आज कोरोना के 4964 नए मामले, 8 मरीजों की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। आज शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 4964 नए मामले मिले। वहीं कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, 2189 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब राज्‍य में एक्‍टिव केस 26950 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज देहरादून में सबसे अधिक 1489 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 706, नैनीताल में 666, ऊधमसिंह नगर में 485 अल्मोड़ा में 261, पौड़ी 375, चमोली में 55, टिहरी में 120, बागेश्वर में 214, पिथौरागढ़ में 195, रुद्रप्रयाग में 144, उत्तरकाशी में 75 और चंपावत में 279 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों में 2189 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

उत्‍तराखंड में सक्रिय मामले 26 हजार के पार
उत्‍तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की 26 हजार से अधिक यानी 26950 पर पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 11064 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 3744, हरिद्वार में 3551 और ऊधमसिंह नगर में 2021 सक्रिय केस हैं।

ऋषिकेश में कोरोना के 68 नए केस मिले
ऋषिकेश, मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में शुक्रवार को भी कोरोना के नए केस सामने आए हैं। ऋषिकेश में 36, मुनिकीरेती में तीन और स्वर्गाश्रम में 68 लोग पॉजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया है। राजकीय चिकित्सालय के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया की शुक्रवार को 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पिथौरागढ़ में कोरोना से महिला पुलिसकर्मी की मौत
पिथौरागढ़ पुलिस लाइन में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। तीन दिन पूर्व संक्रमण की पुष्टि होने के बाद महिलाकर्मी होम आइसोलेशन में थी। शुक्रवार को एकाएक तबीयत बिगड़ने पर महिलाकर्मी को जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस लाइन में तैनात एक महिला पुलिस कर्मी में बीते मंगलवार को ट्रूनेट जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे पुलिस लाइन स्थित आवास में ही होम आइसोलेट किया गया था। शुक्रवार सुबह एकाएक महिला कर्मी की तबीयत बिगड़ गई।

हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने पर भाजपा ने ली चुटकी

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कॉंग्रेस में शामिल होने पर भाजपा ने हरीश रावत और कॉंग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आज पूरी तरह साबित हो गया है, हरीश रावत और कॉंग्रेस पर लगे भ्रष्टाचार और राज्य विरोधी आरोप बिलकुल सही हैं।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी की तरफ से जारी किए आधिकारिक बयान में कहा गया कि कल तक सार्वजनिक और मीडिया मंचों पर उनकी ही पोल खोलने वाले हरक को पार्टी में शामिल करने का तो यही अर्थ है कि उन्हे वह सभी आरोप स्वीकार है। उन्होने कहा कि कल तक हरीश रावत उनको लोकतन्त्र का हत्यारा बताते हुए पानी पी-पी कर अनेकों अलंकारों से सुशोभित कर रहे थे। आज उनको और कॉंग्रेस को वही उज्याडु बैल स्वीकार है। उन्हे जनता के सामने अपने इस हृदय परिवर्तन के कारणों को स्पष्ट करना चाहिए अन्यथा जनता से गलतबयानी के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। इस सारे प्रकरण के बाद भाजपा को भरोसा है कि जनता में भी उनकी पोल खुल गयी है और अब अब न केवल हरीश रावत और बल्कि किसी भी कॉंग्रेस नेता की बातों पर भरोसा नहीं करने वाली है। इसलिए उनका सकारात्मक वोट प्रदेश में भाजपा की पुनः सरकार बनाने के पक्ष में पड़ने वाला है।

अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर वोट मांगने को प्रेरित किया

विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का भारतीय जनता पार्टी से ऋषिकेश विधानसभा से टिकट घोषित होने पर आज उन्होंने ऋषिकेश स्थित आशीर्वाद वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर भविष्य की रणनीति पर बैठक कर चर्चा वार्ता की।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने 5 सालों में ऋषिकेश विधानसभा में अभूतपूर्व विकास किया है जिसके बल पर भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़े अंतर से यह चुनाव जीतकर विजयश्री प्राप्त करेंगे।
अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में विगत 5 वर्षों में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ₹65 करोड की लागत से सड़कों का निर्माण किया गया, जबकि यूपीसीएल विद्युत विभाग के 48 करोड़ के कार्य ऋषिकेश विधानसभा में हुए हैं। इसी प्रकार एमडीडीए के माध्यम से 7 करोड़, सिंचाई विभाग के माध्यम से 44 करोड, राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से 575 करोड, जल संस्थान के माध्यम से 129 करोड, नमामि गंगा के माध्यम से 161 करोड आदि ऐसे कार्य हुए हैं जिससे जनता लाभान्वित हो रही है।
अग्रवाल ने कहा कि रायवाला में उत्तराखंड खेल विभाग के माध्यम से मिनी स्टेडियम के लिए एक करोड रुपए की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर ऋषिकेश में स्थापित हो चुका है जिसके लिए ₹44 करोड की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। साथ में संजय झील के लिए भी लगभग एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि इन तमाम कार्यों के बल पर वह ऋषिकेश विधानसभा का चुनाव भारी अंतर से जीतेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि घर-घर जाकर राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देने की आवश्यकता है। संपूर्ण जनमानस भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार बैठे हैं।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति तैयार की ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी दिगंबर सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जनता के दुख सुख के साथी है और बेदाग छवि के बल पर उन्हें भारी अंतर से ऋषिकेश में विजय प्राप्त होगी।
इस अवसर पर मुंबई से आये जूनियर देवानंद किशोर भानूशाली ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में ऋषिकेश के सह प्रभारी पूनम चौधरी, मंडी परिषद के पूर्व सभापति देवेंद्र सिंह नेगी, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, इंद्र कुमार गोदवानी, पार्षद रीना शर्मा, सुंदरी कंडवाल, कमला नेगी, रविंद्र राणा, दिनेश पयाल, हरीश तिवारी, राजेश दिवाकर, शिव कुमार गौतम, सुमित कुमार, राजू नरसिम्हा, प्रदीप कोहली संदीप खुराना, जयंत किशोर शर्मा, अंकित पांडे, अरुण बडोनी, विकास तेवतिया, आदि सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं नगर निगम के विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे।

आप के दिल्ली नेताओं ने उत्तराखंड में डाला डेरा

दिल्ली जंगपुरा विधायक और आप पार्टी उत्तराखंड सह प्रभारी प्रवीन कुमार देशमुख ने ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी एवं संगठन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। शुक्रवार की दोपहर पार्टी कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में उत्तराखंड चुनाव के सह प्रभारी देशमुख ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए उनसे आगामी विधानसभा चुनावों में जुटने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि अब पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। लिहाजा चुनावों के लिए एकजुट होकर पार्टी के पक्ष में काम होना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में सफलता के लिए टिप्स दिए। प्रदेश सह प्रभारी देशमुख ने कहा कि उत्तराखंड को 21 साल से बेहाल बनाने के लिए भाजपा-कांग्रेस बराबर जिम्मेदार हैं। राज्य में रोजगार के साधन सीमित हैं। रोजगार की तलाश में लोगों ने पलायन किया है। स्वास्थ्य सेवाएं भी बदहाल हैं।इस दौरान पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी डा राजे सिंह नेगी ने उत्तराखंड के सह प्रभारी का अभिनंदन किया।अपने सम्बोधन में आप प्रत्याशी नेगी ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर पार्टी की नीतियां जनता तक पहुंचाने की अपील की। बैठक में संगठन मंत्री दिनेश असवाल, चंद्रमोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, मनमोहन नेगी, अजय रावत, अभिषेक थापा, संदीप शर्मा, प्रभात झा, अर्जुन सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हरीश रावत की हा के बाद आखिरकार हरक सिंह की हो ही गई वापसी

