शिवाजी नगर में सिलेंडर फटने की घटना से दशहत, फिलहाल कोई जनहानि नहीं


शिवाजी नगर में लापरवाही से चार सिलेंडर में आग लगने की घटना का मामला सामने आया है। यह बात मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कही। गनीमत रही सिलेंडर में आग लगने की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई। न ही घटना से कोई घायल हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के एक घंटे के बाद दलकल कर्मी पहुंचे, तब तक आग को स्थानीय लोगों ने की काबू पाया।

दरअसल, गली नंबर 16 में रमेश नामक व्यक्ति का टैंट हाउस का काम है। यहां खाली प्लाट में टैंट हाउस का गोदाम बनाया हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि सिलेंडर खाली थे। मगर, कई दिनों से लीकेज थे। लापरवाही के चलते सिलेंडर में आग लगी।

वहीं, प्लाट से सटे एक घर की दीवार का प्लास्टर, शीशे चटक गए। जबकि कि टैंट वाले का लाखों रूपये का नुकसान बताया जा रहा है।