पुलिस ने फरार कार चालक को किया अरेस्ट

ऋषिकेश पुलिस और एसओजी की टीम ने युवती को घायल करने वाले कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक देवेश डोभाल पुत्र रामप्रसाद डोभाल निवासी गली नंबर 9, सोमेश्वरनगर, ऋषिकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 जून की दोपहर को उनकी भतीजी ईशा डोभाल खांड गांव के पास ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी बीच बेकाबू कार ने पहले ऑटो को टक्कर मारी। हादसे में ऑटो अनियंत्रित होकर उनकी भतीजी के ऊपर आकर गिर गया। इसके बाद घायलवस्था में उनकी भतीजी को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया। एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया कि कार चालक की लापरवाही की वजह से युवती की मौत हुई।

पुलिस ने मामले में फरार कार चालक शिव प्रताप सिंह राघव पुत्र एनपी सिंह राघव निवासी अंतौबाई रोड, गणेशपुरा थाना कोतवाली सिटी मुरैना, मध्यप्रदेश को नेपाली फार्म तिराहे से गिरफ्तार किया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

वृद्ध महिला का शव बैराज जलाशय से हुआ बरामद

यमकेश्वर पौड़ी निवासी एक महिला का शव संदिग्ध हालात में पशुलोक बैराज में मिला। एसडीआरएफ की टीम ने शव को गंगा से बाहर निकला। पुलिस ने अनुसार महिला ऋषिकेश स्थित आवास विकास कॉलोनी में अपनी बेटी के घर पर रह रही थी।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि रविवार को उनकी टीम को पशुलोक बैराज में एक महिला का शव दिखाई देने की सूचना मिली। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को गंगा से बाहर निकाला। वहीं एम्स चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि शव की पहचान वृद्ध महिला सारा देवी (75) पत्नी कुलानंद निवासी किमसार,अमोला, यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। बताया की वे यहां पर आवास विकास कॉलोनी स्थित अपनी बेटी के घर पर रह रही थी। शनिवार शाम से वे लापता चल रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बड़कोट की गहरी खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, पुलिस-एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान

एसडीआरएफ टीम को थाना बड़कोट द्वारा अवगत कराया गया है कि नगान गांव में एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से उप निरीक्षक निरंजन बथवाल के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त यूटिलिटी वाहन स्यालम से बड़कोट की ओर जा रहा था। नगान गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे वह 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर पलट गया। जिसमे से 03 लोग घायल हो गए व एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई ।

एसडीआरएफ टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दौराने सर्चिंग ,खाई में एक वाहन दिखाई दिया जिसमे कुछ लोग फंसे हुए थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा कटिंग उपकरणों की सहायता से उक्त वाहन को काटकर सभी घायलों को बाहर निकालकर सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम अस्पताल भेजा गया तथा उसके पश्चात मृत व्यक्ति के शव, नाम जयवीर पुत्र श्री हीरालाल उम्र 55 वर्ष निवासी स्यालम को वाहन से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
घायलों की पहचान प्रहलाद पुत्र नरेन्द्र सिंह, विनोद पुत्र पार सिंह, सुनील के रूप में हुई है।

एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से रेस्क्यू टीम में उपनिरीक्षक निरंजन बर्थवाल, आरक्षी आशीष रावत, मनोज, सहदेव, विपिन आर्य, अनमोल रावत, व उपनल चालक आशीष शामिल रहे।

चीला पावर हाउस में आग लगने से मचा हड़कंप, एक झुलसा

लक्ष्मणझूला थाना निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि बुधवार को तीन बजे अचानक चीला पावर हाउस के सरकारी आवास में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले आयलर के पद पर कार्यरत कर्मचारी को सुरक्षित बाहर निकाला। आग में कर्मचारी झुलस गया। पुलिस ने आनन-फानन में ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया।

पुलिस ने कर्मचारी की पहचान अमित कुमार (47) पुत्र रामप्रकट निवासी चीला कॉलोनी के रूप में कराई है। कुछ मिनटों में आग पर काबू पाया गया। बताया कि आग लगने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। आग की वजह से कोई बड़ी हानी नहीं हुई। कर्मचारी भी खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस टीम में चीला चौकी प्रभारी श्रद्धानंद सेमवाल, हेडकांस्टेबल नीरज कुमार, मेजर तोमर आदि रहे।

लक्ष्मणझूला पुलिस ने गंगा तट पर शराब का सेवन करने पर सात लोगों का काटा चालान

लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर संतसेवा घाट तथा राधेश्याम घाट से सात पर्यटकों का चालान किया है।

पुलिस के मुताबिक, पुलिस टीम को गस्त व चेकिंग के दौरान संत सेवाघाट तथा राधेश्याम घाट पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे सात व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

पुलिस ने आरोपियों के नाम मनोज कुमार निवासी साहपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, सुभाष निवासी ग्राम जलालपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, उमेश कुमार निवासी बुलंदशहर जिला बुलंदशहर, मौला वर्मा निवासी ग्राम पिसावा थाना पिसावा जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, भारत सिंह निवासी सरोजिनी नगर दिल्ली, भुवन निवासी हुमायूंपुर दिल्ली और जॉनी निवासी हुमायूंपुर दिल्ली के रूप में कराई है।