भाजपा से बर्खास्त हरक सिंह रावत ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। शुक्रवार को उन्होंने कांग्रेस के वार रूम में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी भी मौजूद रहे। हरक के साथ ही उनकी पुत्र वधू ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरक सिंह ने कहा कि 20 साल तक कांग्रेस के लिए संघर्ष किया है। एक बार फिर कांग्रेस को मजबूत करने में हम लोग जुटेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है। बिना शर्त शामिल हुआ। टिकट की बातों से भी इनकार किया। कहा कि यहां एक ही शर्त है, भाजपा को हराना।
कहा कि 2016 में जब मैंने बगावत की उसके बाद भी लगातार सोनिया गांधी की मैंने तारीफ की है। लगातार टीवी चौनलों पर भी कहा था कि सोनिया गांधी का कई एहसान है। उन्होंने लगातार मुझ पर भरोसा किया है। कहा कि कोई माफीनामा नहीं दिया गया है। राजनीति में माफीनामा की कोई जगह नहीं होती है। मैं यहां एक गिलहरी की तरह भूमिका अदा करूंगा। हरक ने इस दौरान भाजपा पर कई आरोप लगाए। कहा कि टिकट की बातें झूठ थीं।
हरक सिंह रावत को शामिल कराने से पहले ही कांग्रेस ने अपना शुरुआती ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर लिया था। विधानसभा चुनाव में हरक भाजपा के खिलाफ प्रचार का अहम किरदार होंगे। सूत्रों के अनुसार हरक को केवल एक टिकट दिया जाएगा, जिस पर उनकी बहू अनुकृति गुसाईं लैंसडौन सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हरक को कांग्रेस के लिए प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। दिल्ली में मौजूद सूत्रों ने कांग्रेस के इस फार्मूले की पुष्टि की है। उनका कहना है कि अभी प्रारंभिक स्तर पर इस फार्मूले पर कुछ सहमति बनी है। आगे इस विषय पर पूर्व सीएम हरीश रावत और शीर्ष नेता मंथन कर रहे हैं। हाईकमान जो भी तय करेगा, वहीं अंतिम होगा।

धाकड धामी की टीम युवा जोश और अनुभव से है लबरेज

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 के लिए भाजपा ने अपने 59 रणबांकुरो का ऐलान कर दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के महारथियों का ऐलान होती इस बात पर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि आखिर प्रत्याशी चयन में किस नेता की चली है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा के प्रत्याशियों के चयन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की युवा छाप दिख रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी युवा नेतृत्व के प्रतीक के रूप में खुद खटीमा से चुनाव मैंदान में हैं। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी के करीबी रहे सुरेश गढ़िया, दुर्गेश्वर लाल समेत 15 युवाओं को भाजपा ने मैदान में उतारा है।
भाजपा शुरू से धामी को युवा नेतृत्व के रूप में पेश करती आ रही है। धामी को धाकड़ बल्लेबाज की उपमा दे चुके भाजपा हाईकमान ने उम्मीदवार तय करने में धामी को युवा चेहरे चुनने की पूरी छूट दी। सूत्रों के अनुसार पार्टी द्वारा कराए गए सर्वें में कई टिकट काटने की सिफारिश की गई थी। भाजपा ने बुजुर्गाे के टिकट काटने में भले ही देर नहीं लगाई, लेकिन युवाओं पर कैंची चलाने में हिचकी है।
कपकोट में गढिया पहली बार चुनाव मैदान में उतर रहे है। जबकि भाजपा ने युवा दुर्गेश लाल पर विश्वास जताते हुए उसे पार्टी से टिकट दिया है। 2017 में वे निर्दलीय चुनाव लड़े थे। इसके बाद कुछ समय पहले ही कांग्रेस ने अपनी पार्टी में ज्वाइन कराया था। कांग्रेस से टिकट न मिलता देख वे गुरुवार को ही भाजपा में शामिल हुए और टिकट ले गए। द्वाराहाट से उम्मीदवार बनाए गए अनिल शाही ने भी चौंकाया है। शाही को भी भाजपा ने युवा चेहरे के रूप में आगे बढ़ाया है। भाजपा के युवा उम्मीदवारों में अगला नाम देवप्रयाग से विनोद कंडारी और सितारगंज सौरभ बहुगुणा का नाम है। वर्ष 2017 की जंग में कामयाब रहे कंडारी और बहुगुणा पर भाजपा ने दोबारा विश्वास जताया है। इस कड़ी आगे वर्तमान विधायक भेल रानीपुर से आदेश चौहान, रुड़की से प्रदीप बत्रा, श्रीनगर से धन सिंह रावत, लैंसडौन से दिलीप रावत, भीमताल राम सिंह कैड़ा भी धामी की यूथ टीम का हिस्सा है।

