सीएम आवास पर महावीर स्वामी और बाबा साहेब की जयंती मनाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में भगवान महावीर स्वामी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह की शिक्षा देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी द्वारा दी गयी शिक्षा समस्त मानव समाज के कल्याण हेतु सदैव पथ प्रदर्शक का कार्य करती रहेगी। भगवान महावीर अहिंसा और त्याग की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने अहिंसा को परम धर्म माना और समाज को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डॉ. भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर एक महान विचारक थे, उन्होंने समाज में सबको समान अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने सामाजिक भेदभाव को दूर करने और समानता का सिद्धांत लागू करने के लिए भारतीय संविधान का मार्ग चुना। डॉ. अंबेडकर ने समाज से अश्पृश्यता एवं कुप्रथाओं को मिटाने, समरसता स्थापित करने और पिछड़े तबके को मुख्यधारा में लाने में अहम भूमिका निभाई।

बाबा साहब समाज के हर वर्ग के आदर्श

अंबेडकरवादी महिला संगठन के नेतृत्व में रविदास भवन, अंबेडकर नगर ऋषिकेश में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि ‘परिनिर्वाण दिवस’ पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अंबा दत्त आर्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सह संयोजक युवा मोर्चा प्रकांत कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहब की कीर्ति एवं समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा की।
मुख्य वक्ता प्रकांत कुमार ने कहा कि बाबा साहब एक सीमित समाज के ही आराध्य एवं पूजनीय नहीं है अपितु समस्त समाज के आदर्श है।ं बाबा साहब ने वंचितों पिछड़ों एवं महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और उस लड़ाई में इस विशेष वर्ग को एक स्थान समाज में दिलाने का काम किया। इस अवसर पर दुर्गेश कुमार, निशा देवी, रेखा, नितिन, कमला, सुनीता, गंगा शरण, उमेश, विमला आदि उपस्थित रहे।