपत्र उन मतदाताओं तक न पहुंचकर इन मत पत्रों का दुरूपयोग भाजपा के पक्ष में किया गया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी पौडी गढ़वाल से उनके द्वारा स्वयं कई बार वार्ता करने के उपरान्त भी कोई समाधान प्राप्त नहीं हो पाया।

गणेश गोदियाल ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के डाक मतपत्रों के सम्बन्ध में भी यही शिकायत प्राप्त हुई है कि कई ऐसे कर्मचारियों, जिन्होंने डाक मतपत्र हेतु आवेदन किया है उन्हें डाक मतपत्र आवंटित नहीं किये गये हैं।

कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने निर्वाचन आयोग से इन मतपत्रों का दुरूपयोग रोकने हेतु जिलाधिकारी पौडी गढ़वाल के साथ-साथ अन्य सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की।

एक अन्य ज्ञापन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की कि हरिद्वार जनपद में होने वाले आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर शासन स्तर से परिसीमन एवं आरक्षण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किये गये हैं, जबकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया अभी समाप्त नहीं हुई है तथा राज्य में विधानसभा चुनावों हेतु जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है।