आप कार्यालय में भाजपा-कांग्रेस की विदाई घड़ी की सुईयां घूमनी हुई शुरु

उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं जिसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है और प्रदेश की जनता नए विकल्प के लिए पूरी तरीके से तैयार है। आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश कार्यालय के बाहर में कांग्रेस बीजेपी की विदाई के लिए अब काउंटडाउन की घड़ी लगा दी है ।प्रदेश कार्यालय के बाहर बड़ी क्लॉक आप ने लगाई है जिसमें समय के साथ विदाई दिखाया जा रहा है।
आप मीडिया सह प्रभारी उमा सिसोदिया ने बताया कि यह काउंटडाउन घड़ी उन दोनों ही पार्टियों के लिए एक सबक है जिन्होंने 21 साल रहते हुए इस राज्य को सिर्फ बर्बाद करने का काम किया है। इस घड़ी में जहां चुनाव की तारीख दिखाई दे रही है वही यह घड़ी काउंट डाउन का समय भी बता रही है।
उमा ने बताया कि जो भी लोग प्रदेश कार्यालय से बाहर गुजर रहे हैं उनकी नजर इस घड़ी पर जरूर पड़ रही है और वह जरूर इस घड़ी को देखने के बाद यह विचार कर रहे होंगे कि अब इस प्रदेश को बदलाव की जरूरत है क्योंकि 21 सालों में कांग्रेस और बीजेपी ने राज्य को सिर्फ छलावा किया है और जैसे-जैसे एक घड़ी में समय कम होता जा रहा है वैसे वैसे कांग्रेस और बीजेपी की धड़कनें बढ़ रही हैं लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में बेहद ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है क्योंकि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करते हुए नीतियों की बात करती है और अब की बार जनता काम और नीति पर ही अपना वोट देगी उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है दोनों ही दलों का प्रदेश से सफाया होने का और आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनेगी।

नामांकन तैयारियों को ऋषिकेश तहसील ने दिया अंतिम रुप

विधान सभा चुनाव 2022 के तहत 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसी क्रम में ऋषिकेश तहसील के उप जिलाधिकारी के न्यायालय को रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में तब्दील कर दिया गया है। जहां सभी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे ने देते हुए बताया कि ऋषिकेश तहसील में चुनाव 2022 के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के लिए ऑनलाइन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। परंतु उन्हें एक प्रति हार्ड कॉपी के रूप में जमा करनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी को अपने नामांकन पत्र की तीन कॉपी जमा करनी होगी जिस में आए हुए के ब्योरे के साथ अपराधिक रिकॉर्ड भी जमा करना होगा।

प्रत्याशी सहित 3 लोग ही नामांकन पत्र कक्ष में करेंगे प्रवेश
रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे ने यह भी बताया कि नामांकन पत्र जमा करने के दौरान प्रत्याशी और उसके 2 समर्थक ही कक्ष में उपस्थित रहेंगे। नामांकन कक्ष से 100 गज की दूरी पर लोगों को रोकने के लिए बनाई गई है वैरी कैटिंग