महाराष्ट्र के अधिकारी का ई रिक्शा में छूटा बैग, पुलिस ने बरामद किया

कोतवाल रवि सैनी के मुताबिक ने बताया कि मंगलवार को 2019 बैच के भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षण अधिकारी आईएफएस शुभम सुशील मिश्रा मुंबई, महाराष्ट्र ने श्यामपुर चौकी में बताया कि वे अपना जन्मदिन मनाने के लिए केदारनाथ गए थे।

सोमवार को वापस आते हुए ई-रिक्शा में सवार हुए। इस दौरान ई- रिक्शा में उनके दो बैग छूट गए हैं। इसमें लैपटॉप आदि सामान था। पुलिस टीम ने जहां से वे ई रिक्शा में बैठे और उतरने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। चालक की पहचान कर उससे मिले और आईएफएस अधिकारी का बैग वापस लौटा दिया।

रामझूला घाट पर शराब पीने पर दिल्ली के चार युवक अरेस्ट

लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत राम झूला घाट पर हुड़दंग मचाने पर दिल्ली के चार युवकों को गिरफ्तार करते हुए चालान की कार्रवाई की है।

प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि गंगा घाटों को सुरक्षित रखने और उसकी मर्यादा को बनाए रखने के लिए मिशन मर्यादा अभियान चलाया जा रहा है।

बताया कि आज रामझूला पुलिस के समीप गंगा घाट पर पुलिस टीम ने गश्त की। इस दौरान चार युवक शबरा का सेवन करते और हुड़दंगी करते पाए गए। जिन्हें गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई की गई है।

प्रभारी निरीक्षक ने आरोपियों की पहचान तरुण पुत्र सतपाल सिंह निवासी मुकेशनगर शाहदरा दिल्ली, नितिन कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कुमार निवासी न्यूज़ चंद्रावल कमलानगर दिल्ली, मोहित कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी 28 अरूणानगर दिल्ली और कपिल सागर पुत्र भगवानदास निवासी जवाहर नगर कमलानगर दिल्ली के रूप में कराई है।

मुनिकीरेती में प्रतिबंधित घाटों पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

मुनिकीरेती पुलिस ने प्रतिबंधित गंगा घाट पर स्नान कर रहे हरियाणा के दो युवकों का चालान किया है। पुलिस अब डूबने की लगातार हो रही घटनाओं के बाद सबक लेकर चौकसी बढ़ाने में लग गई है।

प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया की जल पुलिस फ्लड कंपनी के साथ प्रतिबंधित स्नान घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की क्षेत्र में प्रतिबंधित घाटों पर ही डूबने की घटनाएं अधिक सामने आ रही हैं। लिहाजा साईंघाट, तपोवन स्थित नीमबीच, आस्थापथ, नावघाट आदि स्थानों पर फ्लेक्सी बोर्ड, चेतावनी बोर्ड, साइन बोर्ड लगाए जायेंगे। साथ ही लाउड हेलर के माध्यम से भी लोगों को प्रतिबंधित घाटों पर स्नान ना करने को जागरूक किया जायेगा। इस दौरान प्रतिबंधित घाट पर स्नान करने वाले हरियाणा के दो पर्यटकों का पुलिस ने चालान किया। इनकी पहचान नरेश और कृष्ण निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है।

लक्सर के एसडीएम की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, चालक की मौत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्सर-रूङकी मार्ग पर एसडीएम लक्सर के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार से घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में वाहन चालक की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

कन्नौजिया को आज दोपहर तीन बजे एम्स की ट्रामा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि वह सर्वाइकल स्पाइन इंज्युरी से ग्रसित है, साथ ही माथे में गुम चोटें लगी हैं। चिकित्सकों ने उनकी एमआरआई आदि जांचें लिखी हैं। चिकित्सकों के अनुसार उनके वाइटल्स ठीक हैं, मगर हाथ और पैर सुन हैं। चिकित्सकों ने इसकी वजह सर्वाइकल स्पाइन इंज्युरी को बताया है, एमआरआई रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

शिवाजी नगर में सिलेंडर फटने की घटना से दशहत, फिलहाल कोई जनहानि नहीं


शिवाजी नगर में लापरवाही से चार सिलेंडर में आग लगने की घटना का मामला सामने आया है। यह बात मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कही। गनीमत रही सिलेंडर में आग लगने की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई। न ही घटना से कोई घायल हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के एक घंटे के बाद दलकल कर्मी पहुंचे, तब तक आग को स्थानीय लोगों ने की काबू पाया।

दरअसल, गली नंबर 16 में रमेश नामक व्यक्ति का टैंट हाउस का काम है। यहां खाली प्लाट में टैंट हाउस का गोदाम बनाया हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि सिलेंडर खाली थे। मगर, कई दिनों से लीकेज थे। लापरवाही के चलते सिलेंडर में आग लगी।

वहीं, प्लाट से सटे एक घर की दीवार का प्लास्टर, शीशे चटक गए। जबकि कि टैंट वाले का लाखों रूपये का नुकसान बताया जा रहा है।