ऋषिकेश तहसील में बनाए गए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के दौरान निगरानी के लिए कॉस्को सीसीटीवी कैमरे के साथ डिजिटल लैपिंग किए जाने के लिए पूरी तरह तैयार कर दिया गया है। कोविड-19 का पालन कराए जाने के लिए सभी की थर्मल स्क्रीनिंग ,करवाये जाने के साथ दस्ताने भी दिए जाएंगे।

प्रेचन्द अग्रवाल चौथीबार भाजपा के टिकट पर लड़ेंगे ऋषिकेश से चुनाव

विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार टिकट फाइनल होने पर आज ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अनेकों जगह जमकर आतिशबाजी हुई एवं मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश स्थित विधानसभा अध्यक्ष के निजी आवास पर पहुंचकर उन्हें माल्यार्पण कर चौथी बार जीत को लेकर अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए स्थानीय कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केंद्रीय नेतृत्व ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए उन्हें सहज व सरल कहकर संबोधित किया वह मेरी अनमोल निधि है। अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा है कि अब मतदान तिथि तक कमर कसने की जरूरत है ताकि हम जीत निश्चित कर सकें। अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा इन 5 वर्षों में विकास के अभूतपूर्व कार्य समान रूप से किए गए हैं उन्होंने जातिवाद एवं क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र को आदर्श रूप से स्थापित करने के लिए भरपूर मेहनत की थी जिसका परिणाम है कि केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार उन पर फिर से भरोसा जताया है। अग्रवाल ने कहा कि इन चुनावों में वह क्षेत्र में किए गए काम के आधार पर ही वोट मांगेंगे। वहीं ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में अग्रवाल का टिकट फाइनल होने पर अनेक स्थानों पर खुशी का इजहार करते हुए मिठाई बांटी गई एवं पटाखे फोड़े गए। जबकि शहर के भी अनेक स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, वीरभद्र के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, जयंत किशोर शर्मा, सुमित पवार, सुमित सेठी, मनोज ध्यानी, गोपाल सती, हरिशंकर प्रजापति, सुंदरी कंडवाल, शिव कुमार पाल, नरेश शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष के कोयल घाटी स्थित आवास पर अलग-अलग शुभकामनाएं दी।

ये 5 महिलाएं भाजपा की पहली सूची में टिकट पाने में रही कामयाब

भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची में 59 सीटों के उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। जिनमें पांच महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। हालांकि इस बार पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी रितु खंडूड़ी का टिकट कटा है। वहीं दो सीटों पर सीटिंग विधायक हैं और दो नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुईं कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महिला अध्यक्ष सरिता आर्य को भी टिकट दिया है। वहीं, खानपुर विधानसभा सीट पर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जगह उनकी पत्नी कुंवर देवयानी को मैदान में उतारा गया है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी की बेटी और सिटिंग विधायक रितु खंडूड़ी को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। पार्टी ने उनकी जगह यमकेश्वर विधानसभा सीट से रेणु बिष्ट को टिकट दिया है। थराली विधानसभा सीट से विधायक मुन्नी देवी का इस बार भी टिकट काटा गया है।

हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर को टिकट
भाजपा ने देहरादून की कैंट विधानसभा सीट से आठ बार विधायक रहे स्व. हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर को टिकट दिया है। इससे पहले हरबंस कपूर के बेटे के भी चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा थी।

चैंपियन की पत्नी को मैदान में उतारा
खानपुर सीट से भाजपा ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को टिकट न देकर उनकी पत्नी कुंवरानी देवयानी को मैदान में उतारा है। वर्तमान में चौंपियन इसी सीट पर विधायक हैं। उन्होंने दावा किया था कि इस बार उनकी पत्नी इस सीट से चुनाव लड़ेंगी।

ये हैं महिला प्रत्याशी
देहरादून कैंट – सविता कपूर
सोमेश्वर – रेखा आर्य
नैनीताल – सरिता आर्य
खानपुर – कुंवरानी देवयानी
यमकेश्वर – रेणू बिष्